Monday, September 28, 2020

शहीद ए आजम , सरदार भगत सिंह जी की जयंती कानपुर में बड़े उत्साह के साथ मनाई , आप और हम....


शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मिटने वालों का वाकी यही निशा होगा ,  

उत्तर प्रदेश के जिला कानपुर में दिनांक 28/9/20 को पकवान रेस्टोरेंट बैंक्वेट हॉल में  देश की आजादी के महानायक क्रांतिकारी शहीद सरदार भगत सिंघ जी की जयंती , क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन , संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा श्री बी एस बेदी की अगुवाई में , उत्तर प्रदेश प्रभारी श्री मनोज मिश्रा के नेतृत्व में


मनाया गयी , कार्यक्रम की अध्यक्षता , राष्ट्रीय अध्यक्ष मा बी एस बेदी ने की , मुख्य अतिथि के रूप, माननीय श्री भगवती प्रसाद सागर , विधायक बिल्हौर कानपुर, एवम् पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार , मुख्य अतिथि श्री भगवती प्रसाद सागर , संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी और मुख्य अतिथि  मा श्री भगवती प्रसाद विधायक बिल्हौर ,ने शहीद ए

आजम की फोटो पर माल्यार्पण कर के , नमन करते हुए सच्ची श्रद्धांजलि दी  आए सभी विशिष्ठअतिथियों  एवम् उत्तर प्रदेश प्रभारी श्री मनोज मिश्रा आदि ने भी माल्यार्पण किया राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी और कार्यक्रम आयोजन करता श्री मनोज मिश्रा ने  साल ओढ़ा कर सम्मानित किया   , मा  श्री भगवती प्रसाद सागर ने कहा , आज  हम जो कुछ है इन महान क्रांतिकारियों की ही देन है जो देश वासी आज़ाद है हर भारत वासी इनका ऋणी है सरदार भगत सिंघ ने वो कर दिखाया जो कोई नहीं कर सकता विशिष्ठ अतिथि मा श्री महेन्द्र सिंह शुक्ला , पार्षद दल के नेता

उपसदन नगर निगम कानपुर ,ने कहा  सरदार भगत सिंह ने छोटी सी उम्र में अपने को देश के नाम कर दिया , और बड़ी से बड़ी मुसीबत उनको हिला ना सकी ऐसा इतिहास से पता चलता है श्री बेदी ने अपने संबोधन में क्रांतिकारी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा ,कानपुर  आज ही के दिन 28 सितंबर 1907 को सुबह पौने नौ बजे  जन्म हुआ  जो आगे चलकर दुश्मनों के लिए दहशत और मजलूमों के लिए आशा का प्रतीक

हुआ ,  ए देश का दुर्भाग्य है जो देश के लिए मिट गए , देश की सरकारों ने उन्हें गुनाम कर दिया , हम फिर से इनके सम्मान में एक नई क्रांति लाएंगे और इनको सम्मान शहीद का दर्जा और भारत रत्न दिलाएंगे , आए संसद में क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद जी सरदार भगत सिंघ जी, राजगुरु जी , सुखदेव जी  सरदार ऊधम सिंघ जी , नेता जी सुभाष,  चन्द्र बोस जी , पंडित रामप्रसाद बिस्मिल की और अशफाक जी की प्रतिमा स्थापित करने की ओर  शिक्षा नीति में  पढ़ाए जाने की मांग संगठन भारत सरकार से करता है 

कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि  मा श्री जितेंद्र सचान पार्षद बर्रा , मा श्री शिवम् दीक्षित पार्षद जनरलगंज , मा श्री विकास जायसवाल पार्षद जताई मोहल्ला , मा श्री हरिप्रसाद कुशवाह चेयर मैन /सभापति सहकारी वित्त सोसायटी , कानपुर मंडल  श्री मनोज मिश्रा प्रभारी उत्तर प्रदेश ,

श्री मोहनलाल कमल वरिष्ठ  एडवोकेट कानपुर , श्री आर के त्रवेदी  वरिष्ठअधिवक्ता  


श्रीमती शालिनी कपूर प्रदेश उपाध्यक्ष , श्री सुबोध गुप्ता वरिष्ठ समाजसेवी , श्री अशोक गुप्ता , श्री रमेश सिन्हवनी , श्री विष्णु गुप्ता  श्री विजय यादव श्री अंकित सिंह मीडिया प्रभारी कानपुर , श्री रोहन राठौर , श्रीमती अंजू पांडेय जिला उपाध्यक्ष कानपुर , श्रीमती स्वाति वर्मा , श्री अंकित खंदेलकर , श्री शैलेन्द्र वार्ष्णेय , श्री रिंकू चौहान  आदि

No comments:

Post a Comment