एन0जी0ओ0 दर्पण समर्पित है देश के उन जांबाज़,ईमानदार,कर्तव्यनिष्ठ समाज-सेवियों के लिए जिन्होंने देश सेवा में अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया ये देश सदा ऐसे एन0जी0ओ0 का ऋणी रहेगा दोस्तों अच्छे और बुरे लोग हर जगह होते है लेकिन एन0जी0ओ0 की हमेशा गलत छवि ही बनाई जाती है । यहाँ हम प्रयास कर रहे है कि सत्य आप तक पहुंचे और एन0जी0ओ0 का वो देश भक्त चेहरा भी सभी को दिखाई दे जो आम तौर पर नही दिखाई देता जय हिंद जय भारत जय एन0जी0ओ0
Monday, September 14, 2020
हिन्दी भाषा का सदुपयोग व अपने हुनर को पहचाने - अंजू पाण्डेय बेटियां फाउंडेशन
आज बेटियां फाउंडेशन ने अम्बेडकर स्कूल गढ़ रोड में अपने द्वारा पढ़ाये जा रहे उन सभी 50 से ज्यादा बच्चों को सम्मानित किया जिन्हे संस्था रोजाना कोचिंग देती थी ताकि स्कूल की पढ़ाई के साथ बच्चे नैतिक
व स्किल शिक्षा पा सके ।सभी बच्चे मलिन बस्ती व कमजोर वर्ग से है। सभी बच्चों को बताया गया कि अनुशासन व सही भाषा का उपयोग कैसे हो, कैसे हम अपने व्यवहार में हिंदी भाषा के प्रयोग करे, बड़ो का आदर
सम्मान करें।इस अवसर पर आमंत्रित पेरेंट्स मम्मी को बताया गया कि कोरोना काल मे बच्चों पर विशेष ध्यान दे ताकि बच्चों को जो आगामी
कक्षा का कोर्स दिया गया है उसको घर पर ही समय देकर पूरा करे। संस्था से मीनू बाना ने कहा कि हर दो महीने बाद आप सबको स्कूल में
इकठ्ठा करके कोर्स में से टेस्ट लिया जायेगा और होनहार बच्चों को उपहार से सम्मानित किया जायेगा। सचिव शिवकुमारी ने कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है आप सरकारी स्कूल में पढ़कर भी हिन्दी बोलकर किसी
एक विषय पर विशेष फोकस कर सकते हैं ताकि आप भविष्य में उस विषय से सम्बंधित रोजगार पा सके। हिंदी स्कूल में पढ़कर भी आप बड़ी नौकरी पा सकते है बस जरूरत आपकी पढ़ाई में लगन व निष्ठा की है। अंत मे सभी बच्चों व मताओ को कपड़े,खाने का सामान, स्टेशनरी व अन्य सामान दिया
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment