शामली । सोमवार को दिव्यांगजनो की सेवा कार्य मे समर्पित शामली जनपद की संस्था एन0जी0ओ0 जनचेतना दिव्यांग सोसायटी रजि0 शामली उत्तरप्रदेश द्वारा सरकारी अस्पताल में दिव्यांग प्रमाणपत्र कैम्प में टीम द्वारा 91 वे दिव्यांगसेवा शिविर लगाया गया। मुख्य अतिथि गौसेवक श्री सुभाष चंद शर्मा जी रहे। कैम्प प्रभारी कुलदीप मलिक जिला सयोंजक ने पटका पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया।
दिव्यांगसेवा के अंर्तगत दिव्यांग भाई बहनों को मार्गदर्शन सेवा सोपी गयी। आज अस्पताल में जनपद के अलग अलग जगहों से आये दिव्यांग बन्धुओ ने अपना दिव्यांग प्रमाणपत्र बनवाये। महिला टीम बालेश,रेणु नामदेव जी ने भी सेवा कार्य कैम्प में किया। गत 3 वर्षों से सोसायटी जनपद में दिव्यांगसेवा कार्य मे अग्रणीय भूमिका में है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुभाष चन्द्र शर्मा जी ने कहा कि सोसायटी की सेवा शामली जनपद में एक मिसाल है। आज के समय मे दिव्यांगों को संस्था से भरपुर लाभ मिल रहा है। संस्था 3 बार शामली व कस्बा ऊन में दिव्यांग उपकरण वितरण भी कर चुकी है।
दिव्यांग विभाग से पेंशन,उपकरण सम्बन्धी कार्य भी सोसायटी टीम करा रही है। कार्यक्रम में रेणु नामदेव,कुलदीप मलिक जिला सयोजक, सुभाष चंद शर्मा, बालेश,अनुज कुमार बनत, मनमोहन शर्मा जी मौजूद रहे।
@Ngo Darpan
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment