Saturday, November 19, 2022

बरेली बांदीकुई पैसेंजर को पुणे टूंडला से चलाए जाने को लेकर डीटीएम को दिया ज्ञापन , बी एस बेदी ने


दिनांक 19 /11/22 को  बरेली बांदीकुई पैसेंजर को टूंडला जंक्शन की वजाय बाईपास एत्मादपुर से चलाए जाने के विरोध में क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति के  संगठन द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी के नेतृत्व में समस्त टीम ने टूंडला डीटीएम महोदय को ज्ञापन सौंपा और यह मांग की गई है कि बरेली बांदीकुई पैसेंजर को पुनः टूंडला जंक्शन से चलाया जाए श्री बेदी ने डीटीएम को बताया रेल प्रशासन द्वारा बरेली पैसेंजर को बाईपास चलाए जाने का जो निर्णय लिया है  इस निर्णय से टूंडला जंक्शन से हजारों श्रद्धालु एवं  एटा फिरोजाबाद , और इलाके की आस पास की तहसीलों से आने वाले यात्रियों की यात्रा में बाधा खड़ी कर दी है  

संगठन द्वारा रेल महाप्रबंधक  प्रयागराज को ज्ञापन भेजकर  पुनः टूंडला जंक्शन से चलाए जाने की मांग की है और डीटीएम  श्री जे संजय ने बांदीकुई पैसेंजर को पुनः टूंडला से चलाए जाने का आश्वासन दिया है उन्होंने बताया यात्रियों की असुविधा को देखते हुए और धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए रेल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा 

ज्ञापन देने वाले 


बीएस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष , मनजिंदर सिंह संरक्षक , डॉ छाया यादव प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा , संजय ठाकरे, ठाकुर भजन सिंह , वीरेंद्र कुमार रिटायर टी टी, मो  इमरान खान नगर महासचिव , मनीष यादव पीएनबी , ठाकुर अंकित सिंह , टिंकू , मनोज , संजय वार्ष्णेय, पप्पू पुलंबर आदि

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450



No comments:

Post a Comment