Sunday, May 8, 2022

नई जिला कार्यकारणी का गठन , दिव्यांगों को 20 हजार तक का रुपये का लोन देने का प्रस्ताव पास ।

 


शामली दिनांक 8-5-2022 दिन रविवार दिव्यांगों को समर्पित सेवा कार्य मे तत्पर एनजीओ जनचेतना दिव्यांग सोसायटी रजि0 शामली द्वारा कार्यकर्ताओ के साथ वार्षिक बैठक जिला उपाध्यक्ष विजय कुमार सरोहा के निवास माजरा रोड शामली में आयोजित की गई। वर्ष 2022 से 31 मार्च 2023तक नवगठित टीम का चुनाव सर्वसम्म्मति से किया गया। मुख्य अतिथि निवर्तमान चेयरमैन श्री अरविन्द संगल जी ने संस्था के नव निर्वाचित अधिकारियों को उनके नियुक्ति पत्र सोते हुए कहा कि यह संस्था दिव्यांगों के कार्यरत है और दिव्यांग की सेवा समझो रब की सेवा आप इनकी सेवा नहीं बल्कि यह मौका भगवान ने तुम्हें दिया है

कि आप अपनी सेवा कर रहे हैं इसलिए हमें हमेशा दिव्यांगों को जितना हो सके रोजगार दिलाने की कोशिश करनी चाहिए आज सोसायटी द्वारा ₹20000/– तक दिव्यांगों को लोन के रूप में दिया जाने का प्रस्ताव पास करके इसकी पुष्टि की है, जिससे दिव्यांग भाई बहन कोई भी रोजगार कर आजीविका चला सके, लोन क़िस्त रूप में वापस करना होगा ताकि अन्य दिव्यांग भी लाभ ले सके। संस्था के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष नन्द किशोर मित्तल जिलाध्यक्ष वैभव ग़ोयल ने मुख्यतिथी को महाराजा अग्रसेन जी का चित्र भेंट कर सम्मान  किया। 

टीम गठन के अंतर्गत संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष नन्द किशोर मित्तल ने जिला कार्यकारिणी व नगर अध्यक्ष की सर्वसम्मति से घोषणा की व नियुक्ति पत्र वितरित मुख्य अतिथि ने किये। नई टीम कार्यकारिणी जिलाध्यक्ष वैभव ग़ोयल,जिला सचिव विकास कौशिक, जिला उपाध्यक्ष विजय कुमार सरोहा,जिला संगठन मंत्री रक्तवीर संदीप ग़ोयल,जिला सयोजक कुलदीप मलिक, मुकेश कुमार नटराज जूस वाले

जिला प्रचारक ,ऊन शाखा नगर अध्यक्ष कुलदीप आर्य ,प्रदीप कुमार व महिला जिलाध्यक्ष सरस्वती , जिला उपाध्यक्ष रेणु गर्ग,जिला सचिव अनिता सिक्का,जिला कोषाध्यक्ष बालेश, जिला सयोजक रेणु नामदेव जी नियुक्त किये गए। नवगठित टीम को अपने विचारों में नन्द किशोर मित्तल ने कहा कि सरकारी अस्पताल में दिव्यांग प्रमाणपत्र सेवा शिविर में क्रम वार टीम कार्यकर्ता सेवा किया करेगे। दिव्यांग सेवा कार्य संस्था का मुख्य उद्देश्य है। हम सबको मिलकर पूरा करना है। वैभव गोयल, जिलाध्यक्ष ,जन चेतना दिव्यांग सोसाइटी शामली

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment