एन0जी0ओ0 दर्पण समर्पित है देश के उन जांबाज़,ईमानदार,कर्तव्यनिष्ठ समाज-सेवियों के लिए जिन्होंने देश सेवा में अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया ये देश सदा ऐसे एन0जी0ओ0 का ऋणी रहेगा दोस्तों अच्छे और बुरे लोग हर जगह होते है लेकिन एन0जी0ओ0 की हमेशा गलत छवि ही बनाई जाती है । यहाँ हम प्रयास कर रहे है कि सत्य आप तक पहुंचे और एन0जी0ओ0 का वो देश भक्त चेहरा भी सभी को दिखाई दे जो आम तौर पर नही दिखाई देता जय हिंद जय भारत जय एन0जी0ओ0
Sunday, May 29, 2022
नगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरजिंदर नगर में किया गया। प्रधानमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन।
आज दिनांक 29मई 2022 को हरजिंदर नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सुभाष चिल्ड्रेन सोसायटी द्वारा संचालित सांझा प्रयास नेटवर्क का स्टाल लगाया कार्यक्रम का शुभारंभ नगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एम ओआईसी डॉ निधि अवस्थी ने किया।
इसी क्रम में प्रतिभागी महिलाओं को एमटीपी एक्ट संशोधन 2021 तथा गर्भनिरोधक साधनों के चयन हेतु। पंपलेट तथा फोल्डर देकर किया गया जागरूक साझा प्रयास की परियोजना अधिकारी मंजू लता दुबे सुरक्षित गर्भनिरोधक साधन के चयन की जानकारी दी।सांझा प्रयास की परियोजना अधिकारी मंजू लता दुबे ने सभी महिलाओ को एमटीपी एक्ट संशोधित 2021 की जानकारी दी।
इसी क्रम में गर्भनिरोधक साधनों के चयन की जानकारी दो। उपस्थित महिलाओं ने प्रश्न पूछ कर अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया। आगे महिलाओं को जानकारी दी गई। कि सांझा प्रयास विगत 4 वर्षों से सुभाष चिल्ड्रन सोसाइटी के तत्वावधान पर महिलाओं को सुरक्षित गर्भ समापन जागरुक करने का कार्य कर रही है।
ताकि मातृ मृत्यु दर में कमी लाई जा सकती। कार्यक्रम में मुख्य रूप नगरी प्राथमिक स्वस्थ केंद्र कि डॉ निधि अवस्थी स्टाफ नर्स मैहर अनुराग दाससांझा प्रयास से मंजू लता दुबे आदि उपस्थित रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment