Wednesday, September 30, 2020

राशन किट वितरण का शुभारंभ मुख्य अतिथि कैराना सांसद प्रदीप चौधरी, पूर्व चेयरमैन अरविंद संगल, माता अमृतानंदमई के अध्यक्ष सुनील गर्ग ने संयुक्त रूप से अम्मा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया


नर सेवा नारायण सेवा यह मूलभूत वाक्य है सेवा करने वाले सभी जनों का आज कोरोना काल में जब बहुत सारे परिवारों का रोजगार छूट गया है उनको सरकार भी सहायता कर रही है और समाजसेवी संस्थाएं भी ऐसी ही संस्था  नारायण सेवा संस्थान जयपुर द्वारा शामली में  माता अमृतानंदमयी देवी कृपा संस्थान शामली के सहयोग से  इस कार्यक्रम का आयोजन करके 51 परिवारों को लगभग एक लाख रुपए का राशन वितरण करके आज अच्छा काम क्या है मै ह्र्दय की गहराई से इनकी सराहना करता हूं उक्त विचार मुख्य अतिथि कैराना सांसद माननीय श्री प्रदीप चौधरी ने जरूरत मंद व्यक्तिओ के राशन वितरण कार्यक्रम का सुभारम्भ करते हुए व्यक्त किये ।

कोरोना काल में 65 जरूरत मद परिवारों को राशन किट वितरण का द्वितीय कार्यक्रम माता अमृतानंदमई देवी कृपा सेवा समिति एवं नारायण सेवा संस्थान उदयपुर द्वारा संयुक्त रुप से कैराना रोड स्थित जेजे फार्म हाउस पर आयोजित किया गया ।


राशन किट वितरण का शुभारंभ मुख्य अतिथि कैराना सांसद प्रदीप चौधरी, पूर्व चेयरमैन अरविंद संगल, माता अमृतानंदमई के अध्यक्ष सुनील गर्ग ने संयुक्त रूप से अम्मा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया।

शामली के निवर्तमान चेयरमैन अरविंद संगल ने कहा कि सरकार अनेक कल्याण करि योजनाये चला रही है सरकार के अलावा बहुत सी संस्थाएं भी कोरोना काल में जरूरतमंदों के लिए सेवाएं कर रही हैं। परंतु अब जरूरत ज्यादा है । लगातार कोरोना केस ज्यादा हो रहे है । समिति ने जरूरतमंदों को राशन वितरण करके बड़ा पुनीत कार्य किया है । 

 कार्यक्रम का सुंदर संचालन मनोज जांगिड़ ने किया। कार्यक्रम में


अतिथियों का स्वागत पटका डालकर पगड़ी पहनाकर किया गया। कार्यक्रम में जिन सम्मानित व्यक्तियों ने सहयोग किया उनका भी सम्मान पटका डालकर किया गया। और सभी अतिथियों ने अपने हाथों से राशन किट जरूरतमंदों को वितरण की। सांसद प्रदीप चौधरी ने कार्यक्रम की पूर्ण रूप से प्रशंसा की और कहां की कोरोना महामारी में जो सेवा कार्य इस समिति ने किया उसके लिए मैं हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। और मेरे लायक कोई भी सेवा हो उसके लिए हमेशा मैं तैयार रहूंगा। और कोरोनावायरस से अपना बचाव करें मास्क लगाएं सैनिटाइजर का यूज़ करें और सोशल डिस्टेंसिंग करें जिससे हम स्वस्थ रह सकते हैं और दूसरों को स्वस्थ कर सकते हैं। मुकेश शर्मा जो नारायण सेवा संस्थान से हैं उन्होंने कहा कि हमारी संस्था 50,000 गरीब नारायण परिवारों को राशन वितरण वितरण उपलब्ध कराने में अग्रणी रहेगी। यह संकल्प नारायण सेवा संस्थान के चेयरमैन प्रशांत अग्रवाल ने किया। यह लक्ष्य 50,000


परिवार को चयन करके किया जाएगा। कार्यक्रम अध्यक्ष सुनील गर्ग ने कहा कि संस्था 14 वर्षों से दिव्याग हित में कार्य कर रही हैं। समिति द्वारा कोरोना काल में दूसरा राशन वितरण कार्यक्रम सभी के सहयोग से किया गया। और संस्था से जुड़ने का आह्वान किया। आप भी इस संस्था से जुड़कर सेवा कर सकते हो। यह सेवा नर सेवा नारायण सेवा है। और सभी से सहयोग करने की अपील की। और सभी का आभार धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सत्येंद्र तोमर भारतीय जनता पार्टी शामली, सुनील गोयल चेयरमैन रॉक गोल्ड पब्लिक स्कूल शामली। , सचिव अमित गर्ग, कोषाध्यक्ष डॉक्टर दीपक मित्तल, देवेंद्र, प्रताप सिंह, मंजू आर्य, नीतू वत्स, मीरा वर्मा, पूनम शर्मा, डॉ नेहा गर्ग, संजय बंसल, रवि संगल, हेमंत टेहरी, अमरीश जिंदल आदि मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment