Thursday, June 26, 2025

सम्मान रसोई: सिर्फ भोजन नहीं, आत्म-सम्मान का प्रसाद- 49,680 भूखे पेटों को मिला सहारा — सेवा का एक वर्ष पूर्ण

शामली, 26 जून 2025 | सेवा, संवेदना और सामाजिक उत्तरदायित्व का जीवंत उदाहरण बन चुकी "सम्मान रसोई" ने आज अपने स्वर्णिम एक वर्ष की पूर्णता पर एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की है। लायंस क्लब शामली क्राउन द्वारा संचालित इस रसोई ने बीते 365 दिनों में 49,680 भूखे पेटों को मात्र ₹10 में गरम, पौष्टिक और गरिमा से परिपूर्ण भोजन उपलब्ध कराया।

सेवा की शुरुआत और भावना


26 जून 2024 को शिव मूर्ति (शामली) के निकट आरंभ हुई यह रसोई, केवल एक भोजन योजना नहीं रही, बल्कि यह एक भावनात्मक आंदोलन बन चुकी है, जिसने "भूख मिटाने" के साथ-साथ "सम्मान लौटाने" का भी कार्य किया।


लायंस क्लब शामली क्राउन के संस्थापक अध्यक्ष लायन संजय संगल ने इस अवसर पर कहा:


> "सम्मान रसोई ने मुझे सेवा के उस आयाम से जोड़ा है, जिसे केवल अनुभव किया जा सकता है। एक वर्ष में 49,680 से अधिक जरूरतमंदों को न केवल भोजन, बल्कि आत्म-सम्मान और अपनत्व भी प्रदान करना – मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है।"


सेवा में समर्पित चेहरे

इस अभियान की सफलता में योगदान देने वाले कई नाम हैं जिन्होंने निःस्वार्थ भाव से इसे संभव बनाया।
सुभाष शर्मा, मदन लाल, मनोज कुमार, गिरीश तायल, साबिर अली, लायन अजय संगल जैसे स्वयंसेवकों ने सेवा को अपना जीवन बना लिया।


सहयोग बना जन-आंदोलन

सम्मान रसोई को संचालित करने में केवल क्लब नहीं, समाज के भामाशाहों, स्थानीय परिवारों और नगरवासियों का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ। रसोई के खर्च, संचालन और व्यवस्थापन में नागरिकों ने जिस सहयोग और आत्मीयता का परिचय दिया, वह आज के समय में दुर्लभ है।


लायन सुमेश मित्तल, सम्मान रसोई संयोजक के शब्दों में:

> "हम केवल भूख नहीं मिटा रहे, बल्कि हर व्यक्ति को यह यकीन दिला रहे हैं कि वह इस समाज का सम्मानित हिस्सा है। यही असली सेवा है।"


स्थापना दिवस बना जन-उत्सव

रसोई की वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित समारोह में शहर की कई जानी-मानी हस्तियों ने भाग लिया।
गौरव गोयल, संदीप जिंदल, विजय संगल, अमित कुछल, विजय शर्मा, अंकुर गोयल, प्रशांत सिंघल, आयुष्मान सिंगल, रेनू तायल समेत दर्जनों सेवाभावी चेहरे इस आयोजन में सहभागी बने।


संदेश और अपील

> “सम्मान रसोई केवल एक रसोई नहीं, यह एक सोच है — ‘कोई भी भूखा न सोए।’
आइए, हम सब इस सेवा यात्रा से जुड़ें, ताकि आने वाले वर्षों में यह आंदोलन और व्यापक रूप ले सके।”


📢 आप भी सामाजिक विषयों पर अपनी बात "समझो भारत" के साथ साझा कर सकते हैं।
📱 संपर्क करें: 8010884848 (WhatsApp/SMS)


🖋️ "समझो भारत" – जहाँ हर आवाज़ को मंच मिलता है, और हर संवेदना को शब्द।
✍️ शौकीन सिद्दीकी, जिला ब्यूरो-चीफ
📸 रामकुमार चौहान, कैमरामैन

Wednesday, June 25, 2025

“भारतीय ज्ञान परंपरा पर सारगर्भित संवाद: मेरठ महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम का द्वितीय दिवस”




भारतीय परंपरा की गहराई और आधुनिक संदर्भों की प्रासंगिकता—इन्हीं विषयों पर आधारित रहा मेरठ स्थित शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, माधवपुरम द्वारा आयोजित 10 दिवसीय ऑनलाइन सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम का दूसरा दिन।

यह कार्यक्रम न्यूक्लियस ऑफ़ लर्निंग एंड डेवलपमेंट संस्थान के सहयोग से, महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. (डॉ.) अंजू सिंह के कुशल निर्देशन एवं IQAC समन्वयक प्रो. लता कुमार के संयोजन में 23 जून से 4 जुलाई 2025 तक आयोजित किया जा रहा है।



🪔 द्वितीय दिवस की झलकियाँ

इस दिन का आकर्षण रहीं मुख्य अतिथि वक्ता डॉ. दीप्ति आचार्य, जो महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी, बड़ौदा (गुजरात) से जुड़ी हुई हैं। अपने गूढ़ व्याख्यान में उन्होंने भारतीय ज्ञान परंपरा की महत्ता को रामायण और महाभारत के गहन उदाहरणों के माध्यम से स्पष्ट किया।

उनका मानना था कि—

“भारतीय दर्शन में समाहित शांति, सत्य, सजगता और नैतिकता आज के वैश्विक संदर्भ में भी उतने ही प्रासंगिक हैं। यदि हम इन मूल्यों को आत्मसात करें, तो न केवल व्यक्तिगत जीवन सार्थक हो सकता है, बल्कि संपूर्ण विश्व में भी शांति स्थापित की जा सकती है।”

डॉ. आचार्य ने नीति शास्त्र के राजनीति, अर्थनीति, धर्मनीति और दंडनीति जैसे विविध पक्षों पर भी विस्तृत चर्चा की, जो श्रोताओं के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक सिद्ध हुई।



📚 भाषाई अस्मिता पर विशेष टिप्पणी

डॉ. आचार्य ने इस बात पर विशेष बल दिया कि राम और कृष्ण जैसे भारतीय महापुरुषों के नामों को रामा और कृष्णा के रूप में उच्चारित करना भारतीय भाषाई चेतना के विरुद्ध है। उन्होंने आग्रह किया कि हमें अपनी मूल भाषिक परंपरा का सम्मान करते हुए सही उच्चारण का अनुसरण करना चाहिए।


👩‍🏫 शिक्षकों की भूमिका पर विचार

सत्र के अंत में उन्होंने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा—

“हमें अपने शिक्षण कार्य में अत्यंत सतर्क और सजग रहना चाहिए। छात्र जिस विश्वास से हमसे प्रश्न करते हैं, उनके उत्तर सही दृष्टिकोण और संपूर्ण समझ के साथ देना हमारी ज़िम्मेदारी है।”



🎤 आभार एवं समापन

कार्यक्रम का संचालन डॉ. निधि सेनदुर्निकर ने करते हुए पाठ्यक्रम की रूपरेखा, उद्देश्य और अपेक्षित परिणामों को साझा किया। आयोजन समिति की सचिव प्रो. लता कुमार ने सभी वक्ताओं व प्रतिभागियों की सराहना की, जबकि डॉ. आर. सी. सिंह ने सभी अतिथियों, अधिकारियों और सहभागियों का धन्यवाद ज्ञापित कर सत्र का समापन किया।


🌟 इस कार्यक्रम में शिक्षाविदों, शोधार्थियों और विद्यार्थियों को न केवल भारतीय ज्ञान परंपरा से जुड़ने का अवसर मिला, बल्कि उन्हें इसे आधुनिक संदर्भों में समझने का नया दृष्टिकोण भी प्राप्त हुआ।


📌 रिपोर्टर: ज़मीर आलम
📞 मोबाइल: 8010884848
🗞️ NGO दर्पण – शिक्षण, समाज और संवाद का समर्पित मंच 

"सुरक्षित मातृत्व की ओर एक कदम: उन्नाव में साझा कार्यशाला का सफल आयोजन"




आज का दिन उन सभी प्रयासों की मिसाल बना, जो महिलाओं के सुरक्षित स्वास्थ्य और गरिमामयी जीवन की दिशा में समर्पित हैं। उन्नाव ज़िले के मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में प्रसार संस्था और सांझा प्रयास नेटवर्क के संयुक्त तत्वावधान में "सुरक्षित गर्भ समापन एवं गर्भ निरोध सेवाएं" विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।


कार्यशाला की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई, जिसमें प्रमुख रूप से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सत्य प्रकाश (उन्नाव), एसीएमओ डॉ. नरेंद्र सिंह, प्रसार संस्था से शिशुपाल जी, श्रृष्टि सामाजिक संस्था से के.डी. तिवारी, उड़ान सेवा से उषा तिवारी, अन्नपूर्णा सोसाइटी से मीनू त्रिपाठी, और साहस संस्था से राहुल कुमार शामिल रहे।


इस अवसर पर प्रसार संस्था के सचिव शिशुपाल जी ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए जोर दिया कि सरकार और सिविल सोसाइटी दोनों को साथ मिलकर अनचाहे गर्भ और असुरक्षित गर्भपात की सामाजिक समस्या को हल करना होगा। उन्होंने MTP (मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेगनेंसी) एक्ट 2021 के पाँच प्रमुख संशोधनों को सरल भाषा में समझाया, जिनमें गर्भपात की समयसीमा, गोपनीयता, मेडिकल बोर्ड की भूमिका, और अविवाहित महिलाओं के अधिकार शामिल थे।


कार्यशाला में सीएमओ डॉ. सत्य प्रकाश ने बेहद महत्वपूर्ण जानकारी साझा करते हुए बताया कि देश में प्रतिदिन 13 महिलाओं की मृत्यु असुरक्षित गर्भपात के कारण होती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मातृ मृत्यु दर को कम करने के लिए समय पर और सुरक्षित गर्भपात सेवाओं तक महिलाओं की पहुँच सुनिश्चित करना अत्यावश्यक है।


एसीएमओ डॉ. नरेंद्र सिंह
ने तकनीकी दृष्टिकोण से गर्भपात की प्रक्रिया को समझाते हुए बताया कि यदि गर्भ 9 सप्ताह तक है, तो दवाइयों से और यदि 20 से 24 सप्ताह तक है तो संशोधित कानून के तहत प्रशिक्षित डॉक्टरों की सलाह से गर्भपात कराया जा सकता है। उन्होंने यह भी चेताया कि बार-बार गर्भ समापन महिलाओं में कुपोषण और कमजोरी का एक बड़ा कारण बनता जा रहा है।

PCPNDT जिला समन्वयक श्री सोमनाथ जी ने बताया कि गर्भपात महिला का कठिन लेकिन संवेदनशील निर्णय हो सकता है, और उसके परिवार का सहयोग एवं सही जानकारी इस प्रक्रिया को सुरक्षित बना सकता है।

कार्यक्रम में यूनिसेफ से दिलशाद, साझा प्रयास की सलाहकार मंजू लता दुबे, वाटर एड से सलेन्द्र सिंह, कर्म क्रांति से चेतन मिश्रा, साहस से राहुल कुमार, और जनपद की 18 से अधिक स्वैच्छिक संस्थाओं के प्रतिनिधि व स्वास्थ्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

इस समवेत प्रयास ने एक बार फिर यह साबित किया कि जब सरकारी तंत्र, नागरिक समाज और मीडिया एकजुट होकर किसी सामाजिक विषय पर काम करते हैं, तो बदलाव निश्चित है।

अंत में मंजू लता दुबे ने कार्यक्रम का आभार व्यक्त किया और सभी प्रतिभागियों से अपने-अपने क्षेत्र में इस जानकारी को आगे फैलाने की अपील की।


📌 रिपोर्ट: ज़मीर आलम
📞 मोबाइल: 9528680561
✍️ NGO दर्पण
📍 उन्नाव, उत्तर प्रदेश



पांच दिन से लापता बुजुर्ग का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

शामली, उत्तर प्रदेश।

शहर के मोहल्ला राम सागर में उस समय सनसनी फैल गई जब पिछले पांच दिनों से लापता बुजुर्ग का शव गली-सड़ी हालत में मुंडेट गांव स्थित इंटर कॉलेज के पीछे मिला। मृतक की पहचान 65 वर्षीय राजेंद्र कुमार के रूप में हुई, जो ऊर्जा निगम कर्मचारी राज किरण के पिता थे।

घटना का क्रम:

परिजनों के अनुसार, राजेंद्र कुमार 20 जून को घर से किसी आवश्यक कार्य के लिए निकले थे, मगर देर रात तक भी लौटकर नहीं आए। परिजनों ने उन्हें कॉल करने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। इसके बाद परिवार ने 21 जून को आदर्श मंडी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

5 दिन बाद मंगलवार को जब मुंडेट गांव स्थित इंटर कॉलेज के पीछे कुछ लोगों ने सड़ी-गली लाश देखी तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करवाई। शव की पहचान राजेंद्र कुमार के रूप में की गई।

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका:

मृतक के पुत्र रविकांत ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि उनके पिता किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित नहीं थे और न ही मानसिक रूप से परेशान थे। उनका अचानक गायब होना और फिर शव का इस हाल में मिलना, किसी अप्राकृतिक मौत की ओर इशारा करता है। रविकांत का कहना है कि यह सीधी हत्या का मामला हो सकता है और उन्होंने पुलिस से मामले की गहराई से जांच व कठोर कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस का क्या कहना है?

स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी जांच प्रारंभिक स्तर पर है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण की पुष्टि हो सकेगी। वहीं, आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी फुटेज और गवाहों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का दावा है कि साक्ष्य जुटाकर जल्द ही सच्चाई सामने लाई जाएगी।

सवाल जो उठ रहे हैं:

  • क्या यह हत्या है या फिर प्राकृतिक मौत?
  • यदि हत्या है, तो इसके पीछे कौन और क्या कारण हो सकता है?
  • पांच दिनों तक पुलिस को कोई सुराग क्यों नहीं मिला?
  • क्या स्थानीय प्रशासन ने गुमशुदगी के मामले को गंभीरता से लिया?

निष्कर्ष:

राजेंद्र कुमार की मौत ने न सिर्फ उनके परिवार को गहरे सदमे में डाला है, बल्कि पूरे मोहल्ले और जिले में चिंता की लहर दौड़ा दी है। अब सभी की निगाहें पुलिस जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी हैं। अगर यह हत्या है, तो दोषियों को पकड़कर कड़ी सजा देना न्याय का पहला कदम होगा।


📌 समझो भारत आपके साथ जुड़ा है जमीनी हकीकत और सच्ची रिपोर्टिंग के लिए।
📸 कैमरे के पीछे: रामकुमार चौहान
🖊️ लेखक: शौकीन सिद्दीकी
📍स्थान: शामली, उत्तर प्रदेश
📅 तारीख: 25 जून 2025

आपके क्षेत्र की खबरें, सीधे आपके पास। जुड़ें हमारे साथ – समझो भारत।

Tuesday, June 24, 2025

🌺 अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा का भव्य प्रांतीय अधिवेशन वृन्दावन में संपन्न 🌺

📍 स्थान: वृन्दावन, मथुरा | दिनांक: सोमवार

अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा, उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी का बहुप्रतीक्षित प्रांतीय अधिवेशन सोमवार को धार्मिक नगरी वृन्दावन में अत्यंत गरिमा के साथ संपन्न हुआ। यह आयोजन न केवल संगठन की एकता और शक्ति का परिचायक रहा, बल्कि इसमें लिए गए निर्णय ब्राह्मण समाज के भविष्य को नई दिशा देने वाले साबित हो सकते हैं।

🔷 उल्लेखनीय उपस्थितियाँ:

