Tuesday, September 8, 2020

उत्तर प्रदेश जिला मिर्जापुर विकास खण्ड सीटी मौजा में भ्रष्टाचार को लेकर सीएम और पी एम को संगठन ने भेजे पत्र ना हुई आज तक कोई कार्रवाही


आपको बता दें जिस भारत में भ्रष्टाचार  और अपराध मुक्त को जड़ से खत्म करने का वादा लेकर सत्ता में दो बार आने वाले प्रधान मंत्री जी मा मोदी जी और उत्तर प्रदेश में मा आदित्यनाथ योगी जी से भ्रष्टाचार और अपराध  को लेकर जनता ने दोनों से बड़ी उम्मीदें रखी थी ,  मगर अब इसके विपरीत होने लगा है ,ये कोई सरकार पर विलेम नहीं लगाया जा रहा सच कहा जा रहा है  मामला उत्तर प्रदेश के जिला मिर्जा पुर विकास खण्ड सीटी मौजा  का है सरकार ने गरीबों के लिए आवासीय योजना चलाई जिसके तहत गरीबों को आवास आवंटित किए गए थे  विकास खण्ड सीटी मौजा हरुआ के कृष्ण यादव के आवास को  प्रधान और 

सचिव ने रिश्वत लेकर अन्य को दे दिया , इसी तरह   खण्ड छियानवे ,ग्राम बौता विशेषर सिंह , ग्राम के रहने वाले कबीर दास पुत्र झूरू के आवास को  , ग्राम प्रधान ने जिले के अधिकारियों की  मिली भगत से पत्र कबीर दास को मृतक दिखाकर  , मृतक के स्थान पर रिश्वत लेकर किस अन्य अपात्र को आवंटित कर दिया जिसकी शिकायत पीड़ित ने जिलाधिकारी मिर्जा पुर से की यह मामला 2011 का है और जिले मै  चर्चित भ्रष्टाचार पीड़ित ने दोसियों के खिलाफ कार्यवाही को लेकर एक प्रार्थना पत्र संगठन , आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन को लिखा , जिस पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी ने संज्ञान में लेते हुए  मा प्रधान मंत्री जी और मा उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री जी को भ्रष्टाचार की 

जांच और जांच में दोसी पाए गए अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की और मिर्जा पुर जिलाधिकारी से जब इस मामले पर बात की तो जिलाधिकारी ने दो टूक शब्दों में जांच चल रही है कह कर खतम कर दी , ,  पत्र को भेजे पूरा एक वर्ष हो गया ,  और मामला 2011 का है  9 वर्ष हो गए आज तक आवासीय में हुए भ्रष्टाचार की कोई  जांच न दोषियों के खिलाफ कार्यवाही हुई पीड़ित आज तक दर दर अधिकारियों की चौखट पर नाक रगड़ रहा है सरकार और अधिकारी बे शर्म होकर मौन बने हुए है  अब सरकार से क्या उम्मीद रखी जा सकती है भ्रष्टाचार खतम हो जाएगा ,  अगर सरकार भ्रष्टाचार को संज्ञान में लेकर दोसियों पर तुरंत कार्यवाही करें तो आज देश में भ्रष्टाचार का बोल बाला ना होता  

श्री बेदी ने कहा सोए हुए मुख्य मंत्री जी को एक बार पुनः जगा कर  मिर्जा पुर जिले के आवासीय घोटाले की जांच को लेकर जल्द पत्र दिया जाएगा और दोसियों पर कानूनी कार्यवाही और पीड़ित को न्याय दिलाया जाएगा 

जय हिन्द जय भारत

No comments:

Post a Comment