शामली।जनचेतना दिव्यांग सोसायटी रजि0 एनजीओ ऊन शाखा नगर अध्यक्ष कुलदीप आर्य ने दिव्यांग प्रमाणपत्र फॉर्म भरने,विभाग के उपकरण फॉर्म भरने,पेंशन सुविधा हेतु दिव्यांगजनो को समर्पित 96 वे कैम्प का आयोजन किया। ऊन कस्बे में डी ए वी इंटर कॉलेज के पास सभासद सुरेंद्र जी के निवास पर दिव्यांग सेवा शिविर का आयोजन किया। जिसमे ऊन ब्लॉक व थानाभवन ब्लॉक के दिव्यांग भाई बहन बच्चे कैम्प में उपस्थित हुए। मुख्य अतिथि आदरणीय श्री प्रदीप कुमार (पूर्व चेयरमैन नगर पंचायत ऊन ) का विनोद बंसल ,कुलदीप आर्य ने पटका पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। कैम्प में आशा सोदायी जी सामाजिक कार्यकर्ता ने दिव्यांगों की सेवा की।ट्राईसाईकल ओमपाल दिव्यांग ग्राम खेड़ा को प्रदान की गई।
उपकरण व दिव्यांग प्रमाणपत्र फॉर्म टीम कार्यकर्ताओ ने भरे। कैम्प प्रभारी विजय कुमार सरोहा जिला उपाध्यक्ष ने व्यवस्था सँभाली। ऊन शाखा नगर टीम उपाध्यक्ष जयप्रकाश , संरक्षक सतेंद्र मुखिया , नगर अध्यक्ष कुलदीप आर्य ,जिला सयोजक कुलदीप मलिक उपस्थित रहे। शिविर में दिव्यांगों ने दिव्यांगों की सेवा कैम्प लगाकर समस्याओं को भी सुना व दस्तावेज बनवाने उपकरण लाभ लेने हेतु फॉर्म भरकर इतिहास रचा। जनचेतना दिव्यांग एनजीओ के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष नन्द किशोर मित्तल का भरपूर सहयोग रहा।
@Ngo Darpan
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment