Sunday, July 31, 2022

सरदार ऊधम सिंह का बलिदान दिवस पर उठाई मांग , जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का नामकरण , सरदार ऊधम सिंह के नाम पर

 


दिनांक 31/7/22 को   टूंडला एम पी रोड पर क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के प्रदेश कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष बी एस बेदी के नेतृत्व में आजादी के महान क्रांतिकारी सरदार ऊधम सिंह जी का बलिदान दिवस मनाया सभी समाजसेवियों ने शहीद के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी   श्री बेदी ने कहा आज का दिन भारत के क्रांति इतिहास में  अहम स्थान रखता है  जो भारत की वीरता का डंका विदेशी  सरजमीं तक बजा  1919 जालियां वाले नरसंहार में हजारों भारतीयों पर डायर ने अंधाधुंध गोलियां चलवा कर शहीद कर दिया था , उस वक्त सरदार ऊधम सिंह पानी पिलाने की सेवा कर रहे थे सारी घटना  उनके सामने हुई और इसका उनके ऊपर गहरा असर हुआ , और बाग की रक्त वाली मिट्टी को अपनी मुठ्ठी में लेकर सौगंध खाई जरनल डायर दुनियां के किसी कोने में होगा में उसे उसी जगह मारूंगा और 21 वर्ष बाद  लंदन जाकर  कॉक्स टाउन हॉल में  एक सभा के दौरान माईकल ओ डायर को अपनी  पिस्तौल निकाल कर 13 मार्च 1940 को मौत के घाट उतार कर जालियां वाले वाग का बदला लेकर अपनी प्रतीगा को निभाया ,  4 जून को हत्या का दोषी ठहराया , और 31 जुलाई 1940 को लंदन की पेंटिंन जेल में फांसी देकर शहीद कर दिया  

 ऐसे वीर योद्धा के बलिदान दिवस पर प्रदेश सरकार से संगठन द्वारा मांग उठाई जाती है 

प्रस्तावित जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को सरदार ऊधम सिंह के नाम पर रखा जाए 


  उपस्थिति  

बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष , मनमिंदर सिंह राष्ट्रीय संरक्षक , समाजसेवी  दिलीप गॉड ,  समाजसेवी मनीष यादव , निशांत नायक नगर अध्यक्ष , समाजसेवी  सरदार इंदरपाल सिंह , भजन सिंह , मनोज चक, समाजसेवी,  पवन कक्कड़ गुरलीन कौर , दुर्गेश आग्रवल , आदि

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

Saturday, July 30, 2022

भारत की स्वाधीनता, व,1919 नरसंहार के बदले की प्रतिगा ने बनाया , शेर सिंह से सरदार ऊधम सिंघ , कोटि कोटि नमन


शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही वाकी निशा होगा , किसी शायर की ए पंक्तियां उन वीर क्रांतिकारियों  के बलिदान में  लिखी गईं थीं कि देश वासी और आजाद भारत की सरकारें   इनकी ,यादगार , उन्हें नमन और पुष्प अर्पित करने के लिए एक मेले के रूप में एकत्र हुआ करेंगी, अफसोस यह एक मुहावरा बनकर रह गई , देश की स्वाधीनता के लिए हर वीर क्रांतिकारी ने अपनी वीरता को प्रदर्शित किया  ,  चाहे वह आजाद जी हो सरदार भगत सिंह जी हो ,नेता जी सुभाष चन्द्र बोस , रामप्रसाद बिस्मिल  जी अशफाक जी  राजगुरु जी  सुखदेव जी आदि हों उन्हीं में से एक सरदार ऊधम सिंह 

भारत मां का वीर योद्धा है  जिसने अपनी वीरता का एक अनौखी अदभुत मिसाल पेश की , घटना है 1919 की पंजाब के जलियांवाले  बाग की  अंग्रेजों द्वारा बनाए कानूनी रॉयल एक्ट , इस दमन कारी नीति के विरोध में शांति पूर्वक एक सभा हो रही थी  जिसमे जवान , बुजुर्ग , महिलाएं , बच्चे सभी एक बड़ी संख्या में एकत्र हुए थे  उस बाघ में आने जाने का मुख्य एक ही द्वार था दूसरा कोई रास्ता नहीं था , एक बालक जिसकी आयु लगभग  10से 12 साल के बीच थी जिसका नाम शेर सिंह था जो सभा में आए क्रांतिकारियों को पानी पिलाने की सेवा कर रहा था  तभी होनी ने एक दस्तक दी जरनल डायर ने फोर्स के साथ बाग को चारों तरफ से घेर लिया , और निहत्थे भारतीयों के साथ जालिम ने वो बाबार्ता दिखाई की अपनी फोर्स को गोली चलाने का आदेश देदिया , 

चारों तरफ जान बचाने के लिए  अफरा तफरी मच गई, बाग में एक कुआ था जिसमे जान बचाने के लिए सैकड़ों लोगों ने छलांग लगा दी ,  चंद मिनटों में बाग की मिट्टी  लहू से   लथ पथ हो गई, हायारे को महिलाओं बच्चों पर जरा भी रहम नहीं आया , यह दर्द नाक कतलेआम आपने भारतीयों का बालक शेर सिंह ने अपनी आंखों के सामने अपने भाइयों को तड़पते मरते देख कर उसकी आंखों में हत्यारे जरनल डायर की तस्वीर कैद हो गई , और  बाग की रक्त वाली मिट्टी को चूमते हुए प्रतिज्ञा ली, डायर  दुनियां के किसी कोने में होगा में उसे उसी स्थान पर मौत के घाट उतार कर  अपने निर्दोष भाइयों के कतलेआम का बदला लूंगा जिसके लिए मुझे  कोई भी कुर्बानी क्यों ना देनी  पड़े, वहीं मेरी जिंदगी का मकसद होगा, एक तरफ शेर सिंह यानी सरदार ऊधम सिंह का लक्ष्य ,कुछ ही दिनों बाद उनके पिता का देहांत हो गया ,एक तरफ आर्थिक तंगी दूसरी  पिता का सर से साया हट गया , फिर मां भी संसार से चल बसीं पूरी तरह से एक अनाथ हो गए उमर छोटी,और  जिम्मेदारी का भार बहुत बड़ा , बड़े भाई ने परवरिश को कुछ सालों बाद परेशानियों का सरदार ऊधम सिंह पर मुसीबतों का  पहाड़ टूट पड़ा उनके बड़े भाई की बीमारी के कारण मौत हो गई अब तो वह पूरी तरह से अनाथ हो गए , परेशानियां उन्हें एक चट्टान की तरह मजबूत बनाती गई और उनका लक्ष्य उतना ही नजदीक आत गया  अनाथालय में रहे , पढ़ाई अपनी जारी रखी ढाबे पर झूठे बर्तन साफ किए ,  परेशानी उन्हें अपने मकसद से हिला ना सकी सरदार शेर सिंह ने पढ़ाई के लिए विदेश जाने की तैयारी की और पासपोर्ट बनवाने के लिए शेर सिंह  से बना सरदार ऊधम सिंह भारत का शेर माईकल ओ डायर का काल बनकर  जा पंहुचा लंदन की धरती पर , ज्यों ज्यों लक्ष्य नजदीक आता गया सरदार ऊधम सिंह को  अपने भारतीय भाइयों के कतलेआम की तस्वीर उनकी आंखों आती गई ,जिस घड़ी का सरदार ऊधम सिंह को 21 वर्षों तक लंबा  इंतजार करना पड़ा  अब वो घड़ी आ गई  तारीख थी 13 मार्च  1940 को लंदन के कॉक्सटन हॉल में  ईस्ट इंडिया एसोसिएशन और रॉयल सेंट्रल एशियन सोसायटी की एक बैठक चल रही थी  

 उसी सभा में माईकल ओ डायर  भी नरसंहार का  आरोपी था , जरनल डायर की किसी  बीमारी  के कारण पहलेही मौत हो चुकी थी ,सरदार ऊधम  सिंह माईकल ओ डायर का काल बनकर बैठे थे     

माईकल अपना वक्त दे रहा था उसी वक्त अपनी पुस्तक में रखी पिस्तौल को निकाल कर नजदीक पंहुचकर अपनी प्रतिज्ञा को पूरा करते हुए उसके सीने में गोली दाग दी और दुश्मन वहीं ढेर हो गया   

सरदार ऊधम सिंह अपनी जगह पर खड़े रहे  किसी की हिम्मत नहीं हुई कि कोई उन्हें पकड़ के अपनी पिस्तौल फेंकते हुए ऊधम सिंह ने कहा लंदन वासियों फड़ लो भारत शेर आ गया , मेरा मकसद पूरा हुआ मैने अपने भाइयों की मौत का बदला ले लिया हत्यारे को मार कर ऊधम सिंह को गिरफ्तार कर लिया  अदालत में,मुकद्दमा  4 जून 1940 को हत्या का दोसी ठहराया गया ,  31 जुलाई 1940 को भारत मां के वीर सपूत को लंदन की पेंटनविले जेल में फांसी देकर शहीद कर दिया गया, ऐसा दिलेर वीर थे सरदार ऊधम सिंह जिसने दुश्मन को उसकी सरजमीं पर मौत के घाट उतारा ,   

 ऐसे वीरो को आजाद भारत की सरकारों ने भुला दिया , जोकि आज तक इनको शहीद नहीं माना ना दर्जा दिया  इनको भी जाति मजहब के बंधनों  की बेड़ियों में बांध दिया, 

विगत सात वर्षों से क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन क्रांतिकारियों को भारत से शहीद का दर्जा और भारत रत्न देने की मांग निरंतर करता आ रहा है , और इनके नाम पर नाम चीज स्थानों के नाम,और शिक्षानीति में लागू  व देश के हवाई अड्डे , एयार पोर्ट , , रेलवे , मेट्रो स्टेशन आदि  नाम परिवर्तन कर रखे जाएं    

 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳  क्रांतिकारी सरदार ऊधम सिंह जी के बलिदान दिवस पर  कोटि कोटि नमन करते 

हुए , उनके बलिदान दिवस पर पुनः  संगठन की ओर से  उत्तर प्रदेश सरकार से  मांग की जा रही है  उत्तर प्रदेश के प्रस्तावित अंतर्राष्ट्रीय जेवर एयरपोर्ट सरदार उधम सिंह के नाम पर  

 नामकरण  कर भारत मां के वीर सपूत को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित  शहीद को सम्मान दे यही आपका राष्ट्रभक्ति में  अतिसरहनिय कदम होगा  

सरदार ऊधम सिंह की शहादत पर कोटि कोटि नमन 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

भारत मां के सभी वीर सपूतों  कोटि कोटि नमन  

इंकलाब जिंदाबाद ,  लेख ,बी एस बेदी ,राष्ट्रीय अध्यक्ष , क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन 

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

Wednesday, July 27, 2022

कारगिल के, विजय दिवस पर, फौजी वीर सुरेन्द्र पाल सिंह यादव को सामाजिक संगठन आप और हम की टीम ने किया सम्मानित ,


दिनांक 27/7/22 को सारे देश ने कारगिल विजय दिवस मनाकर उन वीरों को नमन किया देश के विजई होने का  श्रेय  शहीद वीरों को और देश की सेना को जाता है। कारगिल विजय दिवस के शुभ अवसर पर  क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी एस बेदी व समस्त टीम द्वारा , देश की सेवा कर चुके  और राष्ट्रपति से सम्मानित, नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी फौजी वीर सुरेन्द्र पाल सिंह यादव  और उनकी माता जी  दाख श्री जी को,  बी एस बेदी ने 

सम्मानित श्री बेदी ने वो भावुक पलों  की जानकारी ली तो वीर सुरेंद्र पाल सिंह यादव ने बताया   सन 1993 का साल था  कश्मीर में आतंकियों का बोल बाला था उस वक्त वह  कश्मीर में आतंकियों से लोहा ले रहे थे तभी एक आतंकी ने उनके ऊपर ग्रे नेट बम फेंक  दिया और वह बुरी तरह जख्मी हो गए उनका एक हाथ और एक आंख इस हादसे में चली गई  फिर भी उनका जज्बा कम नहीं हुआ , कहते हैं जख्मी होने के बाद भी वह एंबुलेंस तक चलकर गए ऐसा जज्बा देश भक्ती का देश के सैनिक में ही देखने को मिलता है ,उनकी माताजी जी दाख़ श्री और ,अर्धाग्नी श्रीमती मिथलेश कुमारी बताती हैं

कई महीनों तक इस हादसे की जानकारी वीर सुरेन्द्र पाल सिंह यादव ने नहीं दी थी। उनकी माता जी कहती हैं हमें गर्व है ऐसे बेटे पर देश के लिए उसका रक्त काम आया बहादुरी के साथ दुश्मन से मुकाबला कर उन्हें धूल चटाई , अंत में वीर सुरेन्द्र पाल सिंह ने कहा ,  में अपने को  हमेशा गौरवान्मित महसूस करता हूं

जो मुझे देश की सेवा करने का मौका मिला , और देश वासियों ने मुझे,  वीर की उपाधि से नवाजा इस से बड़ा सम्मान और किया होगा । इस मौके पर बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष , वीर सुरेन्द्र पाल सिंह यादव ,  दिलीप   गोड, माता दाख श्री , श्रीमती मिथलेश कुमारी , सरदार इंदर पाल सिंह , निशांत नायक , टिंकू  आदि

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

Monday, July 25, 2022

लगातार संगठन विस्तार हो रहा है किसान मजदूर संगठन सोसायटी रजिस्टर्ड का राष्ट्रीय प्रवक्ता एडवोकेट महक सिंह सैनी


किसान मजदूर संगठन सोसायटी रजिस्टर्ड की एक बैठक ज्वालापुर विधानसभा के ग्राम कोटा मैं विधानसभा अध्यक्ष राजकरण के आवास पर उनकी अध्यक्षता में आहूत हुई ,जिस का संचालन विधानसभा सचिव ने कियाl। इस अवसर पर उत्तराखंड हाई कोर्ट के प्रैक्टिशनर एडवोकेट आरपी सिंह एवं आम नागरिक मंच के अध्यक्ष व सदस्य किसान मजदूर संगठन सोसायटी दीपक लाखवान ने भी बैठक को संबोधित किया l बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता महक सिंह सैनी एडवोकेट ने कहा कि किसान एवं मजदूर की संयुक्त लड़ाई लड़ने के उद्देश्य से किसान मजदूर संगठन सोसाइटी का गठन किया गया था

और किसान और मजदूर की सभी समस्याओं को लेकर संगठन कार्य करता है जिस प्रकार से श्रम विभाग में श्रमिकों की अनदेखी के चलते श्रमिकों का उत्पीड़न हो रहा है एवं गन्ना किसानों का भुगतान विलंब से होता है चकबंदी प्रक्रिया में किसानों का लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है एक एक गांव में 30 साल से चकबंदी लंबित है और गन्ना सोसाइटी में कोऑपरेटिव सोसायटी ओं में भी किसानों को सुविधाएं नहीं मिल पा रही है किसान और मजदूर परेशान हैं सरकारी ट्यूबवेल  पर भी किसानों को सिंचाई का पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है  सभी प्रकार के मुद्दों को लेकर किसान मजदूर संगठन सोसायटी कार्य कर रही हैl

प्रदेश अध्यक्ष ब्रह्म सिंह धीमान ने कहा कि संगठन जिला हरिद्वार के सभी विधानसभा में मजबूती से कार्य कर रहा है जहां संगठन कमजोर है उस को मजबूत करने का कार्य किया जा रहा है राष्ट्रीय स्तर के साथ-साथ प्रदेश स्तर पर भी कार्यकारिणी का शीघ्र ही विस्तार किया जाएगा l दीपक लाखवान ने कहा कि किसान मजदूर संगठन सोसाइटी के द्वारा किए गए कार्यों से प्रेरित होकर मैं भी किसान मजदूर संगठन सोसाइटी के साथ जुड़ा हूं और हमारा संगठन आम नागरिक मंच तथा किसान मजदूर संगठन सोसाइटी एक साथ मिलकर कार्य करेंगे और लोगों को उनकी समस्याओं से निराकरण करा कर राहत दिलाई जाएगीl

बैठक के अंत में बैठक के अध्यक्ष राज करण सैनी ने बैठक में उपस्थित सभी का हृदय से धन्यवाद किया और संगठन पदाधिकारियों को विश्वास दिलाया कि शीघ्र ही ज्वालापुर विधानसभा की कार्यकारिणी को मजबूत किया जाए गा l बैठक में जयपाल, प्रीतम सिंह, ताहिर हसन ,अयूब हसन ,चमनलाल ,सुरेंद्र, प्रेमचंद, स्वर्ण सिंह, विशाल ,विनय, शिव कुमार सैनी, बलजीत कश्यप आदि उपस्थित रहे l प्रेषक अरुण कुमार सैनी, जिलाध्यक्ष जिला हरिद्वार किसान मजदूर संगठन सोसायटी रजिस्टर्ड

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

टूंडला नगर के प्रतिष्ठित, ओ टू कोचिंग सेंटर पर स्कूल टॉपर क्षात्रों को कोचिंग पर परीक्षा में टॉप क्षात्रों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया जिसके मुख्य अतिथि नगर के प्रतिष्ठित डॉ अनिल वार्ष्णेय रहे उनके द्वारा क्षत्रियों को पुरुशकर देकर सम्मानित किया

 


कोचिंग  डायरेक्टर श्रीमती इ मोहिता वार्ष्णेय और डॉ अनुशील वार्ष्णेय ने गिफ्ट देकर सम्मानित किया किया डायरेक्टर मोहिता वार्ष्णेय ने बताया आज  हमें क्षात्रों की सफलता पर खुशी हो रही है ,जिन्होंने अपने स्कूल के साथ साथ ओ टू कोचिंग का  भी नाम रोशन किया है। डॉ अनु शील वार्ष्णेय  ने कहा इनकी सफलता ही देश की तरक्की है। ऐसे ही क्षात्र अपने देश को शिखर तक लेजाते है। आज हमें गर्व है क्षात्रों पर अपने माता पिता के साथ स्कूल और जिले का नाम रोशन किया है।

छात्र रोनित सिंह ने टोनी टोट्स स्कूल  को इंटर में  कैमिस्ट्री में 95/ नंबर  लेकर  टॉप किया , आकांक्षा  श्रीवास्व 12 में 95% बायलॉजी में लाकर क्रइजदा किंग स्कूल टॉप किया , छात्रा यशिका ने बायलॉजी में 91% लाकर  केंद्रीय विद्यालय टॉप किया , शुभान ने 92%  बायलॉजी में नोएडा स्कूल टॉप किया , अनुष्का ने 91%  कैमिस्ट्री में  एस एस पी पब्लिक स्कूल टॉप किया , प्रज्ज्वल यादव ने 97%  से साइंस में केन्द्रीय विद्यालय टॉप किया  वहीं इक्षा ने 93% नंबर लेकर एस एस पी पब्लिक स्कूल टॉप किया  कार्यक्रम  डॉ अनिल वार्ष्णेय ,मोहिता वार्ष्णेय , डॉ अनीशील वार्ष्णेय ,   समाजसेवी बी एस बेदी  समाजसेवी  दिलीप गॉड ,कार्तिक , अमन ,श्वेता , आयुष , अमृता , दिया आदि मौजूद रहे।

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

Tuesday, July 19, 2022

47वें कावड़ शिविर (सात दिवसीय) का रजवाड़ा फार्म में भव्य उद्धघाटन


आज श्री सर्व मंगला शिवशक्ति सेवा समिति शामली द्वारा आयोजित 47वें कावड़ शिविर (सात दिवसीय) का रजवाड़ा फार्म में भव्य उद्धघाटन मुख्य अतिथि श्री अरविंद संगल  निवर्तमान चेयरमैन नगरपालिका परिषद शामली एवम् भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष श्रीमती मीनू संगल जी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया , इस अवसर पर उपस्थित शामली निवासी भक्तजन व दूर-दूर से कावड़ लाने वाले कावडियो को संबोधित करते हुए निवर्तमान चेयरमैन अरविंद संगल

ने कहा कि भगवान शंकर  संपूर्ण प्रकृति अपने अंदर समाए हैं , कंठ में सांपों की माला हो  या बालों में धारण किए हुए मां गंगा , कमरबंद पर बाघम्भर हो या सिर पर सुशोभित चंद्रमा , यह आकाश, पाताल व पृथ्वी तीनों लोको के प्रतीक है, त्रिलोकीनाथ सबका भला करते हैं इसीलिए भोले कहलाते हैं, आप सब के ऊपर भगवान भोले की कृपा बनी रहे, मां पार्वती दुर्गा रूप में आपको शक्ति दे और भगवान श्री गणेश रिद्धि सिद्धि के साथ आपके घर में सुख शांति लाए ऐसी कामना करते हुए शिविर का उद्घाटन कर रहा हूं ।

तत्पश्चात भगवान शंकर, मां पार्वती और श्री गणेश जी का  पूजन किया गया । पूजन व आरती पंडित सहदेव जोशी जी, पंडित प्रमोद जोशी , पंडित हरीश मैथानी, पंडित मनीत शर्मा ने सम्पन कराई ।


सर्व मंगला शिव शक्ति सेवा समिति के अध्यक्ष राजेंद्र संगल, महासचिव सुशील मित्तल, कोषाध्यक्ष रामअवतार संगल, संजय गोयल (बोबी), आदेश शर्मा , आकाश गोयल रेलपार, अमित संगल (राजू), सुंदरम कुच्छल, अरुण मित्तल, इंदरसैन जी, संजय जैन, प्रथम संगल, रितेश संगल, संजय गोयल, दीपक संगल, कार्तिक संगल, राधेश्याम मित्तल, डॉ. विजय, आकांशु गोयल, जितेंद्र मुखिया, राकेश कौशिक, रामनाथ सैनी , सुंदरम,  आदि मौजूद रहे । डॉ राजेंद्र संगल, अध्यक्ष, सर्वमंगला शिव सेवा समिति, शामली

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450



Saturday, July 16, 2022

गुरु पूर्णिमा पर्व पर प्रदेशाध्यक्ष अजय चौहान ने अपने गुरूदेव हरजी महाराज का लिया आशीर्वाद।


जालौर : गुरु पूर्णिमा पर्व के अवसर पर भारतीय मानवाधिकार न्याय सुरक्षा परिषद राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष अजय चौहान नाडोल गये। वहां पर बाल तपस्वी अणसी बाई के दर्शन किये,और अपनी मनोकामना पूर्ण



होने की कामना की। वहां पर अपने गुरूदेव महन्त हरजी महाराज का आशीर्वाद लिया। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष अजय चौहान ने सभी की मनोकामनाएं पूर्ण होने की प्रार्थना की।  जालौर : एनजीओ दर्पपण न्यूज डिजिटल चैनल नई दिल्ली से राष्ट्रीय प्रभारी डॉ.के.एल.परमार की स्पेशल कवरेज : 9636125006

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

Tuesday, July 12, 2022

बालक अश्विक द्विवेदी ने आचार्य कृष्ण विनायक फड़के शिक्षा केंद्र के बच्चों के संग अपना जन्मदिन मनाकर बांटी खुशियां


दिनांक 12 जुलाई 2022 आज सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी कानपुर नगर के तत्वाधान में आचार्य कृष्ण विनायक फड़के शिक्षा केंद्र  नयापुल टीपी नगर कानपुर नगर  में शिक्षा प्राप्त कर रहे पत्थर काटने वाले एवं झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों के बीच  बालक अश्विक द्विवेदी ने अपने पूरे परिवार सहित  अपना जन्म दिवस  केक काटकर बड़ी धूम-धाम से मनाया साथ ही बालक के माता पिता ने बताया कि ऐसे बच्चों के संग अपने बेटे का जन्मदिन मना कर उन्होंने बहुत ही सुखद अनुभव किया   साथ ही उनके द्वारा सभी बच्चों को टॉफी चॉकलेट बिस्कुट केक एवं भोजन उपलब्ध कराया गया सभी बच्चे। भोजन पाकर बहुत ही खुश हुए और  बालक को जन्म दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी

साथ ही  लोगों से अपील की कि   जो बच्चे गरीबी की वजह से या हमारे समाज में किसी अन्य कारणों की वजह से शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते हैं और अपने जीवन को बर्बाद कर लेते हैं  तो ऐसे बच्चों के जीवन को बचाने के लिए हमारे समाज के लोगों को सामने आना चाहिए। और ऐसे बच्चों की मदद करना चाहिए ताकि यह बच्चे भी पढ़ सके और आगे बढ़ सके जिससे हमारे समाज व देश का नाम भी  रोशन हो सके  साथ ही   इसके साथ ही संस्था अध्यक्ष कमल कांत तिवारी जी ने बताया कि  इस शिक्षा केंद्र का उद्देश्य पत्थर काटने वाले एवं झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों को निशुल्क शिक्षा एवं शिक्षण सामग्री नियमित रूप से प्रदान कर उन्हें औपचारिक शिक्षा से  जोड़ना एवं उनका बेहतर भविष्य बनाना है 

और साथ-साथ उन्हें बेहतर नागरिक बनाने  का प्रयास किया जा  रहा है सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी कानपुर नगर के सदस्य गौरव सचान के द्वारा  बालक को जन्म दिवस की शुभकामनाएं दी गई  साथ ही बताया गया कि  नया पुल के पास रहने वाले लगभग 60 से अधिक बच्चों  और कानपुर सेंट्रल में लगभग 40 से अधिक  बच्चों को  नियमित रूप से शिक्षा दी जा रही है और  सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी कानपुर नगर के द्वारा प्रयास किया जा रहा है

कि और अधिक से अधिक बच्चों को शिक्षा से जोड़ा जाए  जिससे बच्चों को एक नई राह और अपने जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिल सके साथ ही लोगों से अपील की कि ऐसे बच्चों की मदद करने में हमारा सहयोग करें

ताकि ऐसे ज्यादा से ज्यादा बच्चों को शिक्षित किया जा   सके  इस जन्मदिवस कार्यक्रम में  मुख्य रूप से  बालक अश्विक द्विवेद  श्री कृष्ण कुमार द्विवेदी श्रीमती रचना द्विवेदी , श्री कमलकांत तिवारी अध्यक्ष

सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी संस्थापक रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति एडवोकेट हाई कोर्ट इलाहाबाद व गौरव सचान अमिता तिवारी   मंजू लता दुबे  रीता सचान  श्वेता तिवारी    समाजसेवी श्री रामलखन सिंह  व अन्य संस्था के सदस्य 60 से अधिक बच्चे व उनके परिजन उपस्थित रहे।

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

Monday, July 11, 2022

आओ मिलकर ,आजाद भारत की सरकारों से आजादी के वीरों को मिलकर ,शहीद का दर्जा और भारत रत्न , सम्मान दिलाने के लिए आवाज बुलंद करें


भारत को गुलामी की जंजीरों से मुक्त  कराने के लिए भारतीय वीर क्रांतिकारियों  ने  अपने प्राणों का बलिदान कर दिया , वीर क्रांतिकारियों के सपनों का भारत , आजाद , आर्थिक रूप से संपन्न  , सामाजिक समरसता , बौद्धिक संपन्नता , भेद भाव रहित  सर्व सम्पदा संपन्न स्वच्छ राजनीतिक ,  भ्रष्टाचार , अपराध मुक्ति भारत देश  था आजादी के बाद से आजतक कुछ स्वार्थी सत्तालोलुप , विकृत मानसिकता से परिपूर्ण व्यक्तियों के कारण हमारा  भारत देश ,गरीबी , भुखमरी , बेरोजगारी , भ्रष्टाचार , आतंकवाद , अपराध महीलाहिंसा। आदि  से ग्रस्त  इन सबके विरूद्ध  इंकलाब की आवाज बुलंद करने क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन , द्वारा चलाई जा रही देश व्यापी मुहिम  के लिए  कमेटी का गठन   विभिन्न राज्यों व जिलों में  जुड़कर अपने भारत मां के वीर सपूतों को सम्मान दिलाने के लिए  राजनीत से हटकर  क्रांति की मशाल जलाएं  

🌹🌹🌹🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

इंकलाब जिंदाबाद

🌹🌹🌹🌹🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳


👉         

   

👉  सम्पूर्ण भारत में  राज्य

मंडल

 जिला  

नगर  

विधान सभा  

ब्लॉक आदि  स्तर की कमेटी गठित  


👉     इच्छुक व्यक्ति आवेदन के लिए , दिए गए फोन नंबर पर संपर्क करके  जानकारी प्राप्त कर सकता है  

मो 8354000025 

🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🌹🌹🌹🌹 

इंकलाब जिंदाबाद , 

क्रांतिकारी वीर अमर रहे

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एनजीओ नमो नमो क्रांति फाउंडेशन ने किया सम्मानित।


आज सुबह एनजीओ नमो नमो क्रांति फाउंडेशन ने एसएसपी आगरा प्रभाकर  चौधरी जी को  गुलदस्ता देकर सम्मानित किया नमो नमो क्रांति फाउंडेशन के अंदर गरीबों की मदद गरीब बच्चियों की शादी और बुजुर्ग लोग की मदद करना 


गरीब लोगों को राशन की मदद करना। एनजीओ नमो नमो क्रांति फाउंडेशन के पदाधिकारी अर्चना शर्मा कुसुम सिंह सुनीता लालचंद कमल चौहान सीमा चौहान राजेश चौहान दानिश इस कार्यक्रम में  मौजूद रहे।

एनजीओ दर्पण न्यूज़ आगरा, उत्तरप्रदेश से  पत्रकार अमीन अहमद व कैलाश कुशवाहा की रिपोर्ट

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

Tuesday, July 5, 2022

जनचेतना दिव्यांग सोसायटी द्वारा 97 वें कैम्प का आयोजन




शामली।  सोमवार को जिला सयुक्त चिकित्सालय नहर पटरी शामली में दिव्यांग प्रमाणपत्र कैम्प का आयोजन डॉ0 बोर्ड ने किया। जनचेतना दिव्यांग सोसायटी रजि0 एनजीओ द्वारा जिला अस्पताल 97 वे दिव्यांग सेवा सहयोग शिविर लगाकर दिव्यांगों की टीम कार्यकर्ताओ ने भरपूर सेवा सोपी। यह जिला अस्पताल में प्रथम कैम्प आज लगाया गया। प्रत्येक सोमवार को यहाँ दिव्यांग प्रमाणपत्र बनाये जायेगे। कार्यक्रम मुख्य अतिथि आदरणीय श्री अंशुल चौहान सहायक आयुक्त जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी शामली का  टीम कार्यकर्ता दिव्यांगों ने पटका पहनाकर भव्य स्वागत अभिनदन किया। डॉ0 सफल कुमार मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जी का सोसायटी को अमूल्य सहयोग रहा । आज दिव्यांग प्रमाणपत्र कैम्प में जनपद शामली से

ऊन,कैराना,झिंझाना,कांधला देहात से दिव्यांगजन महिला पुरुष बच्चो के दिव्यांग प्रमाणपत्र डॉ0 बोर्ड ने जांच उपरांत बनाये।संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष नन्द किशोर मित्तल , टीम कैम्प प्रभारी विजय कुमार सरोहा जिला उपाध्यक्ष,विकास कौशिक, जिलाध्यक्ष महिला विंग सरस्वती,  जिला सचिव,महिला विंग टीम जिला सचिव अनिता सिक्का,आशा

सोदायी महिला टीम ऊन.शाखा नगर अध्यक्ष, जिला सयोंजक कुलदीप मलिक, अंकित गर्ग सत्यभाष पत्रकार गढ़ीपुख्ता, अकबर, डॉ0 पायल कश्यप उपस्थित रही व दिव्यांगों के प्रमाणपत्र बनवाने में मन से उत्साह के साथ सेवा की। काफी भीड़ आज कैम्प में होने के कारण एनजीओ टीम ने सहयोग कर कर्तव्यपालन व्यवस्था हेतु किया।

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

Saturday, July 2, 2022

सामाजिक संगठन के सदस्य ने 5 महीने शिशु को किया रक्त दान ।कैराना खिदमत ए खल्क के सदस्य ने किया 5 महीने के बच्चे के लिए रक्तदान


कैराना। सामाजिक संगठन कैराना खिदमत ए खल्क को एक सदस्य के द्वारा रिक्वेस्ट आयी थी कि एक 5 महीने के बच्चे को शामली के एक निजी अस्पताल में A+ ब्लड चाहिए जिसमें संगठन के जिम्मेदार साथियों ने ग्रुप मे अपील की अपील को देखकर संगठन के एक सक्रिय साथी मौहल्ला अफगानान कैराना निवासी आमिर पठान ने संगठन के अध्यक्ष खलील फरीदी के साथ शामली अम्बा चेरीटेबल ब्लड बैंक पहुँचकर  5 महीने के बच्चे के लिए रक्तदान किया

बच्चे के परिवार वालों ने संगठन का शुक्रिया अदा किया

संगठन कैराना खिदमत ए खल्क के सदस्यों ने सभी से अपील की है कि आप सब भी रक्तदान करे और किसी का जीवन बचाने मे सहयोग करें

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450