टूंडला : देश व समाज में उत्कृष्ट योगदान देने वाले समाजसेवियों को समय समय पर सम्मानित किया जाता रहा है , क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी एवम उनकी समस्त टीम द्वारा समाजसेवी लक्की जैन को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया, संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी ने बताया श्री लक्की जैन ने कोविड के समय में संगठन द्वारा चलाई गई रसोई के लिए चार महीने तक विशेष योगदान दिया , और दिव्यांग होने के बावजूद उन्होंने अपने हाथों से खाना बनाया और जाकर लोगों को दिया इस तरह की सेवा चंद लोगों में देखने को मिलती है , इसी तरह संगठन के आगरा मंडल अध्यक्ष श्री साजिद अली ने सेवा दी इनकी सेवा को लोग आज भी याद करते है , यही मानवता है , जो एक दूसरे के लिए हाथ बढ़ाए ,सम्मानित करने वाले पदाधिकारीगण, बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष , राजकिशोर रावत प्रदेश सचिव, वीरेन्द्र कुमार जिला संरक्षक , सरदार इंदर पाल सिंह , प्रदेश सचिव , साजिद अली मंडल अध्यक्ष , समाजसेवी बॉबी भाई , कपिल जैन , आदि
#ngodarpan #एनजीओदर्पण
9528680561
No comments:
Post a Comment