आज दिनांक 24 अगस्त 2023 को शहीद राजगुरु जी की जयंती के अवसर पर वार्ड नं 24 में,
टुंडला के क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के बैनर तले,
देश की स्वतंत्रता में अपने प्राणों की आहुति देकर देश को आजादी दिलाने वाले महान क्रांतिकारी शहीद राजगुरु जी की जयंती वार्ड नं 24, शिवनगर में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी. एस बेदी जी की उपस्थित में संगठन के पदाधिकारियों ने मनाई ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री बंगाली बाबू रि. मुख्य टिकिट निरीक्षक रेलवे ने शहीद के तेलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजली दी ,
जयंती के इस अवसर पर संगठन द्वार निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगवाया गया
शिविर में सामुदायक स्वास्थ्य केंद्र टूंडला के चिकित्सा अधीक्षक डॉ कृति गुप्ता के निर्देशन में उनकी टीम डॉ राजेश कुमार व डॉ संतोष कुमार द्वारा वार्ड न 24 में लगभग 150 मरीजों का चैकअप कर उनको निःशुल्क दवा वितरण की , सभासद मा अंसार अहमद सिद्दकी का विशेष सहयोग रहा
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री बंगाली बाबू ने कहा राजगुरु एक ऐसे निडर राष्ट्र भक्त क्रांतिकारी थे जिन्होंने सरदार भगत सिहं,सुखदेव के साथ मिलकर आखरी दम तक ब्रिटिश सरकार से डट कर मुकाबला किया ।
देश के लिये फाँसी पर चढ़ भारत को गुलामी से मुक्त कराया।
हमारे इन शहीदों की ये कुर्बानी के बाद से ही देश के नोजवानों में क्रांति की लहर जागी औऱ अँग्रेजी हुकूमत के पतन की शुरुआत हो गई।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष
श्री बेदी ने शहीद क्रांतिकारी राजगुरु के जीवन के मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डाल कर लोगों को बताया कि...
भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और विचारक शहीद राजगुरु जी का देश की आजादी में बहुत बड़ा योगदान है।
शहीद राजगुरु का जन्म 24 अगस्त 1908 को महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले के खेद तहसील में हुआ था उनका पूरा नाम शिवराम राजगुरु था, उनके पिता श्री हरिनारायण राजगुरु व माता का नाम श्रीमती पार्वती देवी था।
6 वर्ष की आयु में ही उनके पिता का निधन हो गया था। इनका पालन पोषण उनके बड़े भाई दिनकर राजगुरु ने किया।
जैसे जैसे वे बड़े हुए उनके दिल में देश के प्रति राष्ट्रीय चेतना जगी गांधी जी द्वारा चलाए जा रहे असहयोग आन्दोलन से प्रभावित हुए , बस यही से उनके क्रांतिकारी जीवन की शुरुआत हुई , और छोटी सी उम्र में देश के लिए वो काम कर गए जो बड़े बड़े नही कर सके।
मंडल मीडिया प्रभारी श्री पवनेश करन ने कहा आज देश की विडंबना ही है राजगुरु ,आजाद शहीद ए आजम , सुखदेव और अशफाक जैसे भारत मां के वीर सपूतों को भुला दिया गया है।
दुर्भाग्य है देश में चंद लोग ही वीरों को याद करते।
इनके बलिदानी जीवन के इतिहास को भारतीय शिक्षानीति से गायब कर दिया है और आजाद भारत में आजाद सरकारों ने शहीद का दर्जा तक नही दिया
इस कार्यक्रम के दौरान श्री बंगाली बाबू मुख्य अतिथि, बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री वीर सुरेन्द्र पाल सिंह यादव संरक्षक, श्री रमेश पाराशर वरिष्ठ प्रदेश महासचिव, श्री मनीष यादव प्रदेश महासचिव , राजकिशोर रावत प्रदेश सचिव , श्री पवनेश करन मण्डल मिडिया प्रभारी , श्री प्रवीण कुमार एड प्रदेश विधिसलाहकार , श्री मो. अंसार अहमद सभासद, श्री वीरेंद्र कुमार जिला संरक्षक, समाजसेवी श्री नासिर खान, श्री साजिद अली मंडल उपाध्यक्ष, श्री संजय धाकरे समाजसेवी , श्री पवन कक्कड़ समाजसेवी, श्री जसवीर यादव, श्री विनोद कुमार नगर सचिव, श्री जगदीश कुमार , श्री पप्पू आदि उपस्थित रहे।
@Ngo_Darpan
8010884848