उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर नूरपुर धामपुर चौराह के पास बाबा नूरुद्दीन की मजार के पास दिनांक 24/7/20 को , आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के प्रदेश सचिव सरदार प्रीतम सिंह और वरिष्ठ समाजसेवी डॉ नसीफ गुलबेज अंसारी की उपस्थिति में वृक्षारोपण किया श्री प्रीतम सिंह ने कहा वृक्षों के बिना मानव
जीवन में खुशहाली असंभव है हर मनुष्य के कम से कम पांच पौधे लगाने चाहिए संगठन कम से कम 250 पौधे लगायेगा जगह जगह स्थानों पर नगर में , डॉ नसी़फ ने भी वृक्षों के लाभ बताए उन्होंने कहा आज देश से धीरे धीरे वनों का नष्ट होने से मानव जीवन पर दुष्प्रभाव पड़ा प्रदूषण बढ़ जाने से मनुष्य अनेक बीमारियों का शिकार हो रहा है
पदाधिकारीगण
सरदार प्रीतम सिंह , डॉ नसीफ गुलबेज अंसारी , कमलेश प्रजापति , हाजी अजहर , ज्ञानी सुखबीर सिंह, सरदार गुरुप्रीत सिंह, नजाकत हुसैन , वीरेश यादव , योगेन्द्र शर्मा , आदि
जीवन में खुशहाली असंभव है हर मनुष्य के कम से कम पांच पौधे लगाने चाहिए संगठन कम से कम 250 पौधे लगायेगा जगह जगह स्थानों पर नगर में , डॉ नसी़फ ने भी वृक्षों के लाभ बताए उन्होंने कहा आज देश से धीरे धीरे वनों का नष्ट होने से मानव जीवन पर दुष्प्रभाव पड़ा प्रदूषण बढ़ जाने से मनुष्य अनेक बीमारियों का शिकार हो रहा है
पदाधिकारीगण
सरदार प्रीतम सिंह , डॉ नसीफ गुलबेज अंसारी , कमलेश प्रजापति , हाजी अजहर , ज्ञानी सुखबीर सिंह, सरदार गुरुप्रीत सिंह, नजाकत हुसैन , वीरेश यादव , योगेन्द्र शर्मा , आदि
No comments:
Post a Comment