Wednesday, February 26, 2025

बेटियाँ फाउंडेशन द्वारा कॉलेज गढ़ रोड पर वाटर चिलिंग प्लांट लगाया गया

बेटियां फाउंडेशन की टीम द्वारा अंबेडकर कॉलेज गढ़ रोड पर डेढ़ सौ लीटर क्षमता वाला चिलिंग प्लांट ठंडा पानी पीने के लिए  लगाया गया ताकि छात्र छात्राओं को आने वाली गर्मी में राहत मिल सके  इस अवसर पर कॉलेज प्रिन्सिपल श्री आर पी सिंह, डॉ रीना सिंह, श्रीमती सविता यादव, श्रीमती विमलेश सिंह, श्रीमती नीरज रानी गौतम,  श्रीमती सुषमा भारती,  मिस रिचा सक्सैना,मिस.  सुनीता   श्री विपिन, श्री जितेंद्र, श्री पंकज,सुलेखा वर्मा जी ने संस्था के साथ मिलकर चिलिंग प्लांट लगने की खुशी में  रिबन काटकर व फूल डालकर उद्धघाटन किया 
इस अवसर पर बेटियाँ फाउंडेशन ने छात्र छात्राओं को प्रकृति संरक्षण के लिए जागरूक किया और वहीं कुछ छात्र छात्राओं को पर्यावरण साथी बनाया गया 
कॉलेज प्रिन्सिपल ने संस्था का आभार व्यक्त किया इस मौके पर संस्था से सचिव शिव कुमारी गुप्ता, पल्लवपुरम क्षेत्रीय अध्यक्ष बबीता कटारिया, सुधा अरोड़ा सम्मिलित रहे।
#ngodarpan 
8010884848

No comments:

Post a Comment