शामली आज दिनांक 27 मार्च 2023 दिन सोमवार को जिला सयुक्त चिकित्सालय नहर पटरी शामली में दिव्यांग भाई बहनों टीम कार्यकर्ताओ ने 137 वे दिव्यांग प्रमाणपत्र सेवा शिविर सुबह 10 बजे से 2 बजे तक आयोजित कर दिव्यांगजनो के फॉर्म भरकर सेवा सहयोग किया। प्रत्येक सोमवार को जिला अस्पताल में दिव्यांग प्रमाणपत्र निर्गत किये जाते है। प्रमाणपत्र डॉ0 मेडिकल बोर्ड टीम डॉ0 रामनिवास सैनी, डॉ0 शबीब, डॉ0 नेहा,डॉ0 डी0के0 जांच कर जारी करते है। डॉ0 अथर जमील एसीएमओ द्वारा मोहर उपरांत प्रमाणपत्र तैयार किये जाते है।झिंझाना नगर शाखा अध्यक्ष विनोद कुमार बंसल मुख्य अतिथि का टीम ने स्वागत किया। आज के कैम्प प्रभारी अब्दुल वाजिद, जिलामहिला टीम कोषाध्यक्ष बालेश, जिला उपाध्यक्ष विजय कुमार सरोहा सभी टीम दिव्यांग भाई बहनों ने मन लगाकर सेवा की। दिव्यांग किसी भी सेव् में कम नही। हर कदम आगे रहते है। 2 अप्रैल 2023 को मुख्य कार्यालय प्रभारी प्रदीप पुंडीर जी का टीम कार्यकर्ता संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष नन्द किशोर मित्तल के निर्देशन में भव्य सम्मान स्वागत मुख्य कार्यालय पर सुबह 10 बजे करेगे। सेवा बड़ी अनमोल।
#Ngo Darpan
8010884848
7599250450