एन0जी0ओ0 दर्पण समर्पित है देश के उन जांबाज़,ईमानदार,कर्तव्यनिष्ठ समाज-सेवियों के लिए जिन्होंने देश सेवा में अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया ये देश सदा ऐसे एन0जी0ओ0 का ऋणी रहेगा दोस्तों अच्छे और बुरे लोग हर जगह होते है लेकिन एन0जी0ओ0 की हमेशा गलत छवि ही बनाई जाती है । यहाँ हम प्रयास कर रहे है कि सत्य आप तक पहुंचे और एन0जी0ओ0 का वो देश भक्त चेहरा भी सभी को दिखाई दे जो आम तौर पर नही दिखाई देता जय हिंद जय भारत जय एन0जी0ओ0
Thursday, September 10, 2020
मास्क है जरूरी ,2 गज की रखे दूरी - वर्मा
लॉकडाउन का हटना, मतलब कोरोना का अंत होना नहीं समझा जाना चाहिए। लॉक डाउन में व्यापारिक प्रतिष्ठान खोले जाने या आम जनता द्वारा सामान की खरीदारी न करने को लेकर पुलिस प्रशासन के साथ आंख मिचोली का खेल लगातार चलता रहा। इसमें आंशिक तौर पर कुछ दुकानदारों द्वारा इसका फायदा उठाया गया, तो वही पुलिसकर्मी भी इस अवधि में अपनी जेब भरने से नहीं चूके। परंतु अब देश एवं प्रदेश में लॉकडाउन खत्म कर दिए जाने से आम जनता को यह नहीं समझना होगा कि कोरोनावायरस का पूरी तरह से अंत हो गया है। बल्कि अब आम जनता एवं व्यापारियों को कोरोनावायरस के साथ जिंदगी जीते हुए अपने आप को एवं अपने परिवार को कोरोना संक्रमण से बचाए रखने के लिए अधिक होशियार होकर रहना होगा। जिसके लिए मूल मंत्र - मास्क है जरूरी, 2 गज की रखे दूरी! पर चल कर ही हम अपने व अपने परिवार को कोरोनावायरस से बचा सकते हैं। हम स्वस्थ रहेंगे तो हमारा परिवार स्वस्थ रहेगा और परिवार स्वस्थ होगा तो समाज एवं देश स्वस्थ रहेगा। विश्व हिंदू महासंघ के पूर्व जिला उपाध्यक्ष एवं कस्बा निवासी वरिष्ठ पत्रकार प्रेम चंद वर्मा ने आम लोगों से कोरोनावायरस के चलते स्वस्थ रहने के लिए यह अपील जारी की है।*
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment