Sunday, April 24, 2022

खुले मंच के माध्यम से रेलवे चाइल्डलाइन कानपुर के द्वारा बच्चों को बाल शोषण से बचाव हेतु किया गया जागरूक

 


24 अप्रैल 2022 कानपुर नगर रेलवे चाइल्डलाइन कानपुर व  राष्ट्रीय स्तरीय संस्था सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी   कानपुर नगर के संयुक्त तत्वाधान में  सीपीसी मालगोदाम रेलवे लाइन के किनारे रहने वाले बच्चों के साथ बच्चों को बाल शोषण से बचाने हेतु  खुले मंच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का आरंभ बच्चों एवं उपस्थित लोगों के बीच  रेलवे चाइल्डलाइन कानपुर के बारे में एवं कार्यों को बताकर किया गया  खुले मंच के माध्यम से बच्चों को  सुरक्षित स्पर्श व असुरक्षित स्पर्श के बारे में विधिवत जानकारी दी गई 

जिससे बच्चे अपनी आत्मरक्षा स्वयं कर सकेंगे  और साथ ही बच्चों को बताया गया कि अगर आपको कोई अनजान व्यक्ति आप को प्रलोभन देता है आपको अकेले चलने के लिए कहता है तो हम को उसके प्रलोभन में नहीं आना है  और अगर कोई ऐसा करता है तो उसकी सूचना अपने परिजनों को अपने अध्यापक को  या चाइल्डलाइन के निशुल्क नंबर 1098  में अवश्य ही देनी है जिससे वह आपको हानि ना पहुंचा पाए  हमें अकेले उसके साथ नहीं जाना है और बाल शोषण करने वालों की सूचना चाइल्डलाइन के निशुल्क नंबर  1098 में  देकर अपनी व  अपने  मित्रों की रक्षा कर सकेंगे

कार्यक्रम के दौरान रेलवे चाइल्डलाइन  कानपुर काउंसलर मंजू लता दुबे टीम सदस्य  रीता सचान संगीता सचान उमाशंकर प्रदीप कुमार के द्वारा बच्चों की समस्याएं सुनी गई एवं उनकी समस्याओं का निस्तारण किया गया, कार्यक्रम के दौरान  बच्चों के साथ  कहानी कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और विजेता बच्चों को रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर की ओर से पुरस्कृत किया गया ,

इसके साथ ही वहां उपस्थित लोगों व बच्चों को बताया गया कि बच्चे बहुत ही कोमल हृदय के होते हैं  कुछ हमारे समाज में ऐसे अराजक तत्व है जो बच्चों को बहला-फुसलाकर बच्चों को प्रलोभन देकर  बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार करते हैं  और बच्चों के जीवन को नर्क बना देते हैं  लेकिन अब हम ऐसा नहीं होने देंगे अगर आपको कोई ऐसी सूचना है तो आप चाइल्डलाइन के निशुल्क नंबर 1098 पर सूचना दीजिए  बच्चों की मदद की जाएगी। और ऐसा करने वालों के खिलाफ  कड़ी से कड़ी कानूनी रूप से सजा दिलवाई जाएगी

और चाइल्ड लाइन 1098 पर सूचना देने वाले का नाम व नंबर गुप्त रखा जाता है साथ ही वहां उपस्थित लोगों को बताया गया कि अगर आपको कहीं पर भी घर से भागा हुआ भटका हुआ किसी के द्वारा सताया हुआ अनाथ बेसहारा घायल बच्चा दिखाई दे तो उसकी मदद के लिए चाइल्ड लाइन के निशुल्क नंबर 1098 पर सूचना दें ताकि बच्चे की त्वरित मदद की जा सके वहां पर उपस्थित लोगों व बच्चों ने रेलवे चाइल्ड लाइन के इस खुले मंच कार्यक्रम की बढ़-चढ़कर सराहना की कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को बिस्कुट  चॉकलेट का वितरण किया गया

इस खुले मंच कार्यक्रम में मुख्य रूप से रेलवे चाइल्ड लाइन निदेशक कमल कांत तिवारी समन्वयक गौरव सचान काउंसलर मंजू लता दुबे टीम सदस्य उमाशंकर प्रदीप  कुमार रीता सचान संगीता सचान  व अन्य टीम सदस्य 50 से अधिक बच्चे व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment