बन्ना कासीराम आवासीय कालोनी में , मां दुर्गा के भक्त राजा ने भंडारे का आयोजन रखा , जिसमेक्रान्तिकारी संगठन , आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन, के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सामाजिक कार्यकर्ता बी एस बेदी को मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए श्री बेदी फीता काट कर भंडारे का शुभारंभ किया और अपने हाथों से कन्याओं के प्रसाद देकर शुरुआत की
स्थानीय लोगों ने सामाजिक कार्यकर्ता श्री बेदी को कालोनी की समस्याओं के बारे मे अवगत कराया , उन्होंने बताया पूर्व उत्तर प्रदेश मायावती सरकार के समयकाल में बनी सड़कें जर्जर हालत में है इस और किसी का ध्यान नहीं कोई जनप्रतिनिधि तक पलट कर नही देखता , स्थाई सफाई कर्मचारी न होने के कारण गंदगी बनी रहती है महिलाओं का कहना है कालोनी के आस पास या कलोनी में स्कूल ना होने के कारण बच्चों का भविष्य गर्त की ओर जा रहा है , श्री बेदी ने लोगों से कहा मैं आपकी बात को जिले के वरिष्ठ अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों तक पहुंचा कर सरकार से समस्याओं का हल करवाने का प्रयास करूंगा।
बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष , राजा , सरदार पप्पू सिंह , सरदार इंदरपाल सिंह ,रिंकू तेजिंदर कौर गोल्डी बेदी , साजिद खान , सतनाम कौर , चौ सौदान सिंह , दीपक सलूजा , गुरलीन कौर बेदी , गीतम सिंह ,राजकुमार आदि
#ngodarpan
8010884848
No comments:
Post a Comment