कानपुर 15 मई 2022। जिला प्रोबेशन अधिकारी कानपुर देहात, कानपुर नगर व उन्नाव की साठ-गांठ के तहत अपने स्वार्थ की पूर्ति न होने पर षडयंत्र, साजिश एवं कूटरचित दस्तावेजों के माध्यम से उच्च अधिकारियेां को भ्रमित कर स्वयंसेवी संस्थाओं के विरूद्व साजिश करने, जिला
प्रोबेशन अधिकारी कानपुर देहात व कानपुर नगर द्वारा न्यायालय अवमानना अधिनियम 1971 के अंर्तगत न्यायालय की अवहेलना करने, आदि कृत्यों के लिए संबंधित अधिकारियों को स्वयंसेवाी संस्थाओं, बच्चों व महिलाओं के हित में यथोचित निर्णय लेने के लिए श्रीमती प्रतिभा
शुक्ला राज्य मंत्री बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग महिला कल्याण लखनऊ उ0प्र0 को आज भारतीय उपभोक्ता जागरूकता एवं भ्रष्टाचार
उन्मूलन संगठन के प्रतिनिधि मण्डल ने उनके निवास स्थान एच-2 ब्लाक किदवई नगर कानपुर नगर में ज्ञापन दिया गया जिसमें उनके समक्ष जिला प्रोबेशन अधिकारी कानपुर देहात, कानपुर नगर व उन्नाव के निम्न मामले
शाकिर अली उस्मानी कार्यक्रम संयोजक भारतीय उपभोक्ता जागरूकता एवं भ्रष्टाचार उन्मूलन संगठन द्वारा रखे गए:-
जिला प्रोबेशन अधिकारी कानपुर देहात के स्वयंसेवी संस्थाओं के विरूद्व साजिश करने के प्रकरण निम्न है:-
ऽ जिला प्रोबेशन अधिकारी कानपुर देहात अभिषेक पाण्डेय देवरिया कांड मंें लिप्त होने के कारण ससपेन्ड होने पर कानपुर देहात में इनकी पहली नियुक्ति है।
ऽ जिला प्रोबेशन अधिकारी कानपुर देहात अभिषेक पाण्डेय द्वारा अपने स्वार्थ की पूर्ति न होने पर षडयंत्र, साजिश एवं कूटरचित दस्तावेजों के माध्यम से फर्जी खरीद, बिलों का भुगतान, नियुक्त किए गए स्टाफ से वसूली आदि कृत्य किए जा रहे है।
ऽ जिला प्रोबेशन अधिकारी कानपुर देहात अभिषेक पाण्डेय बच्चों से सम्बन्धित कार्य्रकमों एवं संस्थाओं के संचालन में व्यवधान पैदा करने में लगे हुए है जिससे कि बच्चों को अपेक्षित लाभ नही प्राप्त हो पा रहा है, कर्मचारियों का शोषण हो रहा है और सरकारी धन का गमन किया जा रहा है।
ऽ जिला प्रोबेशन अधिकारी कानपुर देहात में अभिषेक पाण्डेय की नियुक्ति की तिथि से की गई फर्जी खरीदों, गलत ढंग से नियुक्तियां, संस्थाओं के प्रेषित प्रस्तावों का निस्तारण एवं उसको रोके रखने की विस्तृत जांच की मांग करते है।
ऽ जिला प्रोबेशन अधिकारी कानपुर देहात के साथ कार्य कर रही संस्थाओं , आपूर्तिकर्ताओं के साथ शोषण एवं किए गए आर्थिक भ्रष्टाचार और लोकसेवक के पद पर रहते हुए किए गए कदाचार की विस्तृत जांच की मांग करते है।
ऽ जिला प्रोबेशन अधिकारी कानपुर देहात अभिषेक पाण्डेय संविदा में लगे कर्मचारियों को पहले नोटिस देते है फिर उनसे वसूली करने केे पश्चात बहाल कर देते है।
ऽ जिला प्रोबेशन अधिकारी कानपुर देहात अभिषेक पाण्डेय एवं बाल कल्याण समिति कानपुर देहात द्वारा चोरी करने वाले गैंग को बच्चा सौंपने का आदेश न मानने पर मनगणंत रिपोर्ट निदेशालय महिला कल्याण निदेशालय को भेजी गई है और एफ0आई0आर0 भी कराई गई थी जबकि उक्त प्रकरण वर्तमान किशोर न्याय अधिनियम 101 के तहत फौजदारी वाद क्रमांक फौजदारी वाद क्रमांक 16/2022 जिसका जज कानपुर देहात द्वारा अपील सुनवाई कर ली गई है जो कि ए0डी0जे0 13 कानपुर देहात की अगली तारीख 16.05.2022 है।
ऽ जिलाधिकारी कानपुर देहात के चाइल्डलाइन की सेवा शुरू करने के लिए जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिषेक पाण्डेय द्वारा एन0ओ0सी0 जिलाधिकारी कानपुर देहात से दिलाने के लिए 02 लाख ़़़़़़़़़़रू की मांग की गई और न देने पर तत्कालीन जिलाधिकारी कानपुर देहात को भ्रमित कर संस्था के कानपुर देहात में कार्य न करने का कारण दर्शा कर कानपुर नगर से आख्या मांगे जाने की पत्रावली चला दी जबकि संस्था कानपुर देहात में सक्रिय थी और निम्न परियोजनाएं एवं कार्य्रकम को संचालित कर रही थी:-
(क). बेसिक शिक्षा विभाग कानपुर देहात के मध्यान्ह भोजन परियोजना में ब्लाक झींझक व संडलपुर में कार्य कर रही थी और प्राथमिक व उच्च प्राथमिक क्षेत्र के बच्चों को 12000 से अधिक बच्चों को मासिक मध्यान्ह भोजन वितरण कर रही थी।
(ख). लगभग 03 लाख का धनराशि का सामुदायिक अंशदान कर अकबरपुर में पुरानी तहसील का निर्माण कराया। जिसके साथ ही कानपुर देहात में स्वच्छता एवं सामुदायिक जागरूकता कार्य्रकम आयोजित किए गए ।
ऽ बाल कल्याण समिति कानपुर देहात के अध्यक्ष/सदस्य के षडयंत्र के तहत बालक करन को शिशु गृह कानपुर देहात में आश्रय प्रदान के लिए आदेशित करने के बजाय सुभाष चिल्ड्रेन होम कानपुर नगर में आश्रय प्रदान करने के लिए आदेशित किया जिससे कानपुर देहात में शिशु गृह प्रारम्भ हो सके।
ऽ जिला प्रोबेशन अधिकारी कानपुर देहात द्वारा बाल कल्याण समिति कानपुर देहात का कम्प्यूटर की खरीद का घोटाला किया गया और उन्हे आज तक कम्प्यूटर नही दिया गया जबकि कम्प्यूटर आपरेदर दिया गया जो कि कई माह से क्रियाशील है और नियमित रूप से वेतन पा रहा है।
ऽ जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं बाल कल्याण समिति की साठ- गांठ के कारण चाइल्डलाइन द्वारा द्वारा बाल कल्याण समिति कानपुर देहात के समक्ष प्रस्तुत करने पर 3-4 घण्टे का समय औसतन लगता है जिसका उददेश्य चाइल्डलाइन कार्यकर्ताओं का मनोबल गिराना एवं उन्हे परेशान करना प्रमुख रूप से होता है।
ऽ 0 से 10 वर्षो के लिए अनाथ एवं जरूरतमंद बच्चों के लिए संचालित शिशु गह पुखरायंा के स्थान परिवर्तन के लिए कार्यालय की रिपोर्ट निदेशक महिला कल्याण निदेशालय जवाहर भवन लखनऊ की रिपोर्ट के लिए 50 हजार रू की मांग की गई ।
ऽ जिला प्रोबेशन अधिकारी कानपुर देहात अभिषेक पाण्डेय द्वारा चाइल्डलाइन कानपुर देहात एंव शिशु गृह रनियां के सुगम संचालन हो उसके लिए 25000 रू प्रति माह एंव बाल कल्याण समिति कानपुर देहात के लिए 40,000 रू प्रति माह (प्रति सदस्य 10,000 रू प्रति माह) की मांग की जा रही है जिसके साथ उनके द्वारा जब तक नही देंगे तब तक परेशान होते रहेगे की बात भी कही गई।
जिला प्रोबेशन अधिकारी कानपुर नगर के स्वयंसेवी संस्थाओं के विरूद्व साजिश करने के
प्रकरण निम्न है:-
ऽ वित्तीय वर्ष 2019-20 तथा वित्तीय वर्ष 2020-21 की सोष््राल आडिट रिपोर्ट जिला प्रोबेशन अधिकारी कानपुर नगर द्वारा नगर की एक संस्था की अभी तक भेजी नही गई जिससे संस्था को 03 वर्षो से अधिक समय से भुगतान प्राप्त नही हुआ है।
ऽ जिला प्रोबेशन अधिकारी कानपुर नगर के स्तर से ओपन शेल्टर होम, रेलवे स्टेशन पर रहने वाले बच्चों के लिए प्रस्ताव प्राप्त होने के बाद भी लंबित है चूंकि उसके पीछे कारण उनको अपेक्षित घूस नही मिली है।
ऽ हिन्दुस्तान अखबार दिनांक 10.05.2022 में प्रकाशित खबर श्आशा ज्योति केन्द्र मेे महिला ने फांसी लगाईश् जिसमें स्वरूप नगर स्थित आशा ज्योति केन्द्र मेे एक महिला ने फांसी लगा ली और विभागीय कर्मचारियों की लापरवाही के कारण महिला की मौत हो गई।
ऽ आशा ज्योति केन्द्र स्वरूप नगर में लगातार विभिन्न प्रकार की अनियमिताएं होती रहती है जिसमें जिला प्रोबेशन अधिकारी कानपुर नगर की सांठ -गांठ रहती है ।
ऽ जिसके साथ ही आशा ज्योति केन्द्र स्वरूप नगर कानपुर नगर के लिए मिलने वाले सरकारी बजट को कागजों में दिखाकर खत्म कर दिया जाता और लाभार्थी को उसका लाभ नही मिल पाता है। जबकि आशा ज्योति केन्द्र के पास पर्याप्त स्टाफ उपलब्ध रहता है। जिससे सरकार की महिलाओं की सुरक्षा की मंशा विफल हो रही है।
ऽ आशा ज्योति केन्द्र स्वरूप नगर को पिछले 05 वर्षो में प्रदान किए गए बजट ,उनके द्वारा किए गए कार्यो व महिला द्वारा लगाई गई फांसी की जांच निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए किसी उच्च अधिकारी/मजिस्ट्रेट / जिला जज से कराने के लिए सम्बन्धित को निर्देशित करने का अनुरोध भारतीय उपभोक्ता जागरूकता एवं भ्रष्टाचार उन्मूलन संगठन आपसे करता है।
ऽ कानपुर नगर में चल रहे प्रगति सेवा संस्थान द्वारा संचालित महिला आश्रय गृह की जिला प्रोबेशन अधिकारी कानपुर नगर द्वारा सोशल आडिट न भेजने जैसी नाकामियों के कारण 04 वर्षो से अनुदान न मिलने के कारण उनको संस्था बंद करनी पडी।
जिला प्रोबेशन अधिकारी उन्नाव द्वारा स्वयंसेवी संस्थाओं के विरूद्व साजिश करने के प्रकरण निम्न है:-
ऽ बालक शिवषंकर उर्फ वैभव को अवैध रूप से गोद देने व खरीद फरोख्त करने के सम्बन्ध में जिला प्रोबेशन अधिकारी उन्नाव द्वारा संबंधित थाने में एफ0आई0आर0 भी नही कराई गई जिससे स्पष्ट होता है कि उनके द्वारा गैर -कानूनी गोद को बढावा दिया जा रहा है और बच्चों की सुरक्षा के लिए सजग सरकार की मंशा को विफल किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप सेकार्यक्रम संयोजक शाकिर अली उस्मानी
कमल कांत तिवारी
लखन सिंह,उमाकांत शर्मा,प्रदीप पांडे, अनमोल पांडे, अंजू वर्मा, सुचि अवस्थी, गौरव सचान, उमाशंकर, ओम प्रकाश सहित 20 से अधिक सदस्य उपस्थित रहे।
*शाकिर अली उस्मानी*
कार्यक्रम संयोजक
भारतीय उपभोक्ता जागरूकता एवं भ्रष्टाचार उन्मूलन संगठन
@Ngo Darpan
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment