Friday, December 20, 2024

अयोध्या नगरी में राष्ट्रीय स्तर पर सौरभ सागर सेवा संस्थान ने दिव्यांग स्वाभिमान सम्मान- 2024 प्राप्त किया ।

अनाम स्नेह परिवार प्रयागराज में स्थित 21 वर्षों से विभिन्न गतिविधियों और दिव्यांग स्वाभिमान समारोह के आयोजन के माध्यम से समाज और दिव्यांगों के उत्थान में योगदान किए जाने के लिए एक जाने-मानी राष्ट्रिय संस्था हैं बीते 8 दिसंबर 2024 को अयोध्या में संपन्न राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में सौरभसागर सेवा संस्थान के तहत जीवन आशा अस्पताल और पुनर्वास केंद्र द्वारा किये जा रहे सामाजिक एवं चिकित्सा सेवाएं कार्य विशेष तौर पर कृतिम अंग वितरण कार्येक्रम की सराहना किया गया।  कार्यक्रम श्री हनुमत निवास, तुलसी घाट, अयोध्या उ.प्र में मुख्य अतिथि माननिये न्यायमूर्ति श्री विपिन चंद्र दीक्षित जी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमे देश भर पधारे अतिथियों में कार्यक्रम की शोभा बड़ाई।
#ngodarpan 
8010884848

Wednesday, December 4, 2024

शहीदों की प्रदर्शनी को देखा और वहां की देख भाल कर रहे सैनानियों के वंशजों से जानकारी ली तो बड़ा अफसोस हुआ ?..

उत्तर प्रदेश कानपुर नगर 
 
एक ओर सरकार राष्ट्रभक्ति का पैगाम दे रही है  तो वहीं दूसरी ओर उसके जनप्रतिनिधि वीरों की स्मृति धरोहरों को नजर अंदाज कर रहे हैं ,  
 
कानपुर कलेक्ट्रेट के पास स्वतंत्रता सेनानियों के वंशज देश पर जान कुर्बान करने वाले और कारागास की सजा झेलने वाले क्रांतिकारी वीरों की एक पुरानी जर्जर इमारत में देश की यादें सजाए हुए है, क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी अपने प्रदेश के पदाधिकारी ,प्रभारी श्री मनोज मिश्रा , रमेश सिंहवानी प्रदेश सचिव,  के साथ स्मारक के रूप में सजाई यादों को देखने पहुंचे ,

वहां की पुरानी इमारत  आस पास दुकानदारों के बीच में शहीदों की प्रदर्शनी को देखा और वहां की देख भाल कर रहे सैनानियों के वंशजों से जानकारी ली  तो बड़ा अफसोस हुआ की पुरानी इमारत के  जीवनौद्धार के लिए सैनानियों ,के वंशजों ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को  ना जाने कितनी बार उसके सौंदर्यकरण को लेकर  अनुरोध किया सभी झूठे आश्वाशन देते आए , किसी ने दोबारा पलट कर नही देखा   , 
यह है आजाद भारत में आजाद सरकारों के जनप्रतिनिधियों का  शहीदों  के प्रति सम्मान