आज दिनांक 15 दिसमबर 2022 को सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में आशा बहू तथा आशा संगनियों की बैठक कार्यक्रम का आयोजन किया गया बैठक का शुभारंभ सर्वप्रथम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल के ( एम ओ आई सी) डॉ अविनाश यादव जी तथा (बी सी पी एम ) सुरुचि तिवारी जी ने सभी उपस्थित आशा बहू तथा आशा संगनियो का स्वागत करते हुए किया ।आयोजित कार्यक्रम में सुभाष चिल्ड्रेन सोसाइटी के तत्वाधान में चल रहे कार्यक्रम साझा प्रयास नेटवर्क की परियोजना अधिकारी मंजू लता दुबे द्वारा सुरक्षित गर्भ समापन की जानकारी दी गई।
उपस्थित आशा बहुओं को गर्भनिरोधक साधनों अंतरा, छाया, निरोध, माला एन ,आदि साधनों की विस्तृत जानकारी दी गई। उपस्थित आशा बहुओं एंव आशा संगनियों एमटीपी एक्ट 19 71 तथा 2021 में हुए संसोधनो की विस्तृत जानकारी दी ।कार्यक्रम के अंत में साझा प्रयास की परियोजना अधिकारी मंजू लता दुबे जी द्वारा बताया गया कि साझा प्रयास नेटवर्क विगत 4 वर्षों से सुरक्षित गर्भ समापन पर जानकारी दे रहा है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मातृ मृत्यु दर को कम करना है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के (एम ओ आई र्सा) डाॅ अविनाश यादवरमेश (बीसीपीएम ) सुरुचि जी तथा (BO C ) पिंकी तिवारी आशा संगनी श्रीमती जयश्री , मन्जूपाल , गीता कुशवाहा , , जानकी, उमा साहू तथा सांझा प्रयास नेटवर्क से मंजू लता दुबे सहित 35 से अधिक आशा बहुओं तथा आशा संगनियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment