मेरे प्यारे भारत के सच्चे नागरिको समय या वक्त एक एसी