  • मुख्य अतिथि: पं. बी.डी. शर्मा (राष्ट्रीय अध्यक्ष)
  • कार्यक्रम अध्यक्ष: पं. त्रिभुवन शर्मा (प्रदेश अध्यक्ष, उ.प्र.)
  • विशिष्ट अतिथि:
    • शिवमोहन भारद्वाज (राष्ट्रीय महामंत्री)
    • श्रीकांत शर्मा (पूर्व ऊर्जा मंत्री, उत्तर प्रदेश एवं विधायक, वृन्दावन)
    • पं. बी.डी. शर्मा करोरिया (प्रदेश अध्यक्ष, दिल्ली)
  • विशिष्ट सान्निध्य: डाॅ. मधु भारद्वाज (प्रदेश अध्यक्ष, महिला प्रकोष्ठ)

🔶 उठाए गए प्रमुख मुद्दे व सुझाव:

  • राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. बी.डी. शर्मा ने सवर्ण आयोग गठन की माँग को प्रमुखता से उठाया।
  • प्रदेश अध्यक्ष पं. त्रिभुवन शर्मा ने ब्राह्मण समाज को आरक्षण देने की आवश्यकता पर बल दिया।
  • श्रीकांत शर्मा ने समाज के संगठन, शिक्षा और संस्कार की अनिवार्यता पर प्रकाश डाला।
  • डाॅ. मधु भारद्वाज ने रुनकता को पर्यटन स्थल का दर्जा देने एवं उसे नगर पंचायत घोषित करने का प्रस्ताव रखा, जिसे उपस्थितजनों ने जोरदार समर्थन दिया।

इन सभी प्रस्तावों पर गहन चर्चा के उपरांत सरकार को संस्तुत करने का निर्णय लिया गया।

👑 डाॅ. मधु भारद्वाज को बड़ी ज़िम्मेदारी:

सभा में एक और ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए डाॅ. मधु भारद्वाज को राष्ट्रीय अध्यक्ष, महिला प्रकोष्ठ के रूप में मनोनीत किया गया। यह घोषणा राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. बी.डी. शर्मा ने की, जिसे पूरे सभागार ने करतल ध्वनि से स्वीकार किया।

📌 अन्य प्रमुख नियुक्तियाँ:

उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में महासभा के पदाधिकारियों की नियुक्तियाँ भी की गईं, जिससे संगठनात्मक मजबूती और स्थानीय नेतृत्व को बल मिलेगा।

🧑‍🤝‍🧑 विशेष सहभागिता:

उत्तर प्रदेश के 25 जिलों से आए जिलाध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों ने इस अधिवेशन में सक्रिय भागीदारी निभाई। मंच संचालन आचार्य राजेश शर्मा (प्रदेश महामंत्री) एवं डाॅ. मधु भारद्वाज द्वारा किया गया, जो अपने आप में अद्भुत समन्वय का परिचय था।

🏵️ आगरा से सम्मानित उपस्थिति:

आगरा से आए प्रतिनिधिमंडल ने अधिवेशन में गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई, जिनमें प्रमुख रूप से
अरुण कान्त सारस्वत, ममता पचैरी, दीप्ति भार्गव, सुनीता झा, कल्पना शर्मा, वन्दना तिवारी, अनुपम चतुर्वेदी, उपलब्धि भारद्वाज, शशांक भार्गव, अमोल शर्मा, अरुणा भार्गव, राजकुमारी पाराशर, रामेन्द्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।

🙏 धन्यवाद ज्ञापन:

अधिवेशन के अंत में जिलाध्यक्ष मथुरा दुष्यन्त शर्मा एवं महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अनुराधा शर्मा ने सभी अतिथियों, प्रतिनिधियों एवं उपस्थितजनों का हृदय से आभार प्रकट किया।


🎊 यह अधिवेशन न केवल संगठन की सक्रियता और प्रतिबद्धता का प्रतीक रहा, बल्कि ब्राह्मण समाज के नव निर्माण की दिशा में एक सशक्त पहल भी साबित हुआ।
डाॅ. मधु भारद्वाज जैसे शिक्षित, विचारशील और समाजसेवी नेतृत्व का उभार इस बात का संकेत है कि महिला नेतृत्व अब केवल सहभागिता तक सीमित नहीं, बल्कि निर्णायक भूमिका निभाने को तत्पर है।

📢 जय परशुराम! जय ब्राह्मण समाज!
✍️ रिपोर्टिंग: साजिद अली ब्यूरो - चीफ़ आगरा मंडल


Sunday, June 22, 2025

भव्य सम्मान समारोह की तैयारी में जुटीं कामिनी शर्मा जी — मंच सज्जा व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी

राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति महिला प्रकोष्ठ, महानगर गाजियाबाद की महानगर अध्यक्ष श्रीमती कामिनी शर्मा जी को एक महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें समिति द्वारा आगामी व्यापारी, महिला शक्ति एवं बेटी सम्मान समारोह हेतु मंच सज्जा व्यवस्था प्रभारी के रूप में मनोनीत किया गया है।

यह मनोनयन राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति एवं भारतीय स्वदेशी उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय मनीष गुप्ता जी के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर आयोजित होने वाले समारोह के संदर्भ में किया गया है।

यह विशेष आयोजन 22 जुलाई 2025, मंगलवार को दोपहर 01:00 बजे, अतिथि भवन, पेमेश्वर गेट, फिरोजाबाद में संपन्न होगा। समारोह में व्यापारी वर्ग, महिला शक्ति तथा समाज में उत्कृष्ट योगदान देने वाली बेटियों को सम्मानित किया जाएगा।

इस गरिमामय आयोजन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए समिति द्वारा निष्ठावान, कर्मठ और रचनात्मक दृष्टिकोण रखने वाली कार्यकर्ताओं को विभिन्न ज़िम्मेदारियाँ दी जा रही हैं। इसी कड़ी में श्रीमती कामिनी शर्मा जी को मंच सज्जा व्यवस्था की कमान सौंपी गई है।

श्रीमती शर्मा जी का संगठन के प्रति समर्पण, उत्कृष्ट नेतृत्व क्षमता एवं सज्जा-प्रबंधन में उनका अनुभव इस आयोजन को भव्य रूप देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति परिवार उन्हें इस नई ज़िम्मेदारी हेतु शुभकामनाएँ देता है और विश्वास जताता है कि वे अपने कार्य में पूर्ण निष्ठा एवं रचनात्मकता से आयोजन को एक यादगार अनुभव बनाएंगी।

जय भारत। जय स्वदेशी।
राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति

दिनांक: 22 जून 2025

राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति महिला प्रकोष्ठ, महानगर गाजियाबाद की महानगर अध्यक्ष श्रीमती कामिनी शर्मा जी को एक महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें समिति द्वारा आगामी व्यापारी, महिला शक्ति एवं बेटी सम्मान समारोह हेतु मंच सज्जा व्यवस्था प्रभारी के रूप में मनोनीत किया गया है।

यह मनोनयन राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति एवं भारतीय स्वदेशी उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय मनीष गुप्ता जी के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर आयोजित होने वाले समारोह के संदर्भ में किया गया है।

यह विशेष आयोजन 22 जुलाई 2025, मंगलवार को दोपहर 01:00 बजे, अतिथि भवन, पेमेश्वर गेट, फिरोजाबाद में संपन्न होगा। समारोह में व्यापारी वर्ग, महिला शक्ति तथा समाज में उत्कृष्ट योगदान देने वाली बेटियों को सम्मानित किया जाएगा।

इस गरिमामय आयोजन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए समिति द्वारा निष्ठावान, कर्मठ और रचनात्मक दृष्टिकोण रखने वाली कार्यकर्ताओं को विभिन्न ज़िम्मेदारियाँ दी जा रही हैं। इसी कड़ी में श्रीमती कामिनी शर्मा जी को मंच सज्जा व्यवस्था की कमान सौंपी गई है।

श्रीमती शर्मा जी का संगठन के प्रति समर्पण, उत्कृष्ट नेतृत्व क्षमता एवं सज्जा-प्रबंधन में उनका अनुभव इस आयोजन को भव्य रूप देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति परिवार उन्हें इस नई ज़िम्मेदारी हेतु शुभकामनाएँ देता है और विश्वास जताता है कि वे अपने कार्य में पूर्ण निष्ठा एवं रचनात्मकता से आयोजन को एक यादगार अनुभव बनाएंगी।

जय भारत। जय स्वदेशी।
राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति

"महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक और कदम: अम्बिका गुप्ता को मंच संचालन व्यवस्था प्रभारी की ज़िम्मेदारी"


परिचय:

महिला नेतृत्व और सामाजिक जागरूकता की दिशा में निरंतर कार्य कर रही राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति महिला प्रकोष्ठ ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आगरा मंडल की वरिष्ठ उपाध्यक्ष अम्बिका गुप्ता जी को मंच संचालन व्यवस्था प्रभारी के रूप में मनोनीत किया है। यह दायित्व उन्हें समिति के समर्पित कार्यों और संगठन के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को देखते हुए सौंपा गया है।


समारोह की पृष्ठभूमि

यह नियुक्ति राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति एवं भारतीय स्वदेशी उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय मनीष गुप्ता जी के जन्मदिन (22 जुलाई 2025, मंगलवार) के उपलक्ष्य में आयोजित भव्य व्यापारी, महिला शक्ति एवं बेटी सम्मान समारोह के संदर्भ में की गई है।

यह आयोजन दिनांक 22 जुलाई 2025, दोपहर 01:00 बजे, स्थान – अतिथि भवन, पेमेश्वर गेट, फीरोजाबाद में संपन्न होगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में व्यापारी वर्ग, महिला शक्ति और बेटियों के सम्मान को एक नई दिशा देना है।


अम्बिका गुप्ता जी की भूमिका और योगदान

अम्बिका गुप्ता, जो कि महिला प्रकोष्ठ, आगरा मंडल की वरिष्ठ उपाध्यक्ष हैं, लंबे समय से संगठन के विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक एवं महिला जागरूकता अभियानों में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं।
उनकी नेतृत्व क्षमता, संयोजन कौशल और मंच संचालन में दक्षता को ध्यान में रखते हुए, उन्हें मंच संचालन व्यवस्था प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया।

उनकी यह नियुक्ति न केवल उनके समर्पण को सम्मानित करती है, बल्कि महिला नेतृत्व को भी सशक्त करने की दिशा में एक प्रेरक कदम है।


संगठन की सोच: नारी शक्ति का सम्मान

राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति सदैव से ही महिला सशक्तिकरण, सामाजिक न्याय, और स्वदेशी मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत रही है।

