13 मई 2022 कानपुर नगर आज रेलवे चाइल्डलाइन 1098 कानपुर ने आरपीएफ कानपुर सेंट्रल कार्यालय पर आरपीएफ कानपुर सेंट्रल के साथ बाल तस्करी रोकने व बच्चों को मुसीबत से बचाने के उद्देश्य से बैठक सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस बैठक सभा का आरंभ आरपीएफ प्रभारी श्री बुध पाल सिंह जी को बुके देकर एवं स्वागत करके किया गया में
रेलवे चाइल्डन कानपुर के समन्वयक गौरव सचान ने बताया कि कुछ बाल तस्कर ट्रेनों के माध्यम से बच्चों की बाल तस्करी करते हैं बच्चों को एक शहर से दूसरे शहर ले जाने में सबसे आसान व सस्ता साधन ट्रेनों को मानते हैं| और बच्चों के जीवन को बर्बाद कर देते हैं जिसको अब हम सबको मिलकर इसको रोकने हेतु प्रयास करना चाहिए और जो भी समाज में बाल तस्कर हैं उन्हें कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर सजा दिलवाना चाहिए इस बैठक के दौरान आरपीएफ प्रभारी कानपुर सेंट्रल बुध पाल सिंह जी ने बताया कि अगर ट्रेनों के माध्यम से बाल तस्करी हो रही है और मामला हमारे संज्ञान में आता है तो हमारा पूरा रेलवे स्टाफ जीआरपी स्टाफ आरपीएफ स्टाफ इसे रोकने हेतु सदैव तत्पर है और जो भी अपराधी हैं उन्हें सख्त से सख्त सजा दिलवाई जाएगी|
और साथ ही उनके माध्यम से बैठक के दौरान एक संयुक्त रूप से रेलवे चाइल्ड लाइन 1098 आरपीएफ की एक निरीक्षण टीम बनाई गई जो बच्चों के मामलों में हमेशा सतर्क रहेगी| और कोई भी बच्चा मुसीबत में दिखाई देगा तो तुरंत उसकी मदद की जाएगी तत्पश्चात बैठक के दौरान रेलवे चाइल्ड लाइन काउंसलर मंजू लता दुबे ने बताया कि रेलवे चाइल्ड लाइन 1098 बच्चों के मामलों में हमेशा सतर्क रहती है रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर विगत 4 वर्षों से मुसीबत में फंसे बच्चों के लिए एवं शोषित बच्चों को न्याय दिलाने के लिए प्रयासरत है
और साथ ही अपील की गई कि स्टेशन परिसर में कहीं भी कोई भी परेशान गुमशुदा अकेला भटका हुआ या आपको लगता है कि किसी बच्चे को कोई नुकसान पहुंचा सकता है या किसी बच्चे की ट्राफि किंग हो सकती है तो ऐसी सूचना आप तुरंत चाइल्डलाइन के निशुल्क नंबर 1098 पर दें ताकि उस बच्चे की तुरंत मदद की जा सके हो सकता है
आपका एक फोन किसी बच्चे की जिंदगी बचा सकता है और साथ ही बताया कि घर से भागे भटके व जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिए आगे आए और उनकी सहायता के लिए 24 घंटे किसी भी समय 1098 निशुल्क नंबर डायल कर बच्चे को सुरक्षा व संरक्षण प्रदान कर सकते हैं इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आरपीएफ प्रभारी श्री बुद्ध पाल सिंह
,एस आई आरपीएफ अमित कुमार द्विवेदी , अनवरगंज आरपीएफ प्रभारी ओम प्रकाश जी व अन्य आरपीएफ स्टाफ ,रेलवे चाइल्डलाइन कानपुर के समन्वयक गौरव सचान ,काउंसलर मंजू लता दुबे टीम सदस्य अमिता तिवारी उमाशंकर रीता सचान संगीता सचान प्रदीप कुमार शबाना सलीम सुभाष चिल्ड्रन सोसाइटी में इंटर्नशिप कर रहे छात्र सार्थक मिश्रा नवल तिवारी सत्येंद्र चौधरी अनामिका पोरवाल प्रभात सिंह हर्षिता तिवारी अंकित अवस्थी उपस्थित रहे|
@Ngo Darpan
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment