जिसमें बैदेही foundation की अध्यक्षा डॉक्टर रूबी राज सिन्हा ने संदेश दिया कि अपने जीवन में मात्र एक पौधा लगाइए उसको बड़ा करिए और अपने अंतिम समय में एक पेड़ जो हम अपनी चिता के साथ लेकर जाएंगे उस धरती माता का कर्ज उतारिए और अपने जीवन में एक पेड़ अवश्य लगाइए इस मौके पर बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन ने समाज के 60 लोगों को पौधा और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रूप में महिला व्यवसाई क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष महिला मोर्चा और महापौर साहिबा की पुत्रवधू श्रीमती रीशू भाटियाजी, कैपिटल
पब्लिक स्कूल के संस्थापक प्रिंसिपल जय कृष्णा पांडे जी,स्कूल का स्टाफ, के साथ लेबर कमिश्नर जनरल मैनेजर upal श्री ज्ञानेंद्र श्रीवास्तव जी ,लोहिया वार्ड पार्षद श्रीमती मिथिलेश चौहान जी महिला मोर्चा प्रमुख sita negi ,और जानकीपुरम पार्षद श्रीमती खुशबू जी मुख्य और विशिष्ट अतिथि रूप में कार्यक्रम में शामिल रहे जिनको डॉ रूबी राज सिन्हा ने पौधा देकर सम्मानित किया सभी अतिथि गणों ने सभी जन सेवकों ने यह संदेश दिया कि मात्र एक पौधा लगाएं
एक पौधा जिंदगी के लिए
कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना रहा हरे रंग की ड्रेस कोड में सभी महिलाओं ने पर्यावरण से जुड़ने के लिए पृथ्वी को बचाने के लिए जल को बचाने के लिए संदेश दिया और सब ने नारे लगाए
सांसे हो रही कम
आओ पेड़ लगाएं हम कार्यक्रम का मंच संचालन उत्तर प्रदेश की यंगेस्ट एंकर सुश्री एजिंल प्रवीनl ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ रूबी राज सिन्हा ने की कार्यक्रम का कुशल संयोजन सुश्री रुचि प्रवीण और इंजीनियर प्रशांत प्रवीण सिन्हा ने किया
@Ngo Darpan
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment