आप को बड़े हर्ष के साथ बताया जाता है के जनपद फिरोजाबाद तहसील टूंडला निवासी पूर्व नेत्री डॉ छाया यादव पुत्री स्व भगवती प्रसाद यादव, को क्रांतिकारी संगठन राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्त संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी ने कुमारी डॉ छाया यादव की राष्ट्र व समाज के प्रति निष्ठा को देखते हुए उत्तर प्रदेश महिला सभा का अध्यक्ष मनोनीत किया है, श्री बेदी ने बताया बताया डॉ छाया काफी दिनों से संगठन के कार्य और शहीदों के मिशन से प्रभावित थीं । इसी निष्ठा भाव को देखते हुए संगठन ने भरोसा जताते हुए एक बड़ी जिम्मेदारी के साथ धमाकेदार एंट्री दी है डॉ छाया एक नेत्री के साथ साथ अनुभवी प्रतिभाशाली समाजसेविका है , इनके आने से प्रदेश में शहीदों की मुहिम को एक नई दिशा और संगठन को ऊर्जा मिलेगी
मनोनीत पदाधिकारी डॉ छाया यादव को हर्ष जताते हुए हार्दिक शुभकामनाएं देने वाले
पदाधिकारीगण
बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष ,कंवलप्रीत सिंह सचदेवा ,राष्ट्रीय सचिव , मनविंदर सिंह राष्ट्रीय संरक्षक , वीर सुरेंद्र पाल सिंह यादव संरक्षक , दिनेश गौतम प्रभारी उत्तर प्रदेश विधि प्रकोष्ठ , संजय शर्मा मीडिया प्रभारी उत्तर प्रदेश, चेतन बिहारी सक्सेना मंडल संरक्षक , , , बंटी पाल मंडल महासचिव , मनीष यादव समाजसेवी , ठाकुर भजन सिंह समाजसेवी , ठाकुर कन्हैया समाजसेवी , सरदार इंद्रपाल सिंह समाजसेवी ,, समाजसेवी दुर्गेश अग्रवाल , पप्पू भाई आदि
No comments:
Post a Comment