बागपत। बिजवाड़ा गांव में सुप्रसिद्ध समाजसेवी चौधरी बोबी तोमर द्वारा अपने फार्म हाउस पर मैंगो पार्टी का आयोजन किया गया। इस मैंगो पार्टी में सारथी वेलफेयर फाउंडेशन के साथ नेशनल अवार्डी विपुल जैन भी पहुंचे और उन्होंने यहां पर मैंगो पार्टी का जमकर लुफ्त उठाया। सारथी वेलफेयर फाउंडेशन की चेयरपर्सन वंदना गुप्ता के साथ विपुल जैन व उनकी टीम ने भिन्न-भिन्न वैरायटी के खूब आम खाये और मैंगो पार्टी का भरपूर आनंद उठाया। आम के बाग में बैठकर आम खाने का मजा वास्तव में कुछ और ही था। वह यहाँ पर काफी देर तक रुके और आम के बाग में घूमकर पेड़ पर लटके आमों के साथ सेल्फी भी ली। यहां का नजारा ऐसा आनंदमय था कि उनका यहां से जाने का मन ही नहीं कर रहा था। उन्होंने चौधरी बोबी तोमर से आम की किस्मो के बारे में जाना। चौधरी बोबी तोमर ने उन्हें बताया कि आम की सैंकड़ों से ज्यादा वैरायटी है, जिसमें दर्जनों वैरायटी के आम बागपत क्षेत्र में लगे हुए हैं। कुछ आम की खपत लोकल एरिये में हो जाती है और कुछ आम की वैरायटी बाहर भेजी जाती है। सारथी वेलफेयर फाउंडेशन की चेयरपर्सन वंदना गुप्ता, उनकी टीम व विपुल जैन ने बॉबी तोमर द्वारा दी गई शानदार आम पार्टी के लिए उनका आभार व्यक्त किया। इस मौके पर राजसिंह प्रधान, संजीव तोमर, दीपक शर्मा, रविन्द्र तोमर, ए डी ओ प्रमेन्द्र तोमर, विकास गुप्ता, मीता अरोरा, अभिषेक जैन, अंकुज खोखर, शिवानी जैन, डॉ बबिता खोखर, संगीता दांगी, स्वर्णा जैन, प्रिया, गीता राणा ,सीमा, सचिन खोखर, भूपेंद्र दांगी, विपिन जैन, सुनील सैनी ,अमित जैन, सत्यम जैन ,दीपेश तोमर, हैप्पी शर्मा आदि मौजूद रहे। एनजीओ दर्पण न्यूज
#ngodarpan
8010884848
No comments:
Post a Comment