Monday, April 11, 2022

महिला गुलाबी संगठन शामली के सिंलाई सैन्टर निशुल्क सीखाने हुआ उदघाटन


आज महिला गुलाबी संगठन शामली के सिलाईं सैन्टर का अरविंद संगल जी पुवॅ चेयरमैन शामली ने  रिवन काटकर किया  उदघाटन । रीटा सभासद जिला अध्यक्ष के निवास स्थान सती मन्दिर शामली के पास ।अरविंद संगल ने कहा की क्योंकि यह सिलाई सैन्टर निशुल्क चलाया जा रहा है लडकियों व महिलाओं के लिए । ओर ब्युटी कोसॅ भी सिखाना जाऐगा । यह महिलाऐ  सिलाई सीखकर यह महिलाएँ अपने परिवार का पालन पोषण कर सकेंगी । ओर सभी इस संगठन को सहयोग करेगें ।

क्योंकि बिना सहयोग के समाजिक संगठन नही चलते हैं इसमे हम सभी समाजसेवीयों राजनीति दलों को सहयोग करना चाहिए जो समाजहित व जनहित के लिए बहुत जरूरी है । अरविंद संगल ने कहा कि मेरा इस संगठन को पुरा सहयोग रहेगा । सभी फूलों के बुके भेट किये संगल जी को ओर धन्यवाद  किया ।

मधु सैनी प्रदेश महासचिव ने कहा की यह संगठन हर जगह सिलाई व ब्यूटी पार्लर कोसॅ सिखाने के लिए निःशुल्क खोले जाएंगे शामली शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में नगर पंचायतों में भी खोले जाएंगे । इस कार्यकम में शुभांगी राय प्रदेश अध्यक्ष मधु सैनी प्रदेश महासचिव रीटा सभासद

जिला अध्यक्ष शामली सोनम सैनी जिला उपाध्यक्ष रूपा उपाध्याय जिला महासचिव उमा सैनी जिला महासचिव मीनाक्षी भारद्वाज एडवोकेट जिला सहलाकर मंत्री अलका पवार जिला महासचिव सविता पुरी जिला सचिव कविता गोस्वामी जिला सचिव पुजा कश्यप मोनी कश्यप सोनिया पांचाल ,रजनी सैनी भावना शमाॅ ,शिवानी कश्यप आशा आदि शामिल हुई ।

@NGO DARPAN

8010884848

7599250450




No comments:

Post a Comment