देश को आजादी मिले 75 वर्ष से अधिक समय हो गया , किंतु वीरों को सम्मान मिलना आज भी वाकी है इसी सम्मान में निरंतर ,क्रांतिकारी संगठन, आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन ,द्वारा वीर शहीदों को भारत रत्न और शहीद का दर्जा आदि की मांगें भारत सरकार और राज्य सरकार से करता आ रहा है कानपुर नगर में निर्माणाधीन मैट्रो स्टेशनो का कुछ कार्य लगभग पूरा हो चुका है इसी क्रम में प्रदेश सरकार का ध्यान आकर्षित कराते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी ने माननीय मुख्यमंत्री योगी जी को पत्र भेज कर मांग की है कि मैट्रो स्टेशनो के नाम प्रदेश सरकार वीरों के नाम पर रखे पत्र की छाया फोटो कॉपी कानपुर नगर मां महापौर और जिलाधिकारी महोदय को भी भेजी गई है, श्री बेदी ने कहा है कि
कानपुर नगर वीरों की भूमि रही है बड़े बड़े क्रांतिकारी इस नगर में रहकर देश को आजाद कराने के लिए अपनी रणनीति बनाते थे और क्रांतिकारी गतिविधियों को जारी रखते थे,सरदार भगत सिंह , चंद्रशेखर आजाद, श्री गणेश शंकर विद्यार्थी , तात्या टोपे आदि और इन्हीं वीरों के नाम से कानपुर नगर में पहले से ही चौराह बने हैं , जैसे , परेड चौराह सरदार भगत सिंह , फूल चौक श्री गणेश शंकर विद्यार्थी , चंद्रशेखर आजाद और तात्या टोपे आदि के नाम पर मैट्रो स्टेशनों के नाम प्रदेश सरकार कानपुर नगर निगम को आदेशित कर नामकरण कराए यह ,प्रदेश सरकार की ओर से वीरों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी
#ngodarpan
8010884848