11 मई 2022 कानपुर नगर आज सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी कानपुर नगर के तहत चल रहे सुभाष चिल्ड्रन होम विशेष दत्तक ग्रहण इकाई 19 राजीव बिहार नौबस्ता कानपुर नगर में रहने वाले 43 बच्चों व 8 स्टाफ सहित उर्सला हॉस्पिटल कानपुर नगर के डॉक्टरों द्वारा कोविड-19 की जांच की गई जिसमें कोई भी बच्चा व स्टाफ कोविड-19 पॉजिटिव नहीं पाया गया
सुभाष चिल्ड्रन होम के इंचार्ज सुरभि शुक्ला ने बताया कि सुभाष चिल्ड्रन होम व विशेष दत्तक ग्रहण इकाई के बच्चों के। समय समय पर चिकित्सा जांच कराई जाती है और बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए होम में समुचित व्यवस्था है सुभाष चिल्ड्रन होम में बच्चों को योगा व्यायाम नियमित रूप से कराया जाता है ताकि कोई भी बच्चा अस्वस्थ अथवा कमजोर ना हो व साथ ही बच्चों की बौद्धिक विकास के लिए बच्चों की पठन-पाठन सामग्री की भी समुचित व्यवस्था है सुभाष चिल्ड्रन होम व विशेष दत्तक ग्रहण इकाई के बच्चों की देखभाल के लिए शिक्षित व योग्य स्टाफ है
कोविड-19 की जांच के समय सुभाष चिल्ड्रन होम में विशेष दत्तक ग्रहण इकाई की इंचार्ज आशा सचान सुभाष चिल्ड्रन होम की इंचार्ज सुरभि शुक्ला रुचि अनीता पम्मी देवी अलका बाजपेई व अन्य स्टाफ सहित होम के 43 बच्चे उपस्थित रहे।
@Ngo Darpan
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment