रायगढ़ -विश्व हिंदी रचनाकार मंच द्वारा महा कवि गोपाल दास नीरज की पुण्य स्मृति में संचालित रचनाकार प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत चयन समिति के निर्णयानुसार राष्ट्रभाषा हिंदी के प्रचार प्रसार में रचनात्मक योगदान के लिए डॉ रेखा जैन शिकोहाबाद उत्तर प्रदेश, वीणा पांडे भारती जमशेदपुर झारखंड ,अशोक दीप जयपुर राजस्थान ,आशीष भारती सहारनपुर उत्तर प्रदेश, प्रकाश कुमार खोवल सीकर राजस्थान , डिग्री लाल जगत निर्भीक रायगढ़ छत्तीसगढ़ ,को संस्था
के संस्थापक राघवेंद्र ठाकुर कार्यकारी संचालक अनीता मंदिलवार सपना ,ज्योति अग्निहोत्री, शावर भगत भवानी ,द्वारा युवा कवि डिग्री लाल जगत निर्भीक को महा कवि नीरज सम्मान से सम्मानित किया गया इस सम्मान मिलने पर काव्य संसद के प्रमुख पुखराज यादव प्राज ,ने कहा यह हम सभी के लिए बहुत गौरव की बात है युवा कवि डिग्री लाल जगत ने बहुत कम ही समय में अपनी कड़ी मेहनत और लगन से साहित्य क्षेत्र में नई ऊंचाइयों के आयाम स्थापित किया है ।संस्था के अन्य लोगों ने भी युवा कवि का अभिनंदन करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दी है
के संस्थापक राघवेंद्र ठाकुर कार्यकारी संचालक अनीता मंदिलवार सपना ,ज्योति अग्निहोत्री, शावर भगत भवानी ,द्वारा युवा कवि डिग्री लाल जगत निर्भीक को महा कवि नीरज सम्मान से सम्मानित किया गया इस सम्मान मिलने पर काव्य संसद के प्रमुख पुखराज यादव प्राज ,ने कहा यह हम सभी के लिए बहुत गौरव की बात है युवा कवि डिग्री लाल जगत ने बहुत कम ही समय में अपनी कड़ी मेहनत और लगन से साहित्य क्षेत्र में नई ऊंचाइयों के आयाम स्थापित किया है ।संस्था के अन्य लोगों ने भी युवा कवि का अभिनंदन करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दी है
No comments:
Post a Comment