माननीय मनीष गुप्ता जी, समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष, का यह मानना है कि –

"जब तक महिलाएं मंच पर नहीं आएंगी, समाज में सच्चा बदलाव संभव नहीं।"

इस विचारधारा के साथ, महिला प्रकोष्ठ की भूमिका निरंतर विस्तृत होती जा रही है, और अम्बिका गुप्ता जी जैसी निष्ठावान पदाधिकारियों को नेतृत्व देना संगठन की सशक्त नीति को दर्शाता है।


उद्देश्य और अपेक्षाएं

आगामी व्यापारी, महिला शक्ति एवं बेटी सम्मान समारोह एक ऐसा मंच होगा, जहां समाज के विभिन्न वर्गों की उपलब्धियों का अभिनंदन किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में:

  • व्यापारी वर्ग की सामाजिक भूमिका को सराहा जाएगा,
  • महिला शक्ति की भागीदारी को सम्मानित किया जाएगा,
  • और बेटियों को प्रेरणास्रोत के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा।

मंच संचालन व्यवस्था प्रभारी के रूप में अम्बिका गुप्ता जी की भूमिका इस आयोजन की गरिमा और प्रभावशीलता को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में सहायक होगी।


निष्कर्ष:

यह नियुक्ति न केवल संगठन की आंतरिक सुदृढ़ता का प्रतीक है, बल्कि समाज में नारी नेतृत्व, संवेदनशीलता, और सामाजिक समर्पण की गूंज भी है।
अम्बिका गुप्ता जी को मिली यह जिम्मेदारी निश्चित ही आगामी कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रेरक उदाहरण बनेगी।


लेखक:
एनजीओ दर्पण

9528680561

श्रेणी:
सामाजिक सरोकार | महिला सशक्तिकरण | संगठनात्मक गतिविधियां


#AmbikaGupta #RashtriyaChetnaSevaSamiti #MahilaShakti #ManchSanchalan #ManishGupta #AgraMandal #SwadeshiAndolan


Saturday, June 21, 2025

परमार्थ समिति में नई ऊर्जा का संचार, अनुज मित्तल बने जिला महासचिव

कैराना। जनपद शामली में सामाजिक सेवा के क्षेत्र में सक्रिय परमार्थ समिति ने संगठनात्मक विस्तार करते हुए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। समिति के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने अनुज मित्तल पुत्र जियालाल मित्तल निवासी कैराना को परमार्थ समिति शामली का जिला महासचिव नियुक्त किया है।

अनुज मित्तल की यह नियुक्ति संगठन में नई ऊर्जा, सशक्त नेतृत्व और जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने समाजहित में लगातार सक्रिय रहते हुए अनेक सेवा कार्यों में भागीदारी निभाई है, जिसके मद्देनज़र यह जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है।

इस अवसर पर समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने अनुज मित्तल को शुभकामनाएं देते हुए आशा जताई कि उनके अनुभव और समर्पण से संस्था को नई दिशा मिलेगी और जनपद में सेवा कार्यों को और अधिक प्रभावशाली ढंग से संचालित किया जाएगा। वहीं, अनुज मित्तल ने भी विश्वास दिलाया कि वे समिति की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे और सामाजिक सरोकारों के लिए निष्ठा के साथ कार्य करेंगे।

परमार्थ समिति द्वारा यह नियुक्ति न केवल संगठनात्मक मजबूती का संकेत है, बल्कि जनपद में सामाजिक सौहार्द और सेवा कार्यों को बढ़ावा देने की दिशा में एक सार्थक कदम भी है। एनजीओ दर्पण न्यूज से गुलवेज आलम
#ngodarpan 


Friday, June 20, 2025

कैराना में मंसूरी एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी की बैठक में नई कार्यकारिणी गठित, समाज के विकास को लेकर लिए गए अहम फैसले

कैराना। कस्बा स्थित मदरसा नासिर उल उलूम आलकला में  मंसूरी एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी की एक प्रभावशाली बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता कारी इसराइल गोगवान ने की। इस बैठक का संचालन मास्टर इनाम मंसूरी निवासी गांव ईस्सोपुर टील ने अत्यंत दक्षता से किया।

बैठक में मंसूरी समाज के तमाम गांवों से आए गणमान्य लोगों ने भाग लिया और संगठन को मजबूत करने के साथ-साथ समाज में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने को लेकर गंभीरता से विचार-विमर्श किया। विशेष रूप से इस बात पर ज़ोर दिया गया कि बिरादरी के युवाओं को शिक्षित कर समाज को नई दिशा दी जाए।

बैठक में संगठन के नए अध्यक्ष के रूप में सर्वसम्मति से हाजी मुरसलीन मंसूरी (निवासी भाटूखेडी) को चुना गया। महासचिव पद के लिए मुस्तकीम  ( शामली), उपाध्यक्ष पद के लिए आस मोहम्मद  ( गांव किरठल), सचिव पद के लिए सोनू मंसूरी ( गंगेरू), ऑडिटर के पद के लिए मास्टर सलीम मंसूरी (किरठल) और मास्टर इनाम मंसूरी (ईस्सोपुर टील) को चुना गया। लीगल एडवाइज़र पद की जिम्मेदारी एडवोकेट राशिद मंसूरी (कांधला) को सौंपी गई, जबकि मीडिया प्रभारी के रूप में मेहताब  उर्फ भूरा और मेहरबान अली कैरानवी ( कैराना) को मनोनीत किया गया। आईटी सेल प्रभारी के रूप में राशिद (मुजफ्फरनगर) जिम्मेदारी संभालेंगे।

युवा नेतृत्व को बढ़ावा देते हुए साल 2019 में सोसायटी के पहले कार्यक्रम में सम्मानित छात्र आदिल मंसूरी ( मेरठ) को मेरठ जिला अध्यक्ष का पद सौंपा गया।

इस ऐतिहासिक बैठक में दूर-दराज से बड़ी संख्या में समाज के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। विशेष रूप से मौजूद रहे – साजिद मंसूरी, राशिद मंसूरी, अब्दुल सलाम मंसूरी (तीनों मुजफ्फरनगर), अरशद मंसूरी (चरथावल), शहजाद मंसूरी, गुलफाम मंसूरी, उमरेज मंसूरी, अखिल अहमद मंसूरी, शहजाद मंसूरी पुत्र खुर्शीद (सभी गांव नावला), बासिद मंसूरी (केडी बाबरी), डॉक्टर शमीम (किरठल), असलम भाई (डुंडूखेड़ा), शादाब मंसूरी (माजरा, मुजफ्फरनगर), मास्टर साजिद (कांधला), एडवोकेट राशिद मंसूरी (कांधला), वरिष्ठ पत्रकार मेहरबानी अली कैरानवी, कारी इसराइल व अन्य गणमान्यजन। सोसायटी ने आशु भाई (निवासी शामली, वर्तमान में पंजाब) के योगदान को भी सराहा।

बैठक के सफल आयोजन के लिए पूर्व अध्यक्ष हाजी वाजिद  कैराना, नवनियुक्त अध्यक्ष हाजी मुरसलीन  और महासचिव मुस्तकीम के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया गया।

बैठक का समापन सोसायटी के मूल नारे “मंसूरी बिरादरी सबकी बराबरी” के उद्घोष के साथ किया गया। इस बैठक के माध्यम से मंसूरी समाज ने एक बार फिर यह संदेश दिया कि संगठित होकर ही समाज का विकास संभव है। "एनजीओ दर्पण से गुलवेज आलम
#ngodarpan 
801088848

Saturday, June 14, 2025

इंसानियत के नाम एक अपील: ब्लड डोनेशन का महत्व

कल, 15 जून 2025 को हम सब मिलकर एक ऐसा कार्य करने जा रहे हैं जो न केवल किसी जिंदगी को बचा सकता है, बल्कि इंसानियत को जिंदा रखने का भी प्रतीक है - ब्लड डोनेशन। यह एक ऐसा कार्य है जो हमें एक दूसरे के प्रति सहानुभूति और सहयोग की भावना को बढ़ावा देने का अवसर प्रदान करता है।

*ब्लड डोनेशन का महत्व*

ब्लड डोनेशन एक ऐसा कार्य है जो किसी की जिंदगी को बचा सकता है। यह एक ऐसा तरीका है जिससे हम अपने समाज में लोगों की मदद कर सकते हैं और उनकी जिंदगी में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। ब्लड डोनेशन के माध्यम से हम न केवल किसी की जिंदगी बचा सकते हैं, बल्कि हम अपने समाज में एकता और सहयोग की भावना को भी बढ़ावा दे सकते हैं।

*कब और कहाँ?*

कल, 15 जून 2025 को दोपहर 12:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक 114 इंसाफ नगर, इंदिरा नगर, लखनऊ में ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया जाएगा। आप सभी से अनुरोध है कि इस नेक कार्य में भाग लें और अपना रक्तदान करें।

*आइए, हम सब मिलकर इस नेक कार्य में भाग लें*

आपका एक यूनिट रक्त किसी की पूरी जिंदगी हो सकता है। आइए, हम सब मिलकर इस नेक कार्य में भाग लें और इंसानियत को जिंदा रखने का प्रतीक बनें। हम आपका इंतजार कर रहे हैं।

*इंसानियत के साथ... इंसानियत के लिए...*

कुदरत खान
राष्ट्रीय अध्यक्ष
इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी (भारत)

ह्यूमैनिटी वेलफेयर सोसाइटी का भव्य आयोजन: बाबू सोमांश प्रकाश स्मृति समारोह

मुज़फ्फरनगर में ह्यूमैनिटी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित "बाबू सोमांश प्रकाश स्मृति समारोह" एक भव्य आयोजन था, जिसमें समाजसेवा, शिक्षा और मानवता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। यह आयोजन स्वर्गीय बाबू सोमांश प्रकाश की स्मृति को समर्पित था, जिन्होंने अपने जीवन में समाज सेवा के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया था।

*कार्यक्रम की अध्यक्षता और मुख्य अतिथि*

कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष डॉ. नजमुल हसन ज़ैदी ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व नगर पालिका चेयरमैन पंकज अग्रवाल और एडवोकेट मनेश गुप्ता उपस्थित रहे। संचालन निगार मैडम द्वारा अत्यंत प्रभावी ढंग से किया गया।

*सम्मानित व्यक्तियों की सूची*

कार्यक्रम में ‘सोमांश प्रकाश स्मृति सम्मान’ के अंतर्गत समाजसेवा के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में आचार्य होतीलाल शर्मा, शालू सैनी, ज़ीनत चौधरी, भारत सिंघल, सैयद मोहम्मद अनस, मोहम्मद शहज़ाद, आशु राणा और उस्मान मेहंदी जैसे प्रेरणादायी नाम शामिल हैं।

*शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय पहल*

कार्यक्रम के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में भी सराहनीय पहल की गई। डॉ. नजमुल हसन ज़ैदी ने इनाम इलाही की पुत्री अनुशा को एक वर्ष की छात्रवृत्ति प्रदान की, वहीं खुजेड़ा निवासी आरिफ को बैटरी साइकिल भेंट की गई। इसके अलावा यूपी बोर्ड की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को ‘सोमांश मेधावी पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया।

*आभार और धन्यवाद*

कार्यक्रम के अंत में फैज़ुर रहमान ने सभी अतिथियों, सहयोगियों और प्रतिभागियों का हार्दिक आभार जताया। कार्यक्रम को सफल बनाने में साबरा शेख, नुसरत कमाल, मोहम्मद फैसल सैफी और फरीद की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

*निष्कर्ष*

ह्यूमैनिटी वेलफेयर सोसाइटी का यह आयोजन स्वर्गीय बाबू सोमांश प्रकाश की स्मृति को सजीव बनाता है और समाज में सेवा, शिक्षा और समानता की भावना को प्रोत्साहित करता है। संस्था का यह प्रयास आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा, जो यह सिखाता है कि समर्पण, संवेदना और सहयोग से समाज को नई दिशा दी जा सकती है। एनजीओ दर्पण न्यूज से पत्रकार गुलवेज आलम की रिपोर्ट 
#ngodarpan 
8010884848

Wednesday, June 11, 2025

साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा दक्षिणमुखी श्री हनुमानजी की मूर्ति स्थापना प्राण प्रतिष्ठा की गई

मंगलौर में साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा दक्षिणमुखी श्री हनुमान जी की मूर्ति स्थापना दहिया की शिव मंदिर में की गई। ट्रस्ट के राष्ट्रीय महासचिव राजीव सैनी के 50वें जन्मदिन के मौके पर मूर्ति की स्थापना के दौरान महायज्ञ व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

*कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर*

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर नरसिंहानंद गिरी जी महाराज उपस्थित थे। उन्होंने अपने उद्बोधन में साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट के कार्यों की सराहना करते हुए राजू सैनी के कार्यों और समाज में उनके योगदान की प्रशंसा की।

*क्रांतिकारी शालू सैनी ने राजू सैनी को तलवार भेंट की*

क्रांतिकारी शालू सैनी ने राजू सैनी को तलवार भेंट की और कहा कि आज हनुमान जी की प्रतिमा स्थापना करके हम सभी को असीम शांति और सुख की अनुभूति हो रही है। भगवान राष्ट्रीय महासचिव राजू सैनी के जीवन में सकारात्मक विकास करे और उन्नति प्रदान करे।

*राजू सैनी ने सभी का आभार व्यक्त किया*

राजू सैनी ने अपने धन्यवाद भाषण में सभी का आभार व्यक्त किया और अपने जीवन में समाज सेवा के महत्व को बताया। इस अवसर पर साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट के सदस्य और समाज के लोग उपस्थित थे।

*कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया*

कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया और सभी ने राजू सैनी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट के इस कार्यक्रम ने समाज में एकता और सौहार्द का संदेश दिया।

Thursday, June 5, 2025

नवनियुक्त एसडीएम निधि भारद्वाज का परमार्थ समिति कैराना द्वारा भव्य स्वागत-बुके भेंट कर और मुंह मीठा कराकर किया अभिनंदन, महिला विंग भी रही सक्रिय

कैराना ।  परमार्थ समिति कैराना एवं समिति की महिला विंग द्वारा नवनियुक्त उपजिलाधिकारी (एसडीएम) निधि भारद्वाज का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर पदाधिकारियों ने बुके भेंट कर उनका अभिनंदन किया और मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम का आयोजन परमार्थ समिति के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर उन्होंने एसडीएम निधि भारद्वाज को उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं और क्षेत्र की कुछ समस्याओं को लेकर सौहार्दपूर्ण चर्चा भी की।

एसडीएम मैडम निधि भारद्वाज ने कहा कि वह जनहित में कार्य करने के लिए सदैव तत्पर हैं और सभी सकारात्मक कार्यों में जनता को पूर्ण सहयोग दिया जाएगा।

कार्यक्रम में समिति के अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें अध्यक्ष संदीप शर्मा, उपाध्यक्ष दीपक कुच्छल, डॉ. मजहर, डॉ. जावेद, नदीम फरीदी, मुनीम मंसूरी प्रमुख रहे।

वहीं, परमार्थ समिति महिला विंग की ओर से यशिका अग्रवाल, मोनिका गुप्ता, रश्मि सैनी, डॉ. शीतल, डॉ. रॉक्सी, कविता गुप्ता एवं श्रीमती पुष्पा उपस्थित रहीं। महिला सदस्यों ने भी बुके भेंट कर एसडीएम का स्वागत किया और क्षेत्र की महिलाओं से जुड़ी समस्याओं को साझा किया।

कार्यक्रम का वातावरण सौहार्दपूर्ण और प्रेरणादायक रहा, जिसमें प्रशासन और समाजसेवियों के बीच बेहतर तालमेल की झलक दिखाई दी।