अलवर, राजस्थान | विशेष रिपोर्ट – रामलाल यादव, "समझो भारत"
राजस्थान के अलवर ज़िले के किशनगढ़बास थाना क्षेत्र की आदर्श कॉलोनी में रविवार को एक ऐसी दर्दनाक और सनसनीखेज वारदात सामने आई जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। एक मकान की छत पर रखे नीले प्लास्टिक के ड्रम से उठ रही तेज़ दुर्गंध ने जब सबका ध्यान खींचा तो अंदर का नज़ारा दिल दहला देने वाला था। ड्रम खोला गया तो उसमें से एक युवक की लाश बरामद हुई, जिसका गला धारदार हथियार से कटा हुआ था और शव पर नमक बिखरा हुआ था।
मृतक की पहचान और पृष्ठभूमि
मृतक की पहचान हंसराज उर्फ सूरज (निवासी – शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। वह रोज़ी-रोटी के लिए कुछ समय पहले किशनगढ़बास आया था और ईंट भट्ठे पर काम करता था। जानकारी के अनुसार हंसराज अपनी पत्नी सुनीता और तीन बच्चों – हर्षल, नंदिनी और गोलू – के साथ करीब डेढ़ महीने पहले ही इस कॉलोनी में किराए के मकान में रहने लगा था।गायब हैं सबसे अहम लोग
घटना के बाद सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि मृतक की पत्नी सुनीता, तीनों बच्चे और मकान मालिक का बेटा जितेंद्र लापता हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार जितेंद्र ही वह शख्स था जिसने हंसराज को यह किराए का मकान दिलवाया था और दोनों अक्सर साथ बैठकर शराब पीते थे।मकान मालिक की पत्नी का बयान
मकान मालिक की पत्नी मिथिलेश ने बताया कि शनिवार को वह जन्माष्टमी के अवसर पर बाज़ार गई थीं। जब लौटीं तो देखा कि हंसराज की पत्नी और बच्चे घर पर नहीं थे। उन्हें लगा कि वे कहीं रिश्तेदारों के यहां गए होंगे। लेकिन रात होते-होते घर से तेज़ बदबू उठने लगी। जब छत पर रखे ड्रम को खोला गया तो उसमें हंसराज की लाश मिली।
पुलिस की जांच और शुरुआती सुराग
पुलिस के अनुसार हत्या के बाद शव को जल्दी गलाने के लिए उस पर नमक डाला गया था। यह साफ़ संकेत है कि हत्यारा सबूत मिटाने की कोशिश कर रहा था। पुलिस को शक है कि इस हत्याकांड में हंसराज की पत्नी, बच्चे और मकान मालिक का बेटा सीधे तौर पर जुड़े हो सकते हैं।
किशनगढ़बास थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल सभी संदिग्ध फरार हैं और उनकी तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है।
स्थानीय स्तर पर सनसनी
पूरे इलाके में इस घटना के बाद दहशत और सनसनी का माहौल है। लोग इसे मेरठ की चर्चित मुस्कान हत्याकांड से जोड़कर देख रहे हैं, जिसमें पति की हत्या कर शव छिपाने का मामला सामने आया था।
पुलिस अब मोबाइल लोकेशन और स्थानीय इनपुट्स के आधार पर लापता सुनीता, उसके बच्चों और जितेंद्र की तलाश में जुटी हुई है।
✍️ "समझो भारत" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए
प्रदेश प्रभारी – रामलाल यादव, अलवर (राजस्थान)
📞 8010884848 | 🌐 www.samjhobharat.com | ✉️ samjhobharat@gmail.com
#samjhobharat #HusbandMurder #AlwarCrime #BreakingNews