शामली दिनांक 1-1-2023 दिन रविवार को दिव्यांगजनो को समर्पित संस्था जनचेतना दिव्यांग सोसायटी रजि0 एनजीओ शामली द्वारा 127 वे दिव्यांग सेवा शिविर का आयोजन सेंट आर सी कान्वेंट स्कूल निकट नई मंडी शामली में आयोजित किया गया। माता पिता की सेवा भगवान की सेवा के बराबर है, बड़े-बड़े संतो महात्माओं ने कहा, जो शास्त्रों में लिखा भी है, मां के चरणों में स्वर्ग है इनकी दी गई शिक्षाओं के परिणाम से ही हम अपने जीवन में कुछ अच्छा करते हैं , आज मैं अपने सास और ससुर जी को याद करते हुए कह सकती हूं कि माता-पिता के पालन पोषण के बाद जब शादी होकर मैं शामली आई तो मेरे सास स्वसुर ने जो शिक्षाएं हमें दी, वह आज भी हमारे जीवन में लगातार हमें प्रेरणा देती है,
आज उनकी पुण्यतिथि पर दिव्यांग व्यक्तियों को यह रजाई वितरण उनके जीवन काल की प्रेरणा का ही परिणाम है उक्त विचार भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष श्रीमती मीनू संगल ने स्व0 लख्मी चंद संगल जी की चतुर्थ पूण्य तिथि पर सेंट आर सी कान्वेंट स्कूल निकट नई मंडी शामली में दिव्यांग भाई बहनों को रजाईयां वितरण कार्यक्रम में दिव्यांगो को संबोधित करते हुए कही । इसी अवसर पर रेलपार निवासी एक बीमार व्यक्ति शामली को व्हील चेयर प्रदान भी की गई। आज जनचेतना दिव्यांग सोसायटी रजि0 शामली द्वारा 127 वे दिव्यांग सेवा शिविर का आयोजन सेंट आर. सी. कान्वेंट स्कूल निकट नई मंडी शामली में आयोजित किया गया , जिसमे मुख्य अतिथि आदरणीया मीनू संगल भाजपा नगर अध्यक्ष एवम् भारत संगल ने दिव्यांगों को रजाई वितरण किया एवम् दिव्यांग कार्यकर्ताओं को गोल्डन मैडल पहनाकर सम्मानित किया। सोसायटी संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष नन्द किशोर मित्तल ने मुख्य अतिथि का सम्मान किया और विचार रखते हुए कहा कि जनचेतना दिव्यांग सोसायटी रजि0 जनपद में सेवा कार्यो में जनपद में प्रथम स्थान पर है।
इस अवसर पर भारत संगल ने कहा दिव्यांग सेवा बड़ी सेवाओ में से एक सेवा है आज आप सब दिव्यांग भाई बहनों को कुछ सोपने का सौभाग्य हमे प्राप्त हुआ है। दिव्यांगजनो के साथ हम हर पल सेवा में है। किसी को कोई परेशानी कभी नही होने दें , ऐसी शक्ति भगवान हमें दे ।
नववर्ष 2023 के उपलक्ष में आज दिव्यांगों का गोल्डन मैडल पहनाकर विशेष सम्मान संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष नन्द किशोर मित्तल ने किया। माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित दिव्यांग भाई बहनों ने पूजा की। कार्यक्रम उपरांत प्रसाद लड्डू वितरण किये गए। दिव्यांग भाई बहनों ने ख़ुशी मनाई।
कार्यक्रम में विजय कुमार सरोहा, रेणु नामदेव, गौरव पाल, सोनू बनत, बालेश, सुरेंद्र, सोनू पाल,संगीता आदि उपस्थित रहे । नंदकिशोर मित्तल,अध्यक्ष, जनचेतना दिव्यांग सोसायटी रजिस्टर्ड शामली
@Ngo Darpan
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment