Monday, September 15, 2025

🌿 बेटियां फाउंडेशन ने दिया पर्यावरण बचाने का संदेश

मेरठ।

बी.एम.एम. इंटर कॉलेज मऊखास में आज बेटियां फाउंडेशन द्वारा एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक करना था।

कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को संदेश दिया गया कि—

  • अधिक से अधिक पौधारोपण करें
  • सिंगल यूज़ प्लास्टिक का इस्तेमाल छोड़ें
  • तालाब, पोखर और नदियों में गंदगी या कूड़ा न डालें।
  • तालाबों और नदियों के किनारों पर पेड़ लगाकर हरियाली बढ़ाएं।

बेटियां फाउंडेशन की कमलेश ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि अगर हम सब मिलकर सफाई और जल संरक्षण पर ध्यान दें, तो न सिर्फ पर्यावरण सुरक्षित होगा बल्कि खेती की भूमि भी उपजाऊ बनी रहेगी और प्राकृतिक खनिज संपदा संरक्षित रहेगी।

संस्था अध्यक्ष अंजु पांडेय, कॉलेज प्रिंसिपल और अध्यापकों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए फाउंडेशन को सहयोग देने का आश्वासन दिया।

यह पहल न केवल पर्यावरण की सुरक्षा की ओर एक कदम है, बल्कि छात्राओं में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना भी जगाती है।

📌 संपूर्ण सामाजिक संस्थाओं को समर्पित देश की एकमात्र राष्ट्रीय समाचार पत्रिका
"एनजीओ दर्पण" के लिए मेरठ से पत्रकार ज़मीर आलम की खास रिपोर्ट।
#NGOdarpan #EnvironmentAwareness #BetiyaFoundation


Friday, September 12, 2025

संस्कृति की पहचान, संस्कारों का सम्मान

ख़ास रिपोर्ट – ज़मीर आलम, "एनजीओ दर्पण"

मेरठ शहर के गढ़ रोड स्थित अंबेडकर इंटर कॉलेज में बेटियां फाउंडेशन द्वारा शुक्रवार को एक अनोखी कार्यशाला “संस्कार संस्कृति से ही सफलता” का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को भारतीय परंपराओं, जीवन मूल्यों और संस्कृति के महत्व से अवगत कराना था।

कार्यक्रम का संचालन कॉलेज अध्यापिका व कोऑर्डिनेटर श्रीमती रीना सिंह ने किया। मौके पर मौजूद छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर इसे यादगार बना दिया।


🌿 संस्कार और संस्कृति – समाज की धरोहर

संस्था की कोऑर्डिनेटर कुसुम शर्मा ने कहा—
"संस्कार और संस्कृति ही समाज की असली धरोहर हैं। जब युवा पीढ़ी इन्हें आत्मसात करती है, तभी राष्ट्र मजबूत बनता है।"

कार्यक्रम में विद्यार्थियों को चार समूहों में बांटा गया। दीवाली पर्व को आधार बनाकर परंपरा, उद्देश्य, धर्म और रिश्तों पर 5-5 मिनट की प्रस्तुति दी गई।
सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले “गुनी ग्रुप” को “संस्कारी ग्रुप” का खिताब और उपहार प्रदान किया गया। यह ग्रुप आगे कॉलेज में अन्य विद्यार्थियों को भी जागरूक करेगा।


🌟 प्रेरक संदेश

  • अध्यक्ष अंजू पांडेय ने कहा –
    “संस्कार और संस्कृति से ही हमारे जीवन में उजाला होता है। संस्कारों का सम्मान करेंगे तभी संस्कृति की पहचान कर पाएंगे।”

  • बबीता कटारिया ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा –
    “संस्कार संस्कृति कार्यक्रम नई पीढ़ी के लिए नए संकल्प हैं, जिन्हें बार-बार आत्मसात करना होगा।”


🌍 पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा

कार्यक्रम के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।

  • प्रथम स्थान – मनीष ज्योति
  • द्वितीय स्थान – आरव
  • तृतीय स्थान – काजल

कक्षा 10 की छात्रा राधिका को “पर्यावरण दूत” घोषित कर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। उन्हें अधिकतम पौधारोपण और उनकी देखभाल करने के लिए विशेष सम्मान मिला।


🏀 खेल जगत में सम्मान

बेटियां फाउंडेशन ने नेशनल सीनियर बास्केटबॉल चैंपियन और कक्षा 12 की छात्रा मानसी को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।


🙏 समापन

कॉलेज प्रिंसिपल श्री आरपी सिंह ने संस्था को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और नए संकल्प जगाते हैं। उन्होंने आगे भी इसी प्रकार के आयोजन की अपेक्षा जताई।


📌 यह कार्यक्रम केवल एक कार्यशाला नहीं था, बल्कि नई पीढ़ी को संस्कार, संस्कृति और सामाजिक जिम्मेदारी से जोड़ने का सशक्त प्रयास था।

✍️ संपूर्ण सामाजिक संस्थाओं को समर्पित देश की एकमात्र राष्ट्रीय समाचार पत्रिका – “एनजीओ दर्पण” के लिए पत्रकार ज़मीर आलम की खास रिपोर्ट
📞 8010884848 | 🌐 www.ngodarpangov.org.in | ✉️ ngodarpanbharat@gmail.com


Thursday, September 11, 2025

सुनील निर्वाल बने आर्य जाट महासभा शामली के नए अध्यक्ष, कार्यकारिणी का गठन जल्द

शामली। आर्य जाट महासभा शामली की बैठक माजरा रोड स्थित सुनील निर्वाल के आवास पर संपन्न हुई। इस बैठक में सर्वसम्मति से सुनील निर्वाल को महासभा का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। उनका कार्यकाल दो वर्षों का रहेगा।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष का संकल्प

अध्यक्ष बनने के बाद सुनील निर्वाल ने कहा कि महासभा की कार्यकारिणी का गठन शीघ्र किया जाएगा। समाजहित के लिए ठोस रूपरेखा तैयार कर गांव-गांव तक संपर्क अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि—

  • लंबे समय से निष्क्रिय पड़ी महासभा का पुनर्गठन कर उसे सक्रिय किया जाएगा।
  • महासभा का सोसाइटी एक्ट अंतर्गत नवीनीकरण वर्षों से लंबित था, जो अब पूरा हो गया है।
  • आदर्श मंडी थाने के सामने स्थित जाट भवन की सफाई और व्यवस्था सुधारी जाएगी ताकि वहां कार्यक्रम और बैठकें सुचारू रूप से हो सकें।

स्वागत और समर्थन

अध्यक्ष निर्वाचित होने पर उपस्थित सदस्यों ने माल्यार्पण कर सुनील निर्वाल का स्वागत किया और तन-मन-धन से सहयोग का आश्वासन दिया। सुनील निर्वाल ने समाज के सभी बंधुओं से अपील की कि वे महासभा को मजबूत बनाने में सहयोग करें।

बैठक में शामिल प्रमुख सदस्य

बैठक में मुख्य रूप से—

  • देवेंद्र राणा (प्रधानाचार्य)
  • राजकुमार (चेयरमैन)
  • मान. कंवरपाल सिंह
  • बाबूराम पंवार
  • डॉ. ओमपाल सिंह
  • नरेश मलिक
  • सुधीर कुमार राणा (प्रधानाचार्य)
  • रामपाल सिंह कसेरवा
  • दिव्य प्रभाकर
  • विपिन कुमार गोहरनी
  • ओमपाल सिंह निरवाल
  • सुनील निरवाल

सहित कई सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि महासभा को नई ऊर्जा के साथ सक्रिय कर समाज के उत्थान में योगदान दिया जाएगा।


✍️ संपूर्ण सामाजिक संस्थाओं को समर्पित देश की एकमात्र राष्ट्रीय समाचार पत्रिका “एनजीओ दर्पण”
📌 रिपोर्ट: जिला ब्यूरो चीफ – शौकीन सिद्दीकी
📰 क्राइम रिपोर्टर – तल्हा मिर्जा
📞 8010884848 | 🌐 www.ngodarpangov.org.in
📧 ngodarpanbharat@gmail.com


शामली में नए पुलिस अधीक्षक श्री नरेंद्र प्रताप सिंह का व्यापारी सुरक्षा फोरम ने किया स्वागत

जनपद शामली में हाल ही में नियुक्त हुए नए पुलिस अधीक्षक श्री नरेंद्र प्रताप सिंह का व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के प्रतिनिधि मंडल ने गर्मजोशी से स्वागत एवं सम्मान किया। इस अवसर पर उन्हें पटका पहनाकर और बुके भेंट किया गया।

स्वागत करने वालों में प्रदेश महामंत्री श्री प्रदीप रमेश विश्वकर्मा, जिला अध्यक्ष अमित कुमार गर्ग, नगर अध्यक्ष रितेश अग्रवाल, जिला कोषाध्यक्ष अंकित गर्ग, श्री सुभाष चंद्र शर्मा, संजय धीमान, सतीश कुमार एवं अमित जावला शामिल रहे।

प्रतिनिधि मंडल ने रखी महत्वपूर्ण बातें

व्यापारी सुरक्षा फोरम ने एसपी साहब के समक्ष व्यापारी वर्ग और आम नागरिकों से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए, जिनमें मुख्य रूप से—

  1. हेलमेट चेकिंग व्यवस्था – नगर क्षेत्र के बीचों-बीच दोपहिया वाहनों पर हेलमेट लगाना कठिन होता है। इसलिए सुझाव दिया गया कि हेलमेट चेकिंग नगर के प्रवेश बिंदुओं (एंट्री पॉइंट्स) पर की जाए, न कि नगर के भीतर।
  2. अंधाधुंध चालान पर रोक – आम नागरिकों पर हो रहे अनावश्यक व अत्यधिक चालानों पर अंकुश लगाया जाए।
  3. हरियाणा पुलिस द्वारा ज्वेलर्स का उत्पीड़न – हरियाणा पुलिस द्वारा शामली जिले के ज्वेलर्स को अनावश्यक रूप से परेशान करने और आर्थिक शोषण पर रोक लगाई जाए।

एसपी का आश्वासन

पुलिस अधीक्षक श्री नरेंद्र प्रताप सिंह ने प्रतिनिधि मंडल की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और आश्वासन दिया कि इन सभी बिंदुओं पर सकारात्मक एवं प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।

निष्कर्ष

यह मुलाकात न केवल व्यापारी वर्ग और प्रशासन के बीच संवाद का एक महत्वपूर्ण प्रयास रही, बल्कि इससे आगे आने वाले समय में जिले में सुरक्षा और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाने की उम्मीद भी जगी है।


✍️ संपूर्ण सामाजिक संस्थाओं को समर्पित देश की एकमात्र राष्ट्रीय समाचार पत्रिका “एनजीओ दर्पण”
📌 रिपोर्ट: जिला ब्यूरो चीफ शौकीन सिद्दीकी
📰 क्राइम रिपोर्टर – तल्हा मिर्जा
📞 8010884848 | 🌐 www.ngodarpangov.org.in
📧 ngodarpanbharat@gmail.com


लायंस क्लब शामली क्राउन ने स्थापना दिवस पर पेश की समाज सेवा की मिसाल

समाज सेवा ही असली सम्मान है, और यही संदेश एक बार फिर दिया है लायंस क्लब शामली क्राउन ने।

