आज दिनांक 20 जून 2020 को भारतीय अनुसूचित जन जागृति समिति एवं राष्ट्रीय वाल्मीकि समाज प्रतिनिधि मंच भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद झंझोट ने भारतीय अनुसूचित जन जागृति समिति महिला प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय वाल्मीकि समाज प्रतिनिधि मंच भारत महिला प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पद पर कुमारी काजल बाल्मीकि निवासी मोहल्ला पंसारी यान वाल्मीकि कॉलोनी जनपद शामली उत्तर प्रदेश को मनोनीत किया है इनसे आशा व्यक्त की है की प्रदेश में महिलाओं को जागरूक कर उनके हक अधिकार के लिए उनके सम्मान के लिए जन अधिकार के लिए जागरूक करेंगी और प्रदेश को एक महिला नवशक्ति की टीम गठित करके संगठन को मजबूती प्रदान करेंगी ऐसी आशा व्यक्त की है इस अवसर पर कुमारी काजल वाल्मीकि ने कहां की महिलाओं को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना है और महिलाओं को जागरूक कर आगे बढ़ने का अवसर समाज को देना होगा महिलाओं को बराबर का अधिकार वह सम्मान मिलेगा तभी देश आगे बढ़ेगा जिस देश में महिलाएं मजबूत होंगी वह देश भी मजबूत होगा इस अवसर पर कुमारी काजल को संगठन के लोगों ने बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं इस अवसर पर राजेश देवी अनुराधा देवी कुमारी करुणा अरुण झंझोट नंदू प्रसाद वाल्मीकि विशाल कुमार उपस्थित रहे भवदीय अरविंद झंझोट मोबाइल नंबर 94 57 77 16 39
No comments:
Post a Comment