Saturday, October 3, 2020

आज गांधी जयंती के अवसर पर सैंट आर सी कान्वेंट स्कूल शामली में धूमधाम से गांधी जी व शास्त्री जी का जन्म उत्सव मनाया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि लायंस क्लब के पूर्व गवर्नर अरविंद संगल ने बोलते हुए बताया गांधी जी का व्यक्तित्व दुनिया में बहुत बड़ा है पूरी दुनिया गांधी जी द्वारा लिखित साहित्य को पड़ती है दुनिया की अनेक यूनिवर्सिटीज में इनके द्वारा रचित वांड्मय को कोर्स के रूप में लगाया गया है उनके आदर्शों को दुनिया मानती है ।


दुनिया के अधिकतर देशो में उनके नाम से सड़क बनाई गई है । दुनिया के अनेक देशों में उनकी मूर्ति लगाई गई है ।

गांधी जी एक एक महान व्यक्ति थे इनके द्वारा लिखित साहित्य दुनिया के अनेक यूनिवर्सिटी में पढ़ाया जाता है ऐसे महान व्यक्तित्व का भारत में जन्म ने भारत भूमि को गौरवान्वित किया है ।

आज इनकी जयंती के अवसर पर हमें कुछ बोलने का मौका मिल रहा है हम अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं लाल बहादुर शास्त्री जी एक शानदार इंसान थी आपका प्रधानमंत्री कार्यकाल समाप्त होने के बाद आपके बैंक में चंद रुपए और एक पुरानी एंबेस्डर कार आपके पास थी आपने कभी राजनीति में राजनीतिक मूल्यों को गिरने दिया । जय जवान - जय किसान का नारा देकर आपने जहां किसानों से विदेश के अन्न की निर्भरता समाप्त की कराई वही  जय जवान बोल कर सीमा पर अपनी मजबूती बड़ाई । हम इनको नमन करते हैं ।

कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी की चित्र के सामने दीपक जलाकर की गई उनका माल्यार्पण किया गया और सभी उपस्थित जनों ने उनको  श्रद्धा स्वरूप पुष्प भेंट किए इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रधानाचार्य आदित्य कुमार ,उप प्रधानाचार्य रविंद्र मलिक ,नरेश पंत , विशाल तायल , कुलदीप निर्वाल, अनिमेष देशवाल , अरविंद चौधरी ,राजीव सिंघल, नीलम कृष्ण दत्त,  हरिओम वत्स , पूनम जैली , सरोज अरोरा , अनिता वत्स,  निधि शर्मा ,  गीता शर्मा सिमा जैन मीनू रानी एकता अरोरा ,कविता विश्वकर्मा, मनोज मैनवाल, आँचल , प्रतिभा सिंह, पूनम जेली, शालिनी गर्ग ,शेखर कपूर ,अजय कुमार अंशुल गुप्ता , मनीष मित्तल, नवनीत कोर  रीना गुप्ता  , सुरक्षा नैन , सरोज अरोरा आँचल , अपूर्वा ,  स्वाति चौधरी ,अंकित मित्तल हरेंद्र सिंह आदि अनेक जन उपस्थित थे

No comments:

Post a Comment