सामाजिक संस्था , आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन द्वारा संचालित , गुरु नानक रसोई, जनहित में मात्र 5/ में भोजन दे रही है इसके उपरांत ,संस्था का मुख्य उद्देश्य है गरबी बेहसहारा बच्चों को शिक्षित बना कर उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाना, गरीब कन्याओं की शादी , स्वास्थ्य आदि पर सेवा कार्य करना ,लेकिन फाइनेंसलीय कमी होने के कारण हम लोगों ने जितना सोचा है उतनी सेवा समाज में नही दे पा रहे है। कोविड से लेकर आज तक हम समाज के चंद लोगों के सहयोग द्वारा ही सेवा देते आ रहे हैं।
संस्था आगे ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लोगों की सेवा करना चाहती है l जिसके लिए धन की जरूरत पड़ती है और संस्था इसमें असमर्थ है । इसी लिए देश में रहने वाले भाइयों से जनहित की सेवा में मात्र 10, रुपए की अपील संस्था आपसे करती है बाकी आप अपनी स्वेच्छानुसार सहयोग कर सकते हैं । संस्था आपके और परिवार के उज्ज्वल भविष्य की सदैव कामनाएं करती रहेगी
संस्था आगे ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लोगों की सेवा करना चाहती है l जिसके लिए धन की जरूरत पड़ती है और संस्था इसमें असमर्थ है । इसी लिए देश में रहने वाले भाइयों से जनहित की सेवा में मात्र 10, रुपए की अपील संस्था आपसे करती है बाकी आप अपनी स्वेच्छानुसार सहयोग कर सकते हैं । संस्था आपके और परिवार के उज्ज्वल भविष्य की सदैव कामनाएं करती रहेगी
जय हिन्द 👋🇮🇳🌹❤️
upi://pay?pa=11839668@cbin&pn=AAP OR HUM RASTRIYE BH&cu=INR&am=&mc=7407
साथी हाथ बढ़ाना,एक अकेला थक जाएगा, मिलकर बोझ उठाना , साथी हाथ बढ़ाना,
दिए जा रहे
सेवा यूट्यूब चैनल पर देख सकते
हैं, ,गुरु नानक रसोई गरीबों की सेवा
में , वर्तमान में 2020 से निरंतर आप सभी के सहयोग से चलाई जा रही है 👋🇮🇳❤️🌹
निवेदन करता
आप और हम/
बी एस बेदी। मो 8354000025
राष्ट्रीय अध्यक्ष
सतवंत सिंह सोढी
राष्ट्रीय महासचिव
#ngodarpan
8010884848
No comments:
Post a Comment