अपने 24वें स्थापना दिवस को क्लब ने जश्न या औपचारिकता तक सीमित न रखकर उसे मानव कल्याण और सामाजिक संवेदनाओं से जोड़ा। इस अवसर पर क्लब ने ऊन स्थित श्मशान घाट पर चार बेंचों की स्थापना कर एक सराहनीय कदम उठाया। इन बेंचों से अंतिम संस्कार हेतु आने वाले शोकाकुल परिजनों और आगंतुकों को बैठने की सुविधा मिल सकेगी।

कार्यक्रम की झलकियाँ

इस विशेष अवसर के मुख्य अतिथि श्री ऋशिपाल गोयल रहे, जिन्होंने इस पहल को “अत्यंत संवेदनशील और अनुकरणीय” बताते हुए कहा कि—

“श्मशान घाट पर बैठने की व्यवस्था न केवल व्यावहारिक सुविधा है बल्कि यह समाज के प्रति मानवीय संवेदनाओं का प्रतीक भी है।”

कार्यक्रम का संचालन लायन निधि गोयल ने किया। इस मौके पर क्लब अध्यक्ष लायन गौरव मित्तल (एडवोकेट), सचिव लायन आशीष गोयल, कोषाध्यक्ष लायन तरुण जैन, प्रवक्ता लायन अंकित जैन, तथा संस्थापक अध्यक्ष लायन संजय संगल सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।

क्लब अध्यक्ष का संदेश

अध्यक्ष लायन गौरव मित्तल ने कहा—

“लायंस क्लब का मूल मंत्र है ‘सेवा ही सम्मान’। पिछले 24 वर्षों से हम लगातार समाज के लिए कार्य कर रहे हैं। श्मशान घाट पर बेंचों की व्यवस्था छोटा कदम जरूर है, पर शोकग्रस्त परिजनों के लिए बड़ी राहत लेकर आएगा।”

क्लब प्रवक्ता का वक्तव्य

क्लब प्रवक्ता लायन अंकित जैन ने बताया कि स्थापना दिवस को औपचारिकता न मानकर समाजसेवा से जोड़ना ही क्लब की असली पहचान है। उन्होंने कहा कि क्लब भविष्य में भी शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण और सामाजिक विकास से जुड़े कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा।

संस्थापक अध्यक्ष का आह्वान

संस्थापक अध्यक्ष लायन संजय संगल ने याद दिलाया कि क्लब की नींव 24 वर्ष पहले समाजसेवा की इसी भावना के साथ रखी गई थी और आज भी वही भावना सभी सदस्यों के दिलों में जीवित है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि—

“सेवा कार्यों को समाज के हर तबके तक पहुंचाना ही हमारा संकल्प है।”

स्थानीय नागरिकों की प्रतिक्रिया

स्थानीय नागरिकों ने भी इस पहल की भरपूर सराहना की। उनका कहना था कि—
“श्मशान घाट जैसे संवेदनशील स्थल पर बेंचों की व्यवस्था अत्यंत आवश्यक थी। लायंस क्लब ने यह काम कर समाज के प्रति अपनी गहरी संवेदनशीलता साबित की है।”

निष्कर्ष

कार्यक्रम का समापन सभी सदस्यों द्वारा समाज सेवा के संकल्प को दोहराने के साथ हुआ। यह तय किया गया कि लायंस क्लब शामली क्राउन आने वाले समय में भी सेवा कार्यों की नई मिसालें कायम करता रहेगा


✍️ संपूर्ण सामाजिक संस्थाओं को समर्पित देश की एकमात्र राष्ट्रीय समाचार पत्रिका “एनजीओ दर्पण”
📌 रिपोर्ट: जिला ब्यूरो चीफ शौकीन सिद्दीकी
📰 क्राइम रिपोर्टर–तल्हा मिर्जा
📞 8010884848 | 🌐 www.ngodarpangov.org.in
📧 ngodarpanbharat@gmail.com


Tuesday, September 9, 2025

पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए डॉ. यासमीन राव का पहल, 2 दिवसीय मेडिकल कैंप का आयोजन

सहारनपुर।

पंजाब में आई भीषण बाढ़ से प्रभावित परिवारों के लिए राहत और स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से डॉ. यासमीन राव दो दिवसीय मेडिकल कैंप आयोजित करने जा रहे हैं। इस कैंप का मकसद बाढ़ पीड़ितों को निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं और दवाएं उपलब्ध कराना है ताकि संकट की इस घड़ी में उन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से बचाया जा सके।


मेडिकल कैंप के उद्देश्य

  • बाढ़ पीड़ितों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान करना
  • बाढ़ के कारण फैलने वाली बीमारियों से बचाव करना
  • प्रभावित परिवारों को राहत और सहयोग देना

पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए राष्ट्रीय सहयोग

  • एम्स नई दिल्ली ने 22 डॉक्टरों और नर्सों की टीम को पंजाब भेजा है, जो प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं देंगी।
  • फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने भी राहत कार्यों में योगदान करते हुए मदद का हाथ बढ़ाया है।
  • भीलवाड़ा से भी बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री भेजी गई है।

मेडिकल कैंप से उम्मीदें

  • समय पर चिकित्सा सेवाएं मिलने से बाढ़ पीड़ितों की सेहत में सुधार होगा।
  • राहत कार्यों के माध्यम से पीड़ित अपने जीवन को पुनः पटरी पर लाने में सक्षम होंगे।
  • सामूहिक प्रयासों से बाढ़ से प्रभावित परिवारों को न केवल स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि उन्हें मानसिक और सामाजिक सहयोग भी मिलेगा।

🖊️ विशेष रिपोर्ट — एनजीओ दर्पण
✍️ पत्रकार – ज़मीर आलम / नदीम चौहान

📞 8010884848
🌐 www.ngodarpangov.org.in
📧 ngodarpanbharat@gmail.com

#NGOdarpan #PunjabFloodRelief #MedicalCamp #DoctorYasmeenRao #FloodVictims #PunjabFloods2025 #HealthRelief #FloodReliefWork #ZameerAlam #NadeemChauhan #SocialService


Sunday, September 7, 2025

इंसानियत की पुकार : पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए खिदमत-ए-खल्क समिति नागौर की अपील

लेखक: ज़मीर आलम मुल्तानी

राष्ट्रीय पत्रिका: एनजीओ दर्पण


प्राकृतिक आपदाएँ जब भी आती हैं, तो इंसान की असली ताक़त—इंसानियत और एकजुटता—की परीक्षा लेती हैं। इस समय पंजाब के कई इलाक़े भयंकर बाढ़ की चपेट में हैं। हजारों परिवार उजड़ चुके हैं, कई घर मलबे में तब्दील हो गए हैं, बच्चे भूख से तड़प रहे हैं और बुजुर्ग दवा के इंतज़ार में हैं।

ऐसे कठिन वक़्त में नागौर (राजस्थान) की सामाजिक संस्था खिदमत-ए-खल्क युवा विकास समिति ने इंसानियत के नाम पर एक मजबूत पहल की है। संस्था ने आम जनता से अपील की है कि बाढ़ पीड़ित भाइयों-बहनों की मदद के लिए आगे आएं और अपना फ़र्ज़ अदा करें।


मदद कैसे करें?

संस्था की अपील है कि आप अपनी क्षमता अनुसार योगदान करें। आपकी छोटी सी मदद किसी के लिए ज़िंदगी की बड़ी राहत बन सकती है:

👉 भोजन सामग्री
👉 कपड़े
👉 ज़रूरी दवाइयाँ
👉 आर्थिक मदद

संस्था ने यह भी कहा है कि—
"किसी की मुश्किल आसान करना ही सबसे बड़ा इबादत है।"


क्यों ज़रूरी है आपकी मदद?

  • बाढ़ पीड़ित परिवारों को तात्कालिक राहत चाहिए।
  • बच्चे कुपोषण और भूख का सामना कर रहे हैं।
  • बेघर लोग बारिश और ठंड में खुले आसमान के नीचे हैं।
  • दवा और इलाज की कमी से बीमारियों का ख़तरा बढ़ रहा है।

कैसे जुड़ें?

संस्था ने अपने पोस्ट पर ऑनलाइन योगदान के लिए QR Code साझा किया है। आप डिजिटल माध्यम से सीधे मदद भेज सकते हैं और राहत कार्य का हिस्सा बन सकते हैं।

📢 यह सिर्फ़ दान नहीं, बल्कि इंसानियत की सेवा है।


✍️ खास रिपोर्ट: ज़मीर आलम मुल्तानी
📍 नागौर, राजस्थान
राष्ट्रीय पत्रिका – "एनजीओ दर्पण"
🌐 www.ngodarpangov.org.in
📧 ngodarpanbharat@gmail.com
📞 8010884848

#ngodarpan #PunjabFloods #HumanityFirst #ReliefWork #HelpTheNeedy


महिला शक्ति सम्मान समारोह संपन्न – 1000 महिला शक्ति को किया गया सम्मानित

फिरोजाबाद।

05 सितंबर 2025 को राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति एवं भारतीय स्वदेशी उद्योग व्यापार मंडल द्वारा महिला शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। यह कार्यक्रम चकखनलाल गेस्ट हाउस, पेमेश्ववर गेट, फिरोजाबाद में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति महिला प्रकोष्ठ महानगर फिरोजाबाद की महानगर अध्यक्ष रेखा गुप्ता ने की।

🙏 शुभारंभ और मुख्य अतिथि का संबोधन

समारोह का शुभारंभ ईश वंदना के साथ किया गया। मुख्य अतिथि मनीष गुप्ता, राष्ट्रीय अध्यक्ष – राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति एवं भारतीय स्वदेशी उद्योग व्यापार मंडल ने अपने संबोधन में कहा –

“हमारे संगठन द्वारा विगत कई वर्षों से प्रभु की कृपा और साथियों के सहयोग से महिला शक्ति, बेटियों, व्यापारियों, वृद्धजनों और समाजसेवियों का सम्मान किया जा रहा है। यह परंपरा आगे भी जारी रहेगी।”

इस अवसर पर संगठन की ओर से देशभर से आई महिला शक्ति का सम्मान 1000 गिफ्ट वितरित कर किया गया।

🎉 आगामी आयोजन

आयोजकों ने बताया कि आगामी 07 अक्टूबर 2025 को संगठन द्वारा महिला शक्ति सम्मान एवं डांडिया महोत्सव का आयोजन श्री सनातन धर्म मंदिर, शहजादी मंडी, सदर, आगरा में किया जाएगा।

👩‍🦰 विशिष्ट अतिथि एवं प्रतिभागी

महिला शक्ति सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि और पदाधिकारी के रूप में मौजूद रहीं –

  • ऊषा कोठिया – विधानसभा अध्यक्ष, राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति महिला प्रकोष्ठ, विधानसभा फिरोजाबाद
  • गीतांजली गुप्ता – महानगर कोषाध्यक्ष, राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति महिला प्रकोष्ठ, महानगर फिरोजाबाद
  • गुंजन गुप्ता – महानगर महामंत्री, राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति महिला प्रकोष्ठ, महानगर फिरोजाबाद
  • दीक्षा गुप्ता – विशिष्ट आमंत्रित सदस्य, राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति जनपद फिरोजाबाद

कार्यक्रम का संचालन आशा गुप्ता, अध्यक्ष – राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति यूनिट आशा, जनपद फिरोजाबाद ने किया।
समारोह में भारी संख्या में महिलाओं ने भाग लेकर इसे सफल बनाया।


📌 “एनजीओ दर्पण” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए पत्रकार हर्षिता शर्मा की खास रिपोर्ट

👉 #NGOdarpan
📞 8010884848
✉️ samjhobharat@gmail.com
🌐 www.samjhobharat.com


Friday, September 5, 2025

शिक्षक दिवस पर संकल्प शिक्षा सेवा उत्थान समिति ट्रस्ट ने किया शिक्षकों का सम्मान

शामली, 05 सितम्बर 2025।

संकल्प शिक्षा सेवा उत्थान समिति ट्रस्ट ने ओशो दीप पब्लिक स्कूल, शामली में शिक्षक दिवस का भव्य आयोजन किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकों को सम्मानित किया गया और गुरु-शिष्य परंपरा की गरिमा को पुनः जीवंत किया गया।

गुरु को सर्वोच्च स्थान

कार्यक्रम की शुरुआत गुरु वंदना से हुई, जिसमें यह पंक्तियाँ विशेष रूप से प्रस्तुत की गईं—

"गुरु के बिना क्या जीवन,
गुरुवर तो देते ज्ञान,
जो गुरुओं की ना माने,
जीवन है नर्क समान।"

इस भावपूर्ण प्रस्तुति ने उपस्थित जनों को भावुक कर दिया और शिक्षक-विद्यार्थी संबंध की महत्ता को उजागर किया।

सम्मानित हुए शिक्षक

ट्रस्ट द्वारा ओशो दीप पब्लिक स्कूल के सभी शिक्षकों को सम्मान पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। जिनमें प्रमुख रूप से—

  • प्रियंका मित्तल (प्रिंसिपल)
  • आशीष मित्तल (वाइस प्रिंसिपल)
  • साक्षी शर्मा, विपुल निर्वाल, आशीष निर्वाल, सीमा राना, हरिओम पुंडीर, आस्था संगल, विशाखा वर्मा, वृंदा महेश्वरी, सृष्टि सेठी, युक्ति शर्मा, लवली छात्रावाल, सोनिया सक्सैना, रूबी पंवार, प्रियंका अरोरा, अर्चना बालियां, भारती शर्मा, संगीता निर्वाल, मोनिका तानवार, पारुल मलिक, पारुल शर्मा, सुमन शर्मा, सलोनी, बरखा निर्वाल, स्वाति पंवार, प्रांजल सोलंकी, स्नेहा

सहित सभी शिक्षक शामिल रहे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि

इस अवसर पर कई गणमान्य लोग मौजूद रहे, जिनमें—
सुनील अरोड़ा, श्याम लाल एडवोकेट, डॉ. अजय वर्मा, रवि संगल, कमलवीर सिंह, मनोज मित्तल, नितिन एडवोकेट, रजनीश एडवोकेट, रामकुमार वर्मा एडवोकेट एवं संरक्षक विपुल जैन मुख्य रूप से उपस्थित थे।

शिक्षा का संदेश

सभी वक्ताओं ने कहा कि शिक्षक समाज की धरोहर हैं और उनके योगदान को सम्मानित करना प्रत्येक सामाजिक संस्था का दायित्व है। संकल्प समिति द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम शिक्षक दिवस की गरिमा और शिक्षा के महत्व का एक उत्कृष्ट उदाहरण है।

एनजीओ दर्पण की दृष्टि

"एनजीओ दर्पण" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका सदैव सामाजिक संस्थाओं, ट्रस्टों और समितियों के कार्यों को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह आयोजन समाज में शिक्षा और गुरु-शिष्य परंपरा के महत्व को रेखांकित करता है और सभी सामाजिक संस्थाओं के लिए प्रेरणा स्वरूप है।

📌 संपर्क:
#NGODARPAN
📞 8010884848
✉️ ngodarpanbharat@gmail.com
🌐 www.ngodarpangov.org.in


बेटियाँ फाउंडेशन द्वारा अंबेडकर शिक्षा सदन में शिक्षक दिवस समारोह – "ज्ञान प्रणाम" सम्मान समारोह

मेरठ, 05 सितम्बर 2025।

शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर बेटियाँ फाउंडेशन ने अंबेडकर शिक्षा सदन, गढ़ रोड, मेरठ (उत्तर प्रदेश) में भव्य समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर "ज्ञान प्रणाम" शिक्षक सम्मान कार्यक्रम रखा गया, जिसमें शिक्षा क्षेत्र में योगदान देने वाले विशिष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत

समारोह का शुभारंभ बेटियाँ फाउंडेशन की अध्यक्ष अंजु पांडेय ने अपने माता-पिता को प्रणाम कर किया। उन्होंने कहा कि "हमारे जीवन के पहले गुरु हमारे माता-पिता होते हैं, जिनसे हम सीखने की शुरुआत करते हैं।" इसके बाद उन्होंने भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति एवं महान दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को नमन करते हुए उनके शिक्षा दर्शन पर प्रकाश डाला।

अंजु पांडेय ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि—
"गुरु का स्थान हमारे जीवन में सबसे ऊँचा है। शिक्षक ही हमें समाज में सही दिशा, सही सोच और सही आचरण का मार्ग दिखाते हैं।"

"ज्ञान प्रणाम" शिक्षक सम्मान

इस अवसर पर शिक्षा जगत में योगदान देने वाले प्रतिष्ठित शिक्षकों को "ज्ञान प्रणाम" शिक्षक सम्मान से नवाज़ा गया। सम्मान पाने वालों में—

  • श्रीमती मालती देवी
  • रोशन परवीन
  • श्री दिनेश कुमार
  • श्री अनिल कुमार

को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

इन सभी को यह सम्मान बेटियाँ फाउंडेशन की अध्यक्ष अंजु पांडेय, काउंसलर मीनू बाना, अमिता अरोड़ा, कोषाध्यक्ष कुसुम मित्तल, कुसुम शर्मा, नीरा गुप्ता, तथा उपाध्यक्ष डॉ. क्षमा चौहान द्वारा प्रदान किया गया।

अनुभव साझा किए गए

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों और शिक्षकों ने अपने अनुभव साझा किए। सभी ने इस बात पर जोर दिया कि शिक्षा ही समाज का असली आधार है और एक शिक्षक का योगदान जीवनभर अमिट छाप छोड़ता है।

बेटियाँ फाउंडेशन का उद्देश्य

बेटियाँ फाउंडेशन हमेशा से शिक्षा, सामाजिक जागरूकता और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में सक्रिय रहा है। इस आयोजन ने यह साबित कर दिया कि फाउंडेशन शिक्षा को समाज की रीढ़ मानता है और शिक्षकों के योगदान को सम्मान देने में सदैव अग्रसर रहेगा।

मीडिया रिपोर्ट

इस अवसर पर "एनजीओ दर्पण" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए मेरठ से पत्रकार मनीष सिंह ने विशेष कवरेज दी।

📌 संपर्क:
#NGODARPAN
📞 8010884848
✉️ ngodarpanbharat@gmail.com
🌐 www.ngodarpangov.org.in



Monday, September 1, 2025

सिविल एयरपोर्ट प्रोजेक्ट के कार्यों में गतिशीलता बढाने को कमेटी गठित की, मंडलायुक्त हर पन्द्रहवें दिन करेंगे प्रोजेक्ट के कार्यों की समीक्षा

सिविल एयरपोर्ट आगरा का निर्माण कार्य पूर्ण होकर 2026 में इसे पूरी तरह से फंक्शनल हो जाना चाहिए,किंतु यह लक्ष्य तभी पूरा हो सकेगा जबकि प्रोजेक्ट से संबंधित कार्य निर्धारित समय सीमा के तहत पूरे हों,शासन ने इसके लिए आगरा के कमिश्नर की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित कर दी है।जो हर 15वें दिन समीक्षा बैठक करेगी।दो चरणों में  579 करोड़ से 160 एकड़ जमीन पर इसे बनाया जाना है,जिसके पहले चरण का कार्य 51.57 एकड़ जमीन पर वर्तमान में प्रगति पर है,जिस पर लगभग 343.40 करोड़ लागत आना अनुमानित है।
सिविल सोसायटी ऑफ़  आगरा ने शासन के द्वारा कमेटी गठन किये जाने को महत्वपूर्ण कदम बतात हुए कहा है, कि इससे लाल फीताशाही (रैड टैपिज्म) के द्वारा अनावश्यक रूप से काम अटकाने के मौके अति नागण्य हो जायेंग।सिविल सोसायटी ऑफ़ आगरा  के सैकैट्री अनिल शर्मा ने कहा है कि सिविल एयरपोर्ट वाऊंड्री के अंदर के कार्यों के अलावा प्रोजेक्ट से प्रभावित  अभयपुरा ,बल्हेरा तथा धनौली ग्राम सभाओं के नागरिकों की आधारभूत जरूरतों को दृष्टिगत बिचपुरी क्षेत्र पंचायत और ग्रामीण अभियंत्रण सेवा को भी कार्यायोजना तैयार करनी चाहिये। अगर शासन से सडक निर्माण को धन प्राप्त हो गया है तो मानसून थमते ही प्रशासन को काम शुरू करवा देना चाहिये।

*--समाधान प्रयासों में आयेगी तेजी*  

शासन स्तर से कई कमेटियां बनायी जाती रहती हैं किंतु सिविल एयरपोर्ट के निर्माण से संबंधित कमेटी 2014 के बाद गठित पहली कमेटी है जो कि उस लक्षित प्रोजेक्ट (सिविल एयरपोर्ट आगरा) को लेकर गठित हुई है जिसका शिलान्यास(वर्चुअल) 20 अक्टूबर 2024 को  स्वयं प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था। आगरा एयरपोर्ट की परियोजनाओं  में आ रही समस्याओं के समाधान के लिये मंडलायुक्त की अध्यक्षता में गठित इस समिति में ,आयुक्त के अतिरिक्त जिलाधिकारी आगरा के अलावा , महानिदेशक (परियोजना भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण।), लोक निर्माण विभाग का जिला स्तरीय अधिकारी अभियन्ता।, वन विभाग का जिला स्तर का अधिकारी, राज्य  विद्युत बोर्ड का जिला स्तर का अधिकारी/ अभियन्ता, विमानपत्तन निदेशक, आगरा हवाई अड्डा, तथा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एन एच आई) के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
19 अगस्त 2025 को जारी शासनादेश में कहा गया है कि कमेटी हर महीने के प्रत्येक पक्ष में एक बार बैठक कर आगरा हवाई अड्डे के परियोजना कार्यों की समीक्षा करेगी। 

*--प्रत्यक्ष निवेश का सबसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट*


उल्लेखनीय है कि सिविल एयरपोर्ट आगरा प्रोजेक्ट ,मंडल का  जनजीवन से प्रत्यक्ष रूप से जुड़ा हुआ सबसे महत्वपूर्ण परियोजना है। मौजूदा सिविल एन्क्लेव सहज जन पहुंच से बाहर है। पर्यटन से जुड़े ट्रैवल एजेंट ,होटल संचालक, ट्रैवल एजेंसियां, एयरलाइंसें और आगरा का वह वर्ग जो कि व्यावसायिक नौकरियों आदि के  कारणों से बाहर रहता है आगरा एयरपोर्ट प्रोजेक्ट को तेजी के साथ पूरा करवाने की मांग करता रहा हैं।
वैसे भी यह भारत सरकार के प्रत्यक्ष बड़े निवेश का प्रोजेक्ट है।सिविल सोसायटी आफ आगरा का मानना कि आगरा एयरपोर्ट बनने के साथ ही यह उ प्र का सबसे व्यस्त और मुनाफे में चलने वाला अकेला एयरपोर्ट होगा।सोसायटी के सेक्रेटरी अनिल शर्मा का कहना है कि मंडलायुक्त की अध्यक्षता में एयरपोर्ट प्रोजेक्ट से संबंधित कार्यों के तेजी के साथ निष्पादन को बनी कमेटी के सक्रिय होते ही न केवल एयरपोर्ट के कार्यों में तेजी आएगी अपितु ग्राम सभाओं के क्षेत्रों की समस्याओं के समाधान में भी गतिशीलता आयेगी।

*--नगर निगम में मर्ज न करें*

सिविल सोसायटी ऑफ़ आगरा  के सैकेट्री श्री शर्मा ने कहा है कि महानगर सीमा के विस्तार की योजना से बिचपुरी विकास खंड के तहत आने वाले बल्हेरा, अभयपुरा , धनौली और मलपुरा गांवों को अलग रखना चाहिये।इस क्षेत्र में न तो सीवर लाइन है और नहीं पानी की पाइप लाइन। इन सभी गांवों को मिलाकर एक अलग टाउन एरिया गठित किया जाना चाहिये।सिविल सोसायटी ऑफ़ आगरा के द्वारा इस पूरे क्षेत्र को ग्रामीणों की अपेक्षाओं के अनुरूप एक अलग निकाय बनाये जाने की अपेक्षा के साथ सांसद नवीन जैन को एक कार्ययोजना बनाकर दी हुई है।

- *-संप-पंप सिस्टम बनाया जाये*

सिविल सोसायटी ऑफ़ आगरा  के अध्यक्ष पूर्व नगर निगम सदस्य डा शिरोमणि सिंह ने कहा है कि धनौली, अभयपुरा ,बल्हेरा एवं सिविल एयरपोर्ट के सीवर और ड्रेन वाटर डिस्पोजल के लिये समय रहते सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और ट्रंक सीवर लाइन डाले जाने का कार्य किया जाये। इसी प्रकार अनप्लांड ड्रेनेज के डिस्पेजल के लिये लोकल वाटरशेड के तंत्र को प्रभावी कर अंतिम नस्तारण के लिये बडा तालाब बनाया जाये। जहां से गंदे पानी को पंप कर गंदे नाले में डाला जाये।उन्होंने कहा कि वह मूल रूप से किसान है,इस लिये कभी नहीं चाहेंगे कि अनट्रीटेड ड्रेनेज या सीवर डिस्पोजल को किसी भी नहर में डाला जाये।

*--तेजी से फेस वन पूरा करवायें*

सिविल सोसायटी ऑफ़ आगरा  के प्रतिनिधि मंडल ने  एयरपोर्ट प्रोजेक्ट के जनरल  मैनेजर श्री अनूप श्रीवास्तव से मुलाकात कर एयरपोर्ट के फेस वन के निर्माण का कार्य समय सीमा में पूरा करवाने की अपेक्षा की। पूर्व में सिविल  सोसायटी ऑफ़ आगरा के सदस्य धनौली के लोगों से भी मिले ,जिनमें से अधिकांश ने मानसून कालीन उफानों से जलभराव की समस्या को लेकर अपनी पीडा जतायी। ग्रामणों ने बताया कि जल निकासी के लिये जल निगम के द्वारा बनाया गया नाला निष्फल साबित हुआ है।अब तो खरिया मोड से ही वर्षा शुरू होने पर पानी भरना शुरू हो जाता है।
सिविल सोसायटी ऑफ़ आगरा  के प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष शिरोमणी सिंह,सैकेट्री अनिल शर्मा के अलावा राजीव सक्सेना और असलम सलीमी भी शामिल थे।

अनिल शर्मा
 सेक्रेटरी 
सेल नंबर- 9837820921.



   
संलग्नक /तथ्य पत्र (ज्ञानवर्धन के लिए)
 
--*मंडल का सबसे महत्वपूर्ण है ‘आगरा सिविल एयरपोर्ट* ‘ 
 
 वर्तमान में उप्र में 20 एयरपोर्ट विभिन्न स्तर पर संचालित हैं, इनमें कुशीनगर, चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डा (लखनऊ हवाई अड्डा), लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (वाराणसी हवाई अड्डा), इंटरनेशनल श्रेणी के हैं, जबकि  प्रयागराज हवाई अड्डा, इलाहाबाद (बमरौली हवाई अड्डा), कानपुर हवाई अड्डा, कानपुर, गोरखपुर हवाई अड्डा, गोरखपुर घरेलू हवाई अड्डा(Domestic Airport )श्रेणी के हैं और संचालित हैं ,वहीं बरेली हवाई अड्डा, इज़्ज़तनगर , आगरा हवाई अड्डा (खेरिया हवाई अड्डा), आगरा एयर फोर्स स्टेशनों के परिसरों में स्थित सिविल एन्क्लेव (Civil Enclave) श्रेणी के हैं।सिविल सोसायटी आफ आगरा का मानना कि ‘आगरा एयरपोर्ट’ बनने के साथ ही यह उ प्र का सबसे व्यस्त और मुनाफे में चलने वाला अकेला एयरपोर्ट होगा।
आगरा एयरपोर्ट प्रोजेक्ट के लिये जहां ताज सिटी में भरपूर ढांचागत सुविधाएं मौजूद है,वहीं प्रदेश के किसी अन्य शहर में नहीं हैं. 

*--इंटरनेशनल एयरपोर्ट*


इनके अतरिक्त जबकि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (अयोध्या हवाई अड्डा) फंक्शनल तो चुका है किंतु अभी उसको इंटरनेशनल स्वरूप दिये जाने के लिए कई कार्य होने हैं। वहीं उ प्र शासन की सबसे महत्वाकांक्षी योजना के रूप में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रचारित है। यह हवाई अड्डा पूरी तरह से स्विट्जरलैंड में हवाई अड्डा संचालन का कार्य करने वाली कंपनी ज्यूरिख इंटरनेशनल ( Zurich Airport International AG ) के निवेश से निर्मित हो रहा है।कंपनी की की ओर से इसके संचालन और उप्र सरकार से एम ओ यू आदि औपचारिकताओं के लिये 22 जनवरी 2020 को यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड ( Yamuna International Airport Private Limited) का गठन किया था ! एनजीओ दर्पण राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए आगरा, उत्तर प्रदेश से पत्रकार गुलवेज आलम की रिपोर्ट 
#ngodarpan 
8010884848

कैराना में कर्ज विवाद पर ताबड़तोड़ हमला — तमंचे लहराकर दी जान से मारने की धमकी

कैराना (शामली), उत्तर प्रदेश।

कर्ज और सूदखोरी के विवाद ने एक गरीब परिवार की ज़िंदगी दहला दी। शनिवार की शाम कैराना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आलकला में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दबंगों ने घर में घुसकर परिवार पर जानलेवा हमला बोल दिया।

पीड़ित इंतजार पुत्र हुकमदीन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसने दस महीने पहले मोहल्ला दरबार खुर्द निवासी छोटी और आलम से एक लाख रुपये उधार लिए थे। इंतजार का कहना है कि अब तक वह 1,40,000 रुपये चुका चुका है, जिसमें ब्याज भी शामिल है। इसके बावजूद आरोपी दबंग उससे और एक लाख रुपये की अवैध मांग कर रहे हैं।

हमला कैसे हुआ?

घटना 22 अगस्त 2025 की शाम करीब 7:45 बजे की है। इंतजार अपने घर पर पत्नी रुबीना और मेहमान शोएब के साथ बैठा था। तभी आरोपी छोटी, आलम, राशिद और काला अपने 7-8 अज्ञात साथियों के साथ घर में घुस आए।

  • सभी के हाथों में तमंचे, लाठी-डंडे और पंचे थे।
  • घर में घुसते ही गाली-गलौज और ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया गया।
  • जब रुबीना और शोएब ने बीच-बचाव किया तो उन पर भी हमला किया गया।
  • इसी दौरान राशिद ने तमंचे की बट इंतजार की छाती पर दे मारी, जिससे वह ज़मीन पर गिर पड़ा।

मोहल्ले में दहशत और आक्रोश

पीड़ित परिवार की चीख-पुकार सुनकर मोहल्लेवाले मौके पर इकट्ठा हो गए। भीड़ देखकर आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। इंतजार ने तुरंत डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी, लेकिन तब तक दबंग भाग निकले।

इस घटना के बाद क्षेत्र में गुस्से का माहौल है। लोगों का कहना है कि अगर पुलिस ने सख्त कार्रवाई नहीं की तो आरोपी किसी भी वक्त बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं।

पीड़ित की गुहार

इंतजार ने अपनी तहरीर में कहा है कि उसने मूलधन और ब्याज चुकाने के बाद भी दबंगई के सहारे उसे दोबारा कर्ज चुकाने पर मजबूर किया जा रहा है। उसने पुलिस से गुहार लगाई है कि:

  • आरोपियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई हो।
  • परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

यह मामला न केवल एक गरीब परिवार पर हुए हमले को उजागर करता है, बल्कि यह सवाल भी उठाता है कि सूदखोरी और दबंगई की यह काली परंपरा कब तक मासूमों की ज़िंदगी बर्बाद करती रहेगी?

✍️ "समझो भारत" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए कैराना/शामली से पत्रकार शौकीन सिद्दीकी और तल्हा मिर्जा की खास रिपोर्ट
📞 8010884848


Sunday, August 31, 2025

इंसानियत के लिए आगे हाथ बढ़ाओ

देश के पंजाब राज्य में कुदरत की तबाही ने लाखों परिवारों को उजाड़ दिया  जिस पंजाब का  देश  की  आर्थिक व्यवस्था से लेकर देश की  आजादी में 80%  योगदान रहा हो या देश में आपदा जैसी विपदाओं में उसके द्वारा मानव सेवा हो देश की हर समस्या में आगे आने वाला पंजाब आज तबाही की ग्रस्त में हे हम सब देश वासियों एवं सामाजिक संस्थाओं को कोविड के समय की तरह  मदद में आगे आना चाहिए , 
सामाजिक संगठन, आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराधर मुक्ति संगठन द्वारा इंसानियत के फर्ज को निभाते हुए  रसद खाद्य सामग्री भेजने का  कार्य आप सभी के सहयोग से पंजाब के बाढ़ पीड़ित परिवारों  के लिए  राहत खाद्य सामग्री जुटा रहा है  क्योंकि संस्था अभी इतनी सक्षम नहीं है इस लिए हम आपके सहयोग की आशा करते हैं ताकि हम पंजाब के बाढ़ पीड़ित परिवारों की कुछ मदद कर सकें
जिसके लिए 
संस्था का बार कोड दिया जा रहा है जो  भाई  अपना योगदान देना  चाहता है वह दिए जा रहे बार कोड पर अपनी सेवा भेज सकता है जो पीड़ित परिवारों को भेजी जाएगी ,   
अपना नाम और शहर  का नाम भी बताने की किरपा करनी  
साथी हाथ बढ़ना ,👏🌹🇮🇳🌹👏 वाहेगुरु जी मेहर करन  
 बी एस बेदी सामाजिक कार्यकर्ता 
मो 8354000025