माहे रमज़ान माहे सियाम हर साल मुबारक बरकतों रहमतों वाला महीना आता है जो सबसे अफज़ल और आला महीना होता है दुनिया मैं अल्लाह ताला ने हर चीज़ को अपनी जगह उसका मरतबा रखा है जैसे कुरान उल करीम का दिल यासीन शरीफ है उसी तरह साल में इस महीने को साल का दिल का मरतबा हासिल है हर नेकी हर इबादत कई गुना ज्यादा अज्र ऐ अज़ीम मकबुलियत हासिल है तौबा के सभी रास्ते आसान हो जाते हैं जिनके पास कुछ भी नही होता है अल्लाह पाक अपनी रहमत से उन्हें अपनी नेमतों से नवाज़कर उनका बेहतर से बेहतर इनतेज़ाम का ज़रिया बना देता है औरापनी रहमतों से नवाज़ देता है मुल्क ऐ हिन्दुस्तान में जो रश्क और फख्र वाली खूबी है वो यहाँ की गंगा जमनी तहज़ीब सूफियाना प्यार कोमी एकता भाईचारा मोहब्बत इन्सानियत मिलन सारी दुनिया में एक मिसाल है जब रोज़ा इफ्तार का वक्त होता है हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी भाई एक साथ रोज़ा इफ्तार करते हैं ये खूबी दुनिया मैं सिर्फ हिंदुस्तान में ही देखी जाती है जो बहुत ही खूबसूरत नज़ारे की मिसाल है अभी रमज़ान का महीना चल रहा ही हर जगह रोज़ा इफ्तार का इंतेजाम दावत दी जा रही है हमारे शहर ऐ अजमेर में भी जनाब डा. नवाज़ुल हक़ साहब ने भी रोज़े इफतार की दावत रखी उसमें सभी समाज के मोआजिज़ ने लोगों ने शिरकत की दरगाह ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती हसन संजरी गरीब नवाज़ के खादिम खिदमतगार अंजुमन मेंबर जनाब सैय्यद मुनव्वर चिश्ती साहब ने दस्तारबंदी शोल उड़ाया और अपनी दुआओं से नवाजा खालिद खान समाज सेवी ने हार पहनाया अजमेर के काबिले फख्र हस्तियां हमारे एडिशनल एस पी जनाब मेहमूद खान साहब जनाब डा. इशफाक खान साहब दरगाह मीरां सैय्यद हुसैन साहब की कमेटी के मेम्बर सैय्यद हफीज अली साहब सचिव जनाब रब नवाज़ साहब जनाब डा.इमरान साहब जनाब डा . मंसूर अहमद साहब युवा नेता जनाब आरिफ़ हुसैन साहब एडवोकेट जनाब मंज़ूर साहब जनाब एतेजाज अहमद साहब जनाब आज़ाद साहब जनाब मोहम्मद साजिद साहब जनाब मोहसिन खान साहब जनाब अनवार सिद्दीकी साहब और शहर के मोआजिज़ हजरात ने शिरकत की इसी तरह इस नेक काम में कुरेशियाँन समाज की तरफ से अध्यक्ष जनाब रईस अहमद कुरैशी साहब कुरेशियाँन समाज की जानिब से भी रोज़े इफ़्तार का इंतेज़ाम किया अंजुमन मेम्बर खादिम जनाब सैय्यद मुनव्वर चिश्ती साहब ने दस्तारबंदी की शोल उड़ाया खालिद खान समाज सेवी ने फूलों का हार पहनाया इस रोज़ा इफ्तार मैं कुरेशियाँन समाज के अलावा शहर के मोआजिज़ लोगों ने भी शिरकत की
दुखियों का सहारा वेल फेयर सोसायटी सचिव
सी एल जी सदस्य 9649120272
9799371154
#ngodarpan
8010884848
No comments:
Post a Comment