कानपुर नगर 27 मई 2022 आज सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी कानपुर नगर व रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के संयुक्त सहायतार्थ हेतु एच ब्लॉक किदवई नगर स्थित क्रिया घर को गोद लेकर उसका सुंदरीकरण करने का शुभारंभ माननीय विनय अस्थाना पूर्व मंडल अध्यक्ष रोटरी क्लब ईस्ट 3110 द्वारा फीता काटकर किया गया किया गया रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के संस्थापक व सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी के अध्यक्ष कमल कांत तिवारी जी ने बताया कि एच ब्लॉक किदवई नगर स्थित क्रिया घर मैं दुख के समय काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है
इस वजह से क्रिया घर को गोद लेकर इसका सुंदरीकरण आरंभ कर दिया गया है यहां पर त्वरित रूप से लोगों को बैठने के लिए कुर्सियां ताकत आदि की व्यवस्था कर दी गई है और यहां पर जल्द ही सफाई कराई जाएगी ताकि लोगों को गंदगी का सामना ना करना पड़े और इसके साथ ही रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति व सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी के द्वारा लोगों को स्वच्छ पानी पीने के लिए वाटर कूलर की व्यवस्था की जाएगी वह यहां पर महिलाओं व पुरुषों के नहाने की अलग-अलग व्यवस्था की जाएगी और जिस जगह पर आत्माओं की शुद्धि व सुधका कराया जाता है वहां पर टाइल्स की व्यवस्था की जाएगी जिससे कि किसी को दुख के समय किसी समस्या का सामना ना करना पड़े वहां पर उपस्थित सभी लोगों ने इस कार्य में अपनी सहमति देता ही। और सभी ने अपने अपने स्तर से मदद करने के लिए आश्वासन दिया
इस अवसर पर मुख्य रूप से माननीय विनय अस्थाना पूर्व मंडल अध्यक्ष रोटरी क्लब ईस्ट 3110,रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के अध्यक्ष रो0 विश्वजीत सिंह राठौर, रोटेरियन प्रवेश सिंह मुन्ना रोटेरियन राजीव उपाध्याय,सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी संस्थाध्यक्ष व रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के संस्थापक कमलकान्त तिवारी, प्रतीक धवन गौरव सचान व 20 से अधिक समाज सेवी उपस्थित रहे।
@Ngo Darpan
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment