Thursday, September 10, 2020

1965 की भारत पाक जंग के हीरो परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद का 55 वां शहीद दिवस मनाया गया

 


आज 10 सितम्बर को कस्बा तालग्राम के ब्रज भूषण हजेला इण्टर कालेज में मुस्लिम इदरीसी महासभा के तत्वावधान में 1965 की भारत पाक जंग के हीरो परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद का 55 वां शहीद दिवस मनाया गया  जिसकी अध्यक्षता हाजी इश्तियाक अली इदरीसी ने की जिसमें मुख्य अतिथि चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश यादव ने दीप प्रज्वलन और शहीद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरूआत की इसके बाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि हमारे जवान सीमा पर रात दिन सुरक्षा के लिए मुस्तैद रहते तभी भारत की सीमाओं सुरक्षित हैं उन्होंने वीर अब्दुल हमीद को याद करते हुए कहा कि हमीद जी जैसे वीर पराक्रमी नवजवानों से देश की धरती भरी पड़ी है लेकिन सरकार को भी ऐसे जाबांजो को उचित सम्मान देना चाहिए जिससे लोग देश सेवा के लिए अपने बच्चों को सेना में भेजने के लिए प्रेरित हों,कार्यक्रम के आयोजक मुस्लिम इदरीसी महासभा के प्रदेश महासचिव मोहम्मद आफ़ताब इदरीसी ने लोगो को बताया कि पहले जूनियर की कक्षाओं की हिंदी की पाठ्यपुस्तक में हमीद साहब के नाम का पाठ था जिससे बच्चों को उनके पराक्रम की जानकारी मिलती थी किंतु सरकारी विद्वेष वश वो पाठ अब पाठ्क्रम से निकाल दिया गया है जो गलत उन्होंने सरकारी स्कूलों और सेना की ड्रेस की  के ड्रेस सिलाई के ठेके इदरीसी बिरादरी के लोगों को देने की मांग की क्योंकि इदरीसी बिरादरी गांवों में रहती है जिसकी जीविकोपार्जन का मुख्य स्रोत सिलाई ही है इसके अलावा दारुल शफा में हमीद साहब के नाम से कक्ष के आवंटन की मांग भी की गई,इस अवसर पर महासभा द्वारा नगर पंचायत कार्यालय में वीर अब्दुल हमीद जी के चित्र स्थापना के हमीद जी का चित्र भी पेश किया गया।कार्यक्रम को महासभा के संरक्षक मोहम्मद आफाक इदरीसी, जिला प्रभारी शोएब इदरीसी, जिला अध्यक्ष सोनू एडवोकेट, जिला महासचिव शोएब इदरीसी,नगर अध्यक्ष खुर्शीद इदरीसी ने भी सम्बोधित किया इस अवसर पर उपस्थित ववताओं ने देश भक्ति से ओत प्रोत गीत सुनाकर लोगो को भाव विभोर कर दिया इस अवसर रामेंद्र सिंह,रवी इदरीसी,महताब,अदनान, नईम कुरैशी,ओम प्रकाश पांडेय, अवधेश कुशवाहा, रोशन मुलजानी,फूल मोहम्मद, जियाउद्दीन मंसूरी ,सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment