बिडोली / झिंझाना। अखिल भारतीय मुस्लिम धोबी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष संगठन के चौधरी सरफराज कस्सार के द्वारा प्रदेश महामंत्री हाफिज मोहम्मद इनाम नवयुक्त पदाधिकारी बनाया गया।
झिंझाना क्षेत्र के गांव बिडोली सादात के निवासी हाफिज मोहम्मद इनाम एआईएमआइएम पार्टी के जिला अध्यक्ष शामली का बारह फरवरी को लेटर जारी कर अखिल भारतीय मुस्लिम धोबी समाज संगठन ने उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी का गठन बैठक का आयोजन किया। जिसमें नवयुक्त पदाधिकारी बनाने का कार्य किया गया इस मौके पर अखिल भारतीय मुस्लिम धोबी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सरफराज कस्सार
ने हाफिज मोहम्मद इनाम को उत्तर प्रदेश महामंत्री बनाया है जिसमें इस महत्वपूर्ण अवसर पर नवनियुक्त हाफिज मोहम्मद इनाम ने सभी अखिल भारतीय मुस्लिम धोबी समाज को बधाई देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सरफराज कस्सार का तथा सभी समाज संगठन को बधाई एवं आभार प्रकट किया।
#ngodarpan
8010884848
No comments:
Post a Comment