Tuesday, September 15, 2020

उत्तर प्रदेश के प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय जेवर एयर पोर्ट , क्रांतिकारी सरदार ऊधम सिंघ के समर्थन में देश के नेताओं की बोलती बंद,.. बी एस बेदी।


दिनांक 15/9/20 ,  को उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ में  क्राइम मेल  अखबार के प्रधान कार्यालय पर प्रेस वार्ता के दौरान , क्रांतिकारी संगठन, आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा श्री बी एस बेदी   ने कहा   आज आजाद भारत कहे जाने वाले देश में आजादी के बलिदानी  भारत मां के वीर सपूतों की देश में कहीं कोई बात नहीं करता  चाहे वह कोई  राजनीत दल क्यों ना हो सब  वोट बैंक की राजनीति करते है , संगठन ने समस्त भारत में वीर क्रांतिकारियों के सम्मान में निरंतर 5 वर्ष से मुहिम चलाई जा रही है  , सन 2017 में उत्तर प्रदेश के जेवर अंतरराष्ट्रीय एयर पोर्ट को सरदार ऊधम सिंघ जी के नाम पर  और  इलाहबाद बमरौली हवाई अड्डे को चंद्रशेखर आजाद जी के नाम पर  और कुशीनगर का गौतम बुद्ध के नाम पर अलीगढ़ की हवाई पट्टी अशफाक उल्ला खां के नाम पर  की है ,सरदार ऊधम सिंघ जी के नाम पर लोक सभा में भी चर्चा उठ चुकी है , आर टी आई , की रिपोर्ट से पता चला है , जिसको लेकर देश के , मा प्रधान मंत्री जी ,मा  महामहिम राष्ट्रपति जी, ,मा महामहिम उपराष्ट्रपति जी , मा लोक सभा अध्यक्ष जी , उत्तर प्रदेश के मा मुख्यमंत्री जी से लेकर   महामहिम राज्यपाल जी मा विधान सभा अध्यक्ष ,  नेता प्रतिपक्ष   और देश की सभी राष्ट्रीय पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्षों को समर्थन के लिऐ पत्र भेजे , ,देश के किसी नेता ने शहीद के समर्थन में संगठन को कोई प्रतिउत्तर नहीं दिया सभी   गूंगे बहरे हो गए यहां तक कि कभी  ऊधम सिंघ नगर  नाम रखने वालीं दलितों की मसीहा कहे जाने वालीं बहन कुमारी मायावती जी ने भी दो शब्द नहीं बोले , इस से यह पता चलता है यह सब एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं , वर्तमान सरकार से उम्मीद लगी थी मगर आज वह भी ना उम्मीद लगने लगी क्यों की यह मांग संगठन ने उठाई है , इस से नेताओं को वोट बैंक या इनको निजी स्वार्थ नहीं दिख रहा अगर इनका इसमें स्वार्थ होता तो ए आगे आते , जब सरकार अपनी मर्जी से इलाहबाद का नाम बदल कर प्रायगरज और मुगल सराय का नाम स्टेशन नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम  और अन्य स्थानों के नाम बदल  कर नेताओं के नाम पर रख सकती है , तो , क्यों नहीं देश पर   जान कुर्बान करने वाले वीर क्रांतिकारियों के नाम पर रख सकती हैं , जिस भारत मां के वीर सपूत ने भारत के दुश्मन को सरदार ऊधम सिंघ जी ने 21 वर्ष बाद भारत से जाकर उसकी सरजमी लंदन  घर में घुसकर मौत के घाट उतारा  , संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन जल्द शहीदों के समर्थ में देश व्यापी मुहिम चला कर आन्दोलन करेगा

No comments:

Post a Comment