Wednesday, March 30, 2022

एक बार फिर कलयुगी मां ने अबोध बालिका को ठुकराया, सुभाष चिल्ड्रन विशेष दत्तक ग्रहण इकाई ने अपनाया


कानपुर 30 मार्च 2022, एक बार फिर एक कलयुगी मां ने समाज के लोक लाज के डर से या फिर बेटी होने की वजह से  एक नवजात अबोध बालिका को मरने के लिए सड़क के किनारे कूड़े के ढेर में झूले में भरकर  फेंक दिया

 सुभाष चिल्ड्रन विशेष दत्तक ग्रहण इकाई कानपुर नगर के अध्यक्ष कमल कांत तिवारी जी ने बताया कि  13 मार्च 2022 को रात के अंधेरे में  किसी ने लोक लाज के डर से या बेटी होने के कारण एक अबोध नवजात बालिका को  लोहिया पुल के पास बांदा में सड़क के किनारे कूड़े के ढेर में झोले में भरकर  मरने के लिए  फेक  दिया  जब सुबह हुई तो  बच्चे की रोने की आवाज  राहगीरों  को सुनाई दी तो उन्होंने वहां जाकर देखा तो झोले के अंदर कूड़े के ढेर में एक अबोध बालिका को पाया जिसकी सूचना तुरंत थाना कोतवाली बांदा को दी गई  जिस पर सूचना पाकर विवेचक एसआई श्री संजय कुमार सिंह महिला कांस्टेबल के साथ मौके पर पहुंचे  और बच्ची को अपनी अभिरक्षा में लेकर जिला महिला चिकित्सालय बांदा के एस एन सी यू वार्ड में इलाज के लिए भर्ती कराया  इसके पश्चात बालकल्याण न्याय पीठ  बांदा को इसकी सूचना दी गई

 बालिका के स्वस्थ होने के उपरांत दिनांक 28- 3- 2022 को  बाल कल्याण न्याय पीठ बांदा के आदेशानुसार  बांदा कोतवाली विवेचक  एसआई संजय सिंह व पुलिस कांस्टेबल जीतू सिंह  के द्वारा बालिका को   दिनांक 29-3- 2022 को सुभाष चिल्ड्रन विशेष दत्तक ग्रहण इकाई 19 राजीव विहार नौबस्ता कानपुर  की  अधिशिका  आशा सचान की सुपुर्दगी में दी गई


 साथ ही उन्होंने बताया कि   सुभाष चिल्ड्रन विशेष दत्तक ग्रहण इकाई में बालिका का नाम नंदनी  रखा गया  बच्ची का लालन-पालन सुभाष चिल्ड्रन  विशेष दत्तक ग्रहण इकाई 19 राजीव विहार नौबस्ता कानपुर नगर में किया जा रहा है  साथ ही लोगों से अपील की कि  बच्चों को मरने के लिए ऐसे ना छोड़े  अगर किसी के संज्ञान में ऐसा मामला आता है  तो सुभाष चिल्ड्रन होम 19 राजीव विहार नौबस्ता कानपुर नगर 9935 3094 31  या चाइल्ड लाइन के निशुल्क नंबर 1098 पर सूचना दें ताकि ऐसे बच्चों की जिंदगी बचाई जा सके

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment