उत्तर प्रदेश हाथरस जनप्रतिनिधियों को फ्री की मिलने वाली रेवड़ियों को लेकर राष्ट्र और जनहित में महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम ,समाजसेवी एवं रेलवे परामर्श समिति सदस्य श्री रामगोपाल दीक्षित ने जिलाधिकारी हाथरस को ज्ञापन सौंपा
उन्होंने मांग की है मंत्री , सांसद, विधायक आदि को कार्यकाल के बाद मिलने वाली निःशुल्क सेवाएं पेंशन भत्ते आदि बंद होने चाहिए , यह व्यर्थ का जनता के टैक्स की अरबों रुपयों की बरबादी है
संबंधित मांगों पर विचार करते हुए संसद समिति ने सन 2018 के सुधार अधिनियम कानून बनाया , उसके उपरांत भी आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया
राष्ट्र एवं समाजसेवा व्यापार या नौकरी की श्रेणी में नहीं आते जिसका निःशुल्क पेंशन भत्ते आदि सेवाएं प्रदान की जाएं , उन्होंने कहा इस मुहिम की शुरुआत सामाजिक कार्यकर्ता और आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी ने कर दी है इसी क्रम में जनपद हाथरस में ज्ञापन भेजा है और आगे भी हम उनके साथ मिलकर निरंतर पहल करते रहेंगे राष्ट्र एवं जनहित में मांग करने वाले , समाजसेवी / रेलवे परामर्श समिति सदस्य रामगोपाल दीक्षित, बी एस बेदी सामाजिक कार्यकर्ता, के सी महाशय , समाजसेवी इफ़राहिम हुसैन,
, बैरिस्टर सरदार मुकेश सैनी , गौरव सैनी , विनय कुमार, , संजय कुमार , अनिल आदि
#ngodarpan
8010884848
No comments:
Post a Comment