Wednesday, September 30, 2020

राशन किट वितरण का शुभारंभ मुख्य अतिथि कैराना सांसद प्रदीप चौधरी, पूर्व चेयरमैन अरविंद संगल, माता अमृतानंदमई के अध्यक्ष सुनील गर्ग ने संयुक्त रूप से अम्मा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया


नर सेवा नारायण सेवा यह मूलभूत वाक्य है सेवा करने वाले सभी जनों का आज कोरोना काल में जब बहुत सारे परिवारों का रोजगार छूट गया है उनको सरकार भी सहायता कर रही है और समाजसेवी संस्थाएं भी ऐसी ही संस्था  नारायण सेवा संस्थान जयपुर द्वारा शामली में  माता अमृतानंदमयी देवी कृपा संस्थान शामली के सहयोग से  इस कार्यक्रम का आयोजन करके 51 परिवारों को लगभग एक लाख रुपए का राशन वितरण करके आज अच्छा काम क्या है मै ह्र्दय की गहराई से इनकी सराहना करता हूं उक्त विचार मुख्य अतिथि कैराना सांसद माननीय श्री प्रदीप चौधरी ने जरूरत मंद व्यक्तिओ के राशन वितरण कार्यक्रम का सुभारम्भ करते हुए व्यक्त किये ।

कोरोना काल में 65 जरूरत मद परिवारों को राशन किट वितरण का द्वितीय कार्यक्रम माता अमृतानंदमई देवी कृपा सेवा समिति एवं नारायण सेवा संस्थान उदयपुर द्वारा संयुक्त रुप से कैराना रोड स्थित जेजे फार्म हाउस पर आयोजित किया गया ।


राशन किट वितरण का शुभारंभ मुख्य अतिथि कैराना सांसद प्रदीप चौधरी, पूर्व चेयरमैन अरविंद संगल, माता अमृतानंदमई के अध्यक्ष सुनील गर्ग ने संयुक्त रूप से अम्मा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया।

शामली के निवर्तमान चेयरमैन अरविंद संगल ने कहा कि सरकार अनेक कल्याण करि योजनाये चला रही है सरकार के अलावा बहुत सी संस्थाएं भी कोरोना काल में जरूरतमंदों के लिए सेवाएं कर रही हैं। परंतु अब जरूरत ज्यादा है । लगातार कोरोना केस ज्यादा हो रहे है । समिति ने जरूरतमंदों को राशन वितरण करके बड़ा पुनीत कार्य किया है । 

 कार्यक्रम का सुंदर संचालन मनोज जांगिड़ ने किया। कार्यक्रम में


अतिथियों का स्वागत पटका डालकर पगड़ी पहनाकर किया गया। कार्यक्रम में जिन सम्मानित व्यक्तियों ने सहयोग किया उनका भी सम्मान पटका डालकर किया गया। और सभी अतिथियों ने अपने हाथों से राशन किट जरूरतमंदों को वितरण की। सांसद प्रदीप चौधरी ने कार्यक्रम की पूर्ण रूप से प्रशंसा की और कहां की कोरोना महामारी में जो सेवा कार्य इस समिति ने किया उसके लिए मैं हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। और मेरे लायक कोई भी सेवा हो उसके लिए हमेशा मैं तैयार रहूंगा। और कोरोनावायरस से अपना बचाव करें मास्क लगाएं सैनिटाइजर का यूज़ करें और सोशल डिस्टेंसिंग करें जिससे हम स्वस्थ रह सकते हैं और दूसरों को स्वस्थ कर सकते हैं। मुकेश शर्मा जो नारायण सेवा संस्थान से हैं उन्होंने कहा कि हमारी संस्था 50,000 गरीब नारायण परिवारों को राशन वितरण वितरण उपलब्ध कराने में अग्रणी रहेगी। यह संकल्प नारायण सेवा संस्थान के चेयरमैन प्रशांत अग्रवाल ने किया। यह लक्ष्य 50,000


परिवार को चयन करके किया जाएगा। कार्यक्रम अध्यक्ष सुनील गर्ग ने कहा कि संस्था 14 वर्षों से दिव्याग हित में कार्य कर रही हैं। समिति द्वारा कोरोना काल में दूसरा राशन वितरण कार्यक्रम सभी के सहयोग से किया गया। और संस्था से जुड़ने का आह्वान किया। आप भी इस संस्था से जुड़कर सेवा कर सकते हो। यह सेवा नर सेवा नारायण सेवा है। और सभी से सहयोग करने की अपील की। और सभी का आभार धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सत्येंद्र तोमर भारतीय जनता पार्टी शामली, सुनील गोयल चेयरमैन रॉक गोल्ड पब्लिक स्कूल शामली। , सचिव अमित गर्ग, कोषाध्यक्ष डॉक्टर दीपक मित्तल, देवेंद्र, प्रताप सिंह, मंजू आर्य, नीतू वत्स, मीरा वर्मा, पूनम शर्मा, डॉ नेहा गर्ग, संजय बंसल, रवि संगल, हेमंत टेहरी, अमरीश जिंदल आदि मौजूद रहे

Tuesday, September 29, 2020

अजमेर अक्षय फाऊडेशन द्वारा राजकिय विधालय फाईसागर रोड स्थित अजमेर मे गरीब व जरूरत मदं बच्चो को खादय सामाग्री के पेकट बाटे गये


जिस मे राजकिय विधालय के शिक्षिका ने जानकारी देते हुए बताया की महामारी करोना को ध्यान में रखते हुए आज हमारे साथ अक्षय फाऊडेशन द्वारा यह सामग्री वितरण करने का कार्य किया गया है

जहां पर आज वितरण करते समय सावधानीपूर्वक सोशल डिस्टेनसी का ध्यान रखते हुए सभी जरूरत मंद की सेवा कर साथ ही उन सब बच्चो के अभिभावक को यह भी अवगत कराया कि मुख्य रूप से आत्मनिर्भर

बनाने के लिए नई शिक्षा निती ओर डिजीटल शिक्षा को बडावा देते हुए उन्हें प्रगति के लिए तैयार कर किया सहयोग समझो भारत न्यूज से प्रदेश प्रभारी लाल चंद हिनूनिया राजस्थान

Monday, September 28, 2020

शेरे हिन्द शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह के 113वें जन्मदिन को हिसार स्थित सरदार भगत सिंह चौंक पर बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया।


आज दिनांक 28 सितंबर,2020 को संस्था "आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन"  राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय बी.एस. बेदी जी के नेतृत्व में  संगठन महामंत्री श्रीमान्  सेवनाथ पत्रकार  हरियाणा प्रदेश

कमेटी ने शेरे हिन्द शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह के 113वें

जन्मदिन को हिसार स्थित सरदार भगत सिंह चौंक पर बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया। सरदार भगत सिंह की प्रतिमा पर मालार्पण की व मोमबत्ती जलाकर,मिठाई खिलाकर सरदार भगत सिंह के जन्मदिन की बधाइयां

दी।संगठन की तरफ से आवाज उठाई कि महान क्रांतिकारी शहीदों को शहीदों का सम्मान मिले व भारत रत्न दिया जाये।

इस मौके पर मौजूद चौ० गंगा राम जास्ट,एडवोकेट विनोद बराड,एडवोकेट राजेन्द्र बोकडा, श्री धर्मवीर पूर्व पार्षद, लवली कुमार,


राजेश हिन्दुस्तानी,श्री टेक चन्द फौजी, श्री राज कुमार,श्री राम निवास,प्रतिभा नाथ पत्रकार,व अन्य नारी (मातृ शक्ति)   नन्हें-मुन्ने बच्चे मौजूद थे।

महान क्रांतिकारी भगतसिंह की जयंती मनाई वक्ताओं ने भगतसिंह के जीवन चरित्र पर डाला प्रकाश


शामली। शहर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में सोमवार को महान क्रांतिकारी सरदार भगतसिंह की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर वक्ताआंे ने सरदार भगतसिंह के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। जानकारी के अनुसार शहर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में सोमवार को महान क्रांतिकारी सरदार भगतसिंह की जयंती मनायी गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं सरदार भगतसिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। मुख्य वक्ता आचार्य सोमदत्त आर्य ने सरदार भगतसिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भगत सिंह बाल्यकाल से ही एक सच्चे देशभक्त थे, अंगे्रजों द्वारा भारतवासियों पर किए जाने वाले अत्याचारो को देखकर उनका खून खौल उठता था। उन्होंने भारत माता को अंग्रेजों की पराधीनता से स्वतंत्र कराने की इच्छा अपने मन में जागृत की। इस अवसर पर प्रीतम सिंह प्रीतम ने सरदार भगतसिंह के जीवन चरित्र पर आधारित कविता पढकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रधानाचार्य आनंद प्रसाद शर्मा ने शिक्षकों को सरदार

भगतसिंह के जीवन परिचय से सभी छात्रों को अवगत कराने व उनके अंदर देशभक्ति की भावना जागृत करने का आहवान किया। कार्यक्रम का संचालन ब्रिजेश कुमार ने किया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य मलूक चंद, अरविन्द कुमार, नीटू कुमार, पवन कुमार, मौ. वसीम, पुष्पेन्द्र कुमार, मोहर सिंह, अशोक, प्रदीप, मुदित गर्ग, मोहित आदि भी मौजूद रहे। दूसरी ओर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भी महान क्रांतिकारी सरदार भगत सिंह की जयंती मनाई गई। मंडल मंत्री सन्नी शर्मा ने कहा कि सत्य में एक ऐसा वीर योद्धा जो मां भारती की आजादी के लिए हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर झूल गए ऐसे आजादी के दीवानों को शत शत नमन करते हैं। इस अवसर पर योगेन्द्र निर्वाल, पारस भारद्वाज, बादल गौतम, नीरज जाटव, सागर जुनेजा, नीरज सिंघल, श्रीकांत शर्मा आदि भी मौजूद रहे।

किसान ने अपनी व परिवार की परवाह न करते हुए देश के लिए अनाज का उत्पादन किया, जिस कारण लगभग दो माह के लाकडाउन में भी जनता को अनाज के लिए दुखी नहीं होना पड़ा।


भारत एक कृषि प्रधान देश है, इसलिए भारत में किसानों को बहुत महत्व है। भारतीय किसान काफी मेहनती होती है, इसलिए इन्हें कृषक भी कहा जाता है। वह दिनभर धूप में, गर्मी में, बरसात में या फिर कड़ाके की सर्दी में भी खेतों में काम करते हैं और अनाज का उत्पादन करते है। हमारे देश में ज्यादातर किसान गॉव में पाये जाते है जो ग्रामीण जीवन व्यतीत कर देश की खुशहाली व समृद्धि में योगदान करते है। फसल को उगाना एक बहुत ही मेहनत  का कार्य है जिसें किसान बहुत ही सरलता के साथ

दिनभर खेतों में काम करके पूरा करते है। किसानों की मेहनत के कारण ही हमें अनाज मिल पाता है , जिसका जीताजागता सबूत विश्व में फैली कोरोना जैसी महामारी में हम सभी को देखने को मिला है । किसान ने अपनी व परिवार की परवाह न करते हुए देश के लिए अनाज का उत्पादन किया, जिस कारण लगभग दो माह के लाकडाउन में भी जनता को अनाज के लिए दुखी नहीं होना पड़ा। इसलिए हमारे देश के पूर्व

प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री ने कहां भी है कि यह देश वीर जवानों व मेहनती किसानो का देशहै इसलिए इसको ‘‘जय जवान-जय किसान’’ का नारा दिया गया और तो ओर यह बात एक दम सत्य है कि ‘‘देश की खुशहाली का रास्ता किसानों से होकर गुजरता है।’’ उक्त उद्गार उच्च शिक्षा विचार मंच शामली द्वारा स्थानीय सेन्ट आर0 सी0 कान्वेंट स्कूल शामली में आयोजित ‘‘किसान कोरोना  योद्धा  सम्मान  समारोह’’ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती कान्ताकर्दम राज्यसभा सांसद, भारतीय जनता पार्टी मेरठ द्वारा व्यक्त किये ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कालखण्डे खाप के बाबा चौधरी संजय सिंह लिलोन ने कहां कि आज किसान देश की रीढ़ की हड्डी है। कोरेना काल में देश की आर्थिक प्रगति में भी किसानों की अहम भूमिका रही है। आज का किसान बडी मेहनत के साथ गन्ना, गेहू, चावल, साग-सब्जियों आदि की खेती करता है जिसे वह हमारे देश में ही नहीं, पूरे विश्व में पालन-पोषण के लिए पहुंचायी जाती है। किसान की मेहनत के कारण ही हम सभी लोगो को इतने मुश्किल समय में धान/ अनाज मिल पाया है। आज देश के किसानों की प्रगति के लिए सरकार द्वारा भी बेहतर कदम उठाये जा रहे है। 

‘‘किसान कोरोना योद्धा सम्मान’’ कार्यक्रम के अवसर पर विशिष्ठ अतिथि नगर पालिका परिषद् शामली के निवर्तमान चेयरमैन अरविन्द संगल ने कहां कि कोरोना संक्रमण काल में जब व्यक्तियों का रहन-सहन अत्यधिक प्रभावित हो रहा है, तब जनपद शामली में वैश्विक महामारी कोरोना समय में राष्ट्रहित, जनहित में अपनी जान की परवाह ना कर, भारत देश के लिए खाद्य आपूर्ति हेतु अन्न-धान, गन्ना आदि फसलां का उत्पादन कर देश एवं देशवासियां के जीवन की रक्षा की हैं। विश्व व्यापी कोरोना महामारी की इस जंग में आपके महत्वपूर्ण योगदान के लिए, मैं आपको सैल्यूट करता हॅू। आपने सिद्ध कर दिखाया है कि किसान देश की आन, बान व शान है। 

उन्होंने कहां कि आज आधुनिकता के इस युग में नई-नई तकनीकियों द्वारा खेती की जा रही है, सरकार द्वारा कृषि काल सेन्टर बनाये गये है जिस किसान को खेती में कोई असुविधा हो रही है तो वह कृषि कॉल सेन्टर पर बात कर अपनी समस्या का समाधान कर सकता है और उत्तम किस्म की खेती कर पैदावार को बढा सकता है। 

इस अवसर पर किसानों को सम्बोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश प्रवक्ता कुलदीप पंवार ने कहां कि छोटे किसानों को सब्जियों की खेती को प्राथमिकता देनी चाहिए, दूसरी फसलों की तुलना में सब्जियां अधिक पैदावार देती है। सब्जियों की खेती को प्रधानता देकर किसान अपनी आमदनी में इजाफा कर अपनी आर्थिक स्थिति को कॉफी बेहतर बना सकते है।   

कार्यक्रम में उच्च शिक्षा विचार मंच शामली के सौजन्य से जनपद के 86 वरिष्ठ किसानों को ‘‘किसान कोरोना योद्धा सम्मान’’ से सम्मानित किया । डॉ0 प्रताप चौधरी वरिष्ठ भाजपा नेता द्वारा मंच का संचालन किया गया। कार्यक्रम में राकेश सिम्भालका, कमलवीर सिंह मुण्डेट, सत्य प्रकाश अग्रवाल, रमेश चन्द विश्वकर्मा, नगर अध्यक्ष भाजपा श्रीमती मीनू संगल, पूर्व जिला पंचायत संदस्य श्रीमती श्यामबाला, डॉ0 दीपक मलिक कुडाना, देशपाल सिंह राणा खेडी करमू, नरेन्द्र प्रधान कुडाना, राजेन्द्र कुडाना,


विजेन्द्र मलिक कुडाना, महीपाल सिंह बलवा, राजन बलवा, बाबूराम बलवा, मास्टर गजेन्द्र सिंह बरला जट, अशोक शर्मा बरला जट, डॉ0 नीरज मलिक झाल, महिपाल सिंह झाल, इन्द्रपाल गिरी झाल, लोकेन्द्र राणा खेडी करमू, जगपाल कालखण्डे लिलोन, संजीव प्रधान सिम्भालका, ओमपाल सिम्भालका, धर्मवीर सिंह सिम्भालका, तेजपाल सिंह आदमपुर, डॉ0 देवेन्द्र शर्मा आदमपुर, मास्टर धर्मपाल आदमपुर, रोहताश लिलोन, बाबूराम लिलोन, गजेन्द्र लिलोन, ज्ञाना सेहटा आदि किसानों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम का समापन करते हुए  कार्यक्रम संयोजक जयवीर कुडाना द्वारा सभी किसान कोरोना योद्धाओ  व मेहमानों का धन्यवाद किया गया ।

शहीद ए आजम , सरदार भगत सिंह जी की जयंती कानपुर में बड़े उत्साह के साथ मनाई , आप और हम....


शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मिटने वालों का वाकी यही निशा होगा ,  

उत्तर प्रदेश के जिला कानपुर में दिनांक 28/9/20 को पकवान रेस्टोरेंट बैंक्वेट हॉल में  देश की आजादी के महानायक क्रांतिकारी शहीद सरदार भगत सिंघ जी की जयंती , क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन , संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा श्री बी एस बेदी की अगुवाई में , उत्तर प्रदेश प्रभारी श्री मनोज मिश्रा के नेतृत्व में


मनाया गयी , कार्यक्रम की अध्यक्षता , राष्ट्रीय अध्यक्ष मा बी एस बेदी ने की , मुख्य अतिथि के रूप, माननीय श्री भगवती प्रसाद सागर , विधायक बिल्हौर कानपुर, एवम् पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार , मुख्य अतिथि श्री भगवती प्रसाद सागर , संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी और मुख्य अतिथि  मा श्री भगवती प्रसाद विधायक बिल्हौर ,ने शहीद ए

आजम की फोटो पर माल्यार्पण कर के , नमन करते हुए सच्ची श्रद्धांजलि दी  आए सभी विशिष्ठअतिथियों  एवम् उत्तर प्रदेश प्रभारी श्री मनोज मिश्रा आदि ने भी माल्यार्पण किया राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी और कार्यक्रम आयोजन करता श्री मनोज मिश्रा ने  साल ओढ़ा कर सम्मानित किया   , मा  श्री भगवती प्रसाद सागर ने कहा , आज  हम जो कुछ है इन महान क्रांतिकारियों की ही देन है जो देश वासी आज़ाद है हर भारत वासी इनका ऋणी है सरदार भगत सिंघ ने वो कर दिखाया जो कोई नहीं कर सकता विशिष्ठ अतिथि मा श्री महेन्द्र सिंह शुक्ला , पार्षद दल के नेता

उपसदन नगर निगम कानपुर ,ने कहा  सरदार भगत सिंह ने छोटी सी उम्र में अपने को देश के नाम कर दिया , और बड़ी से बड़ी मुसीबत उनको हिला ना सकी ऐसा इतिहास से पता चलता है श्री बेदी ने अपने संबोधन में क्रांतिकारी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा ,कानपुर  आज ही के दिन 28 सितंबर 1907 को सुबह पौने नौ बजे  जन्म हुआ  जो आगे चलकर दुश्मनों के लिए दहशत और मजलूमों के लिए आशा का प्रतीक

हुआ ,  ए देश का दुर्भाग्य है जो देश के लिए मिट गए , देश की सरकारों ने उन्हें गुनाम कर दिया , हम फिर से इनके सम्मान में एक नई क्रांति लाएंगे और इनको सम्मान शहीद का दर्जा और भारत रत्न दिलाएंगे , आए संसद में क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद जी सरदार भगत सिंघ जी, राजगुरु जी , सुखदेव जी  सरदार ऊधम सिंघ जी , नेता जी सुभाष,  चन्द्र बोस जी , पंडित रामप्रसाद बिस्मिल की और अशफाक जी की प्रतिमा स्थापित करने की ओर  शिक्षा नीति में  पढ़ाए जाने की मांग संगठन भारत सरकार से करता है 

कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि  मा श्री जितेंद्र सचान पार्षद बर्रा , मा श्री शिवम् दीक्षित पार्षद जनरलगंज , मा श्री विकास जायसवाल पार्षद जताई मोहल्ला , मा श्री हरिप्रसाद कुशवाह चेयर मैन /सभापति सहकारी वित्त सोसायटी , कानपुर मंडल  श्री मनोज मिश्रा प्रभारी उत्तर प्रदेश ,

श्री मोहनलाल कमल वरिष्ठ  एडवोकेट कानपुर , श्री आर के त्रवेदी  वरिष्ठअधिवक्ता  


श्रीमती शालिनी कपूर प्रदेश उपाध्यक्ष , श्री सुबोध गुप्ता वरिष्ठ समाजसेवी , श्री अशोक गुप्ता , श्री रमेश सिन्हवनी , श्री विष्णु गुप्ता  श्री विजय यादव श्री अंकित सिंह मीडिया प्रभारी कानपुर , श्री रोहन राठौर , श्रीमती अंजू पांडेय जिला उपाध्यक्ष कानपुर , श्रीमती स्वाति वर्मा , श्री अंकित खंदेलकर , श्री शैलेन्द्र वार्ष्णेय , श्री रिंकू चौहान  आदि

ऑन लाइन ,ऑफ लाइन प्रशिक्षण कार्यक्रमों की श्रृंखला में सोमवार को केंद्र पर "पोषण वाटिका से पोषण थाली तक" विषय पर 40 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के दूसरे बैच के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


पोषण माह 2020 के अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र अनौगी द्वारा आंगनवाडी कार्यकत्रियों व ग्रामीण महिलाओं में पोषण जागरूकता के लिए आयोजित ऑन लाइन ,ऑफ लाइन प्रशिक्षण कार्यक्रमों की श्रृंखला में सोमवार को केंद्र पर "पोषण वाटिका से पोषण थाली तक" विषय पर 40 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के दूसरे बैच के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में केंद्र की महिला वैज्ञानिक डॉ पूनम

सिंह ने कुपोषण के प्रमुख लक्षणों व कारणों पर चर्चा करते हुए पोषण वाटिका द्वारा उसके निदान पर बल दिया। डॉ सिंह द्वारा स्लाइड के माध्यम से पोषण वाटिका की रूपरेखा व प्रबंधन की तकनीक पर विस्तृत जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में 6 माह से ऊपर के शिशुओं के लिए मोठे अनाजो का प्रयोग कर पौष्टिक गुणों से युक्त पूरक आहार बनाने की विधि का प्रदर्शम भी किया गया। डॉ सिंह ने बताया कि अलसी व मूँगफली में

प्रोटीन व अन्य सूक्ष्म तत्व जैसे; आयरन,कैल्शियम,पोटैशियम व मैग्नीशियम प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं जो  गर्भवती महिलाओं के लिए अत्यंत लाभदायक है इसलिए गर्भवती व धात्री महिलाएं अलसी व मूँगफली के लड्डू से आवश्यक पोषक तत्वों की आपूर्ति कर सकती हैं। अलसी व मूँगफली से लड्डू बनाने की विधि का प्रदर्शन भी किया गया।

उद्यान वैज्ञानिक डॉ अमर सिंह ने फ्लो व सब्जियों के पोषक महत्व के बारे में विस्तृत चर्चा की।केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अमरेंद्र यादव ने  गृह वाटिका की सब्जियों पर मौसम के अनुरूप रोग और कीट के प्रकोप पर प्रकाश डाला।आनगांवाड़ी कार्यकत्रियों को केंद्र पर लगाने के लिए सहजन के पौधों का वितरण भी किया गया।कार्यक्रमके आयोजन में केंद्र के अमित प्रताप सिंह व अनीता कटियार द्वार सहयोग किया गया।

महावारी जागरूकता अभियान एवं निशुल्क सेनेटरी पैड वितरण कार्यक्रम


अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस के अवसर पर बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन ने झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली जरूरतमंद बेटियों को निशुल्क सेनेटरी नैपकिन वितरित किए

*#शर्म #छोडो #खुल #के #जियो)*


*अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन- प्रतीक नारी शक्ति का( घर घर बैदेही )के अंतर्गत( #शर्म #छोडो #खुल के #जियो) अभियान के तहत #अंतरराष्ट्रीय #बेटी #दिवस पर बेटी बालिका #महावारी जागरूकता अभियान एवं #निशुल्क #सैनेट्री #पैड #वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया,,, जिसके अंतर्गत देश की बेटियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया और #माहवारी के #दिनों में अपने #शरीर की #सफाई, #तकलीफ के कारण और निवारण पर डॉ रूबी राज सिन्हा ने चर्चा की


*

 *साथ ही सेनेटरी पैड उपयोग करने का सही तरीका और उपयोग करने के बाद पैड को फेकने का सही तरीका भी किशोरियों बेटियों और जरूरतमंद महिलाओं को बताया*

 *शर्म छोड़ो खुल कर जिओ का यह कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस के अंतर्गत किया गया जिसमें मलिन बस्ती में रहने वाली 50 से ज्यादा किशोरी और बेटियों को सेनेटरी पैड के पैकेट निशुल्क सेनेट्री पैड के पैकेट गय*



*27 सितम्बर, जानकीपुरम आइकॉन हॉस्पिटल के पास झुग्गी झोपड़ियों में यह कार्यक्रम 12:00 बजे संपन्न हुआ,,, इस कार्यक्रम में वैदेही वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्षा डॉ रूबी  सिन्हा महासचिव इंजीनियर प्रशांत प्रवीण सिन्हा,, एंजेल प्रवीण,,, समाज सेविका श्रीमती मंजूलिका अस्थाना कोरियोग्राफर रिची प्रवीण,,, सिटी शेफ श्रीमती आरती श्रीवास्तव जी शामिल रही,,, जिन्होंने महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया,,,*  


Dr. Ruby Raj Sinha

Er. Prashant Praveen Sinha

बैदेही वेलफेयर फाउन्डेशन*

*प्रतीक नारी शक्ति का*

Sunday, September 20, 2020

प्रेमचंद शर्मा बने जिला अध्यक्ष हरिद्वार , आप और हम.....


बड़े हर्ष के साथ अवगत कराया जाता है  तेजी से देश में क्रांतिकारियों के सम्मान में बढ़ते कदम , क्रांतिकारी संगठन, आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन  के राष्ट्रीय अध्यक्ष  श्री बी एस बेदी ने दिनांक 20/9/20 को     निवासी , गुरुकुल नारसन बरम पुर ,हरिद्वार उत्तराखंड  वरिष्ठ पत्रकार समाजसेवी श्री प्रेमचंद शर्मा को जिला हरिद्वार का   जिला अध्यक्ष  , मनोनीत किया है   संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष  श्री  बी एस बेदी  ने बधाई दी और कहा  , संगठन उनसे  उम्मीद रखता  है कि  समस्त भारत में  क्रांतिकारियों को शहीद का दर्जा और भारत रत्न देने की चलाई जा रही मुहिम को निः स्वार्थ भावना से, जाति धर्म  , से हटकर देश की अखंडता, और सामाजिक प्रभुता को कायम रखते हुए , सबका साथ, सबका विकास , सबको न्याय ,  को लेकर , क्रांतिकारियों  के मिशन को मजबूत और आगे बढ़ाएंगे 

साथ ही श्री बेदी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की

जय हिन्द जय भारत,


 इन्कलाब जिंदाबाद क्रांतिकारी अमर रहें🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

भ्रष्टाचार मुर्दा बाद

Saturday, September 19, 2020

तपस्या नारी सेवा समिति चैरिटी बल ट्रस्ट ने आज महिलाओं बेटियो के लिए सेल्फ डिफेंस की क्लास की शुरुआत कर दी है

 


नवसारी डी डी ओ मैडम ने इस क्लास की उदघाट्न किया अब महिलाए अपनी सुरक्षा खुद करेगी तपस्या नारी सेवा समिति चैरिटी बल ट्रस्ट की

राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषीदा ठाकुर ने बताए ऐसी सेल्फ डिफेंस की क्लास पूरे भारत में शुरू करने की तैयारी में है हमारी संस्था।नेहा बेन, जुली बेन, लक्ष्मी बेन, तरुणा बेन माधुरी बेन, काजल बेन सब ही उपस्थित रही।

बॉलीवुड से अक्कू भाई ने भी इस प्रोग्राम में अा कर हमारी संस्था का सम्मान बढ़ाया भरत भाई विशनोई राष्ट्रीय अध्यक्ष बुद्धिस्ट कुंग फू

फेडरेशन गिरीश सापकर सर कराटे की जानकारी दी सेल्फ डिफेंस के बारे में भी बहुत कुछ बताया

Friday, September 18, 2020

आनंद कुमार को बनाया गया दिल्ली प्रदेश सचिव , आप और हम...


बड़े हर्ष के साथ अवगत कराया जाता है  तेजी से देश में क्रांतिकारियों के सम्मान में बढ़ते कदम , क्रांतिकारी संगठन, आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन  के राष्ट्रीय अध्यक्ष  श्री बी एस बेदी के दिशा निर्देश पर , दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री विजय कुमार गौतम ने दिनांक 18/9/20 को     निवासी , गुरु योगी पुरम ,जैन कालोनी नॉर्थ वेस्ट दिल्ली 110081 के रहने वाले , युवा समाज सेवी , श्री आनंद कुमार को संगठन का दिल्ली प्रदेश सचिव के  पद पर मनोनीत किया है  ,  दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री विजय गौतम ने    जिसकी तत्काल सूचना संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा श्री बी एस बेदी को दी     जिस पर उन्होंने  श्री आनंद कुमार  को  बधाई दी और कहा  , संगठन उनसे  उम्मीद रखता  है कि  समस्त भारत में  क्रांतिकारियों को शहीद का दर्जा और भारत रत्न देने की चलाई जा रही मुहिम को निः स्वार्थ भावना से, जाति धर्म  , से हटकर देश की अखंडता, और सामाजिक प्रभुता को कायम रखते हुए , सबका साथ, सबका विकास , सबको न्याय ,  को लेकर , क्रांतिकारियों  के मिशन को मजबूत और आगे बढ़ाएंगे 

साथ ही श्री बेदी ने और प्रदेश अध्यक्ष ने  उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की  दिल्ली टीम के पदाधिकारियों ने भी हार्दिक शुभकामनाएं दी  , प्रदेश अध्यक्ष श्री विजय गौतम , श्री कपिल वर्मा  वरिष्ठ महासचिव दिल्ली प्रदेश , श्रीमती अर्चना शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिला सभा,  , प्रदेश उपाध्यक्ष , आदि ने 

जय हिन्द जय भारत,


 इन्कलाब जिंदाबाद क्रांतिकारी अमर रहें

भ्रष्टाचार मुर्दा बाद

Thursday, September 17, 2020

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 70वें जन्मदिवस के अवसर पर अपने स्तर से पौधे रोपण कर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ जन्मदिन मनाया।

 


आज दिनाँक 17/09/2020 बृहस्पतिवार को कस्बा थानाभवन निवासी लोकेन्द्र सिंह प्रेमधारी द्वारा यशस्वी आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 70वें जन्मदिवस के अवसर पर अपने स्तर से पौधे रोपण कर बड़े ही

हर्षोल्लास के साथ जन्मदिन मनाया। उन्होंने कहा कि मैं हमारे प्रधानमंत्री जी के कार्यो से बहुत प्रभावित हुआ हूँ, उन्ही से पर्यावरण को साफ एवं स्वच्छ रखने की प्रेरणा लेकर मै गाँव गाँव मे स्वच्छता अभियान चलाने की मुहिम तैयार रहा हूँ।

लोकेन्द्र लक्षिता जी एक उभरते युवा प्रकृति प्रेमी हैं, ये कई वर्षों से पर्यावरण को बचाने हेतु पौधे रोपण करते आ रहे हैं। इनका कहना हैं कि


पर्यावरण विभाग से यदि उन्हें थोड़ा सहयोग तथा मार्गदर्शन मिल जाये तो वे अपनी इस मुहिम को सफल बना सकते हैं।  लोकेन्द्र सिंह प्रेमधारी के इस कार्य से क्षेत्रिय निवासी भी बहुत प्रभावित है, तथा उनके इस उत्कृष्ट कार्य की सराहना करते हैं।

अर्चना शर्मा को बनाया गया महिला सभा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष , आप और हम...


बड़े हर्ष के साथ अवगत कराया जाता है  तेजी से देश में क्रांतिकारियों के सम्मान में बढ़ते कदम , क्रांतिकारी संगठन, आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन  के राष्ट्रीय अध्यक्ष  श्री बी एस बेदी के दिशा निर्देश पर , दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री विजय कुमार गौतम ने दिनांक 17/9/20 को     निवासी , उपराही मोहल्ला  दक्षिण पश्चिमी दिल्ली 110037 की रहने वालीं  वरिष्ठ समाजसेवी  श्रीमती अर्चना शर्मा को महिला सभा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया है  , श्रीमती शर्मा  महिला उत्पीडन के खिलाफ आवाज उठाती अा रही हैं   ,  दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री विजय गौतम ने    जिसकी तत्काल सूचना संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा श्री बी एस बेदी को दी     जिस पर उन्होंने  श्रीमती अर्चना शर्मा को  बधाई दी और कहा  , इनके  आने से  समस्त भारत में  क्रांतिकारियों को शहीद का दर्जा और भारत रत्न देने की चलाई जा रही मुहिम को जनशक्ति बल मिलेगा  क्योंकि देश की आजादी में  महिलाओं ने भी अपना अनमोल योगदान दिया था  

साथ ही श्री बेदी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की  दिल्ली टीम के पदाधिकारियों ने भी हार्दिक शुभकामनाएं दी  , प्रदेश अध्यक्ष श्री विजय गौतम , श्री कपिल वर्मा दिल्ली प्रदेश महासचिव , प्रदेश उपाध्यक्ष , आदि ने 

जय हिन्द जय भारत,


 इन्कलाब जिंदाबाद क्रांतिकारी अमर रहें🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

भ्रष्टाचार मुर्दा बाद

Wednesday, September 16, 2020

पत्रकार , गौरव वर्मा बने , मण्डल मीडिया प्रभारी ,जिला अलीगढ़ उ प्र




 बड़े हर्ष के साथ अवगत कराया जाता है  तेजी से देश में क्रांतिकारियों के सम्मान में बढ़ते कदम , क्रांतिकारी संगठन, आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन  के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा श्री बी एस बेदी ने दिनांक 16/9/20 को    निवासी  आगरा रोड साकेत विहार सासनी गेट जिला अलीगढ़ उत्तर प्रदेश के रहने वाले   पत्रकार श्री गौरव वर्मा को  , संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा श्री बी एस बेदी ने  जिला अलीगढ़  के मंडल मीडिया प्रभारी के  पद पर मनोनीत किया है  श्री  वर्मा युवा,  एक अनुभवी पत्रकार एवं समाज सेवी है , जो कि  देश और समाज के प्रति समर्पित रहते है  और आज भी भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं , इनके  आने से  समस्त भारत में क्रांतिकारियों को शहीद का दर्जा और भारत रत्न देने की चलाई जा रही मुहिम को जनशक्ति बल मिलेगा 

साथ ही श्री बेदी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की 

जय हिन्द जय भारत,


 इन्कलाब जिंदाबाद क्रांतिकारी अमर रहें

भ्रष्टाचार मुर्दा बाद

Tuesday, September 15, 2020

उत्तर प्रदेश के प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय जेवर एयर पोर्ट , क्रांतिकारी सरदार ऊधम सिंघ के समर्थन में देश के नेताओं की बोलती बंद,.. बी एस बेदी।


दिनांक 15/9/20 ,  को उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ में  क्राइम मेल  अखबार के प्रधान कार्यालय पर प्रेस वार्ता के दौरान , क्रांतिकारी संगठन, आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा श्री बी एस बेदी   ने कहा   आज आजाद भारत कहे जाने वाले देश में आजादी के बलिदानी  भारत मां के वीर सपूतों की देश में कहीं कोई बात नहीं करता  चाहे वह कोई  राजनीत दल क्यों ना हो सब  वोट बैंक की राजनीति करते है , संगठन ने समस्त भारत में वीर क्रांतिकारियों के सम्मान में निरंतर 5 वर्ष से मुहिम चलाई जा रही है  , सन 2017 में उत्तर प्रदेश के जेवर अंतरराष्ट्रीय एयर पोर्ट को सरदार ऊधम सिंघ जी के नाम पर  और  इलाहबाद बमरौली हवाई अड्डे को चंद्रशेखर आजाद जी के नाम पर  और कुशीनगर का गौतम बुद्ध के नाम पर अलीगढ़ की हवाई पट्टी अशफाक उल्ला खां के नाम पर  की है ,सरदार ऊधम सिंघ जी के नाम पर लोक सभा में भी चर्चा उठ चुकी है , आर टी आई , की रिपोर्ट से पता चला है , जिसको लेकर देश के , मा प्रधान मंत्री जी ,मा  महामहिम राष्ट्रपति जी, ,मा महामहिम उपराष्ट्रपति जी , मा लोक सभा अध्यक्ष जी , उत्तर प्रदेश के मा मुख्यमंत्री जी से लेकर   महामहिम राज्यपाल जी मा विधान सभा अध्यक्ष ,  नेता प्रतिपक्ष   और देश की सभी राष्ट्रीय पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्षों को समर्थन के लिऐ पत्र भेजे , ,देश के किसी नेता ने शहीद के समर्थन में संगठन को कोई प्रतिउत्तर नहीं दिया सभी   गूंगे बहरे हो गए यहां तक कि कभी  ऊधम सिंघ नगर  नाम रखने वालीं दलितों की मसीहा कहे जाने वालीं बहन कुमारी मायावती जी ने भी दो शब्द नहीं बोले , इस से यह पता चलता है यह सब एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं , वर्तमान सरकार से उम्मीद लगी थी मगर आज वह भी ना उम्मीद लगने लगी क्यों की यह मांग संगठन ने उठाई है , इस से नेताओं को वोट बैंक या इनको निजी स्वार्थ नहीं दिख रहा अगर इनका इसमें स्वार्थ होता तो ए आगे आते , जब सरकार अपनी मर्जी से इलाहबाद का नाम बदल कर प्रायगरज और मुगल सराय का नाम स्टेशन नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम  और अन्य स्थानों के नाम बदल  कर नेताओं के नाम पर रख सकती है , तो , क्यों नहीं देश पर   जान कुर्बान करने वाले वीर क्रांतिकारियों के नाम पर रख सकती हैं , जिस भारत मां के वीर सपूत ने भारत के दुश्मन को सरदार ऊधम सिंघ जी ने 21 वर्ष बाद भारत से जाकर उसकी सरजमी लंदन  घर में घुसकर मौत के घाट उतारा  , संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन जल्द शहीदों के समर्थ में देश व्यापी मुहिम चला कर आन्दोलन करेगा