स्वतंत्रता सैनानियों पर विगत कई वर्षों से उनके सम्मान के लिए आवाज उठाने वाले क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा श्री बी एस बेदी ने कानपुर निवासी, श्री मनोज मिश्रा , वरिष्ठ पत्रकार पंजाब केसरी को एक बार पुनः भरोसा जताते हुए उत्तर प्रदेश प्रभारी के पद पर मनोनीत किया है बताया जाता है मनोज मिश्रा बी एस बेदी के करीबी है और वह विगत कई वर्षों से
समय समय पर संगठन के मिशन में अपना योगदान देते रहे है और यही कारण है इन्हें पुनः बड़ी जिम्मेदारी दी गई है
सभी पदाधिकारियों ने मनोनीत प्रभारी श्रेरणोज मिश्रा को हार्दिक शुभकामनाएं दी
बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष ,, जमीर आलम राष्ट्रीय सलाहकार , मनमिंदर सिंह राष्ट्रीय संरक्षक , वीर सुरेंद्र पाल सिंह यादव संरक्षक , डॉ छाया यादव प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा , दिनेश गोतम प्रभारी विधि प्रकोष्ठ , रमेश सिंघवानो, संजय शर्मा प्रदेश मीडिया प्रभारी , समाजसेवी मनीष यादव , दिलीप गॉड , ठाकुर भजन सिंह , वीरेंद्र कुमार रिटायर टी टी , ठाकुर कन्हैया , पप्पू भाई आदि ने ।
@Ngo Darpan
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment