उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद तहसील टूंडला में कोरोना काल से जनहित में क्रान्तिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के बैनर तले राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी के नेतृत्व में यह सेवा संस्था जनहित में 8 वर्षों से सर्व मानव समाज के लिए अपनी सेवाएं दे रही हे आज नगर के प्रतिष्ठित सम्माननीय श्री रामलाल गांधी जी ने अपने पिता श्री की सालाना याद में गुरु नानक रसोई पर उनके पुत्र श्री राजू गांधी ने एक 26 किलो गोल्डन चावल की सेवा दी
गुरु नानक रसोई की ओर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए और परिवार के सुखद जीवन की अरदास श्री गुरु नानक देव जी के पावन चरणों मैं की
लोग श्री बेदी के नेतृत्व वाली सेवा से संतुष्ट हे श्री बेदी ने बताया इस पुनीत कार्य में नगर के कुछ व्यापारी आदि दान दाताओं का पूर्ण सहयोग मिल रहा है , परमात्मा सभी के परिवारों को तरक्की और खुशहाल जीवन दे समाजसेवीगण, बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष , राजीव मल्होत्रा सामाजिक कार्यकर्ता , पत्रकार रवि प्रकाश , मनीष यादव एड प्रवीण कुमार , नवल भाई , सरदार मनमिंदर सिंह संरक्षक , राजकिशोर रावत , जसवीर सिंह , विमल भाई , संजय धाकरे , , धीरेंद्र सिंह दद्दे , साजिद बाबा , पप्पू पुलंबर , मनीष सिंह पायलेट , आदि लोग
@Ngo_Darpan
8010884848
7599250450