बता दें कि इससे पहले अप्रैल तथा मई माह में भी खाद्य सामग्री वितरित की गयी थी l इसमें प्रत्येक पैकेट में 50 किलो आटा, 10 किलो चावल 5 किलो दाल तथा 6 किलो चीनी, 1किलो सूखा दुध, 5 किलो सरसो तेल तथा 3 किलो नमक वितरीत किया गया
नूह ब्लाक के तीन गाँवो रेहना, टपकन तथा मालब से कुल 217 परिवारों को एसओएस भारतीय बालग्राम द्वारा खाद्य सामाग्री वितरीत की गयी | इस दौरान लोगों को महामारी से बचने के लिए प्रोजेक्ट इंचार्ज श्री राजेश सिंह ने विडिओ कॉलिंग द्वारा जागरूक किया , तथा लॉक डाउन का पालन करने के लिए समझाया
|साथ ही उन्होंने सभी लाभार्थी परिवारों की देखभाल करने वाली माताओं से बच्चो की सुरक्षा का विशेष ध्यान देने के लिए आह्वान किया I सामान वितरण के दौरान सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया | इस अवसर पर लोगों को जागरुक करते हुए श्री
लक्ष्मण सिंह ने सभी लाभार्थी परिवारों को घर पर साफ सफ़ाई रखने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करने के लिए अवगत कराया | उन्हें यह भी बताया गया कि लोग कोविड-19 के इस युद्ध के प्रमुख सिपाही डॉक्टर्स नर्स पुलिस एवं सफाई कर्मियों का
सम्मान करें और साथ ही उनके स्वस्थ रहने के लिए ईश्वर से कामना करें |सामाग्री वितरण में टपकन के सरपंच श्री ताज मोहम्मद जी ने लोंगो की हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया तथा एस ओ एस संस्था के कार्यों की सरहना की I मालब गावं के सरपंच मोहम्मद
साबिर ने भी लोंगो को इस महामारी मे धैर्य रखने का सूझाव दिया तथा मालब गाँव के गरीब परिवारों की मदद करने का भरोसा दिया l इस अवसर पर एसओएस बालग्राम के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री लक्ष्मण सिंह, आनन्द पांडे, पप्पू लाल मीना तथा क्षेत्रीय कार्यकर्ता एवं सहयोगी मेहराब खान,मोहम्मद इरफान, ज़ाकिर हुसैन व खालिद हुसैन, श्रीमति पूजा आदि उपस्थित रहे |
नूह ब्लाक के तीन गाँवो रेहना, टपकन तथा मालब से कुल 217 परिवारों को एसओएस भारतीय बालग्राम द्वारा खाद्य सामाग्री वितरीत की गयी | इस दौरान लोगों को महामारी से बचने के लिए प्रोजेक्ट इंचार्ज श्री राजेश सिंह ने विडिओ कॉलिंग द्वारा जागरूक किया , तथा लॉक डाउन का पालन करने के लिए समझाया
|साथ ही उन्होंने सभी लाभार्थी परिवारों की देखभाल करने वाली माताओं से बच्चो की सुरक्षा का विशेष ध्यान देने के लिए आह्वान किया I सामान वितरण के दौरान सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया | इस अवसर पर लोगों को जागरुक करते हुए श्री
लक्ष्मण सिंह ने सभी लाभार्थी परिवारों को घर पर साफ सफ़ाई रखने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करने के लिए अवगत कराया | उन्हें यह भी बताया गया कि लोग कोविड-19 के इस युद्ध के प्रमुख सिपाही डॉक्टर्स नर्स पुलिस एवं सफाई कर्मियों का
सम्मान करें और साथ ही उनके स्वस्थ रहने के लिए ईश्वर से कामना करें |सामाग्री वितरण में टपकन के सरपंच श्री ताज मोहम्मद जी ने लोंगो की हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया तथा एस ओ एस संस्था के कार्यों की सरहना की I मालब गावं के सरपंच मोहम्मद
साबिर ने भी लोंगो को इस महामारी मे धैर्य रखने का सूझाव दिया तथा मालब गाँव के गरीब परिवारों की मदद करने का भरोसा दिया l इस अवसर पर एसओएस बालग्राम के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री लक्ष्मण सिंह, आनन्द पांडे, पप्पू लाल मीना तथा क्षेत्रीय कार्यकर्ता एवं सहयोगी मेहराब खान,मोहम्मद इरफान, ज़ाकिर हुसैन व खालिद हुसैन, श्रीमति पूजा आदि उपस्थित रहे |
No comments:
Post a Comment