जिसमे मे पंजीयन कराने संबधित उद्देश्यों पर आज चर्चा की गई जिसमे विधिक सलाहकार समिति मे एडवोकेट अरविंद कराडिया को संस्था का विधिक सलाहकार नियुक्त किया गया
ही महासचिव गिरधारी लाल बडगोतीया
ने कहा कि शहर में मुख्य रूप से छोटे अखबार जो साप्ताहिक व मासिक समाचार पत्र पत्रिका तथा अन्य पत्र पत्रिका के वह कर्म चारी जो लिपिक, लेखाकार, सहायक हैं उनको भी भारतीय स्वतंत्र पत्रकार एसोसियन अजमेर राजस्थान से जोड़ना
होगा जो असुविधा उनको होती है उनका निवारण भी करवाने का प्रयास कराया जायेगा जिससे स्वतन्त्र भारत युवा मोर्चा जन सुनवाई कर जनता की समस्याओं का निवारण भी करवाने का प्रयास करेगा समझो भारत न्यूज से प्रदेश प्रभारी लाल चंद हिनूनिया राजस्थान
No comments:
Post a Comment