कैराना कस्बे की खिदमत ए आवाम समिति कस्बे सहित क्षेत्र में समाज सेवा के कार्य विशेष रूप से कर रही है और सभी पद अधिकारी सहित सदस्य बधाई के पात्र है, जो जरूरतमंदों की सेवा कर रहे है। कहा जाता है कि मानवता कार्य करना ही मानव का कर्तव्य है। खलील फरीदी की संस्था के सैनिकों ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए 14 वर्षीय एक बालक की जान रक्तदान देकर बचाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे की सामाजिक संस्था खिदमत ए अवाम व्हाट्सएप समूह पर समूह के एक सदस्य द्वारा सूचना दी गई कि एक बच्चे की बुखार मे प्लेटलेट बहुत कम हो गई है जिसमें 4 यूनिट ब्लड प्लेटलेट की अर्जेंट जरूरत है बच्चे के परिवार के किसी भी सदस्य का ग्रुप मैच नहीं हो पाया जिसकी वजह से उनके परिवार वाले बहुत परेशान है खिदमत ए अवाम समिति के अध्यक्ष एवं प्रमुख समाजसेवी खलील फरीदी द्वारा संस्था के समूह मे ब्लड के लिए सूचना दी गई की जिसमें देखते ही संस्था के सैनिक सलीम फरीदी, आरिफ राई, भुरा चौधरी तत्काल कैराना से शामली के चैरिटेबल ब्लड बैंक पहुंचे और अपना B+ ब्लड की प्लेटलेट देकर उस बच्चे की मदद की बच्चे के परिवार वालों ने खिदमत ए अवाम समिति के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया। वही, कस्बे में प्रमुख समाजसेवी खलील फरीदी की संस्था खिदमत ए आवाम की प्रशंसा की जा रही है। जिससे संस्था के अध्यक्ष एवं प्रमुख समाजसेवी खलील फरीदी की मानवता को देखते हुए लोगों के दिलों में अलग ही उत्साह नजर आ रहा है। खलील फरीदी ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी संस्था खिदमत ए अवाम समिति कैराना के अब तक 18 सदस्य रक्तदान कर चुके हैं। उन्होंने कहा रक्तदान ही जीवन दान। गरीब मजदूर बेसहारों का सहारा बनकर उनकी संस्था हर समय खड़ी रहेगी। गुलवेज आलम सिद्दीकी ✍️
@Ngo Darpan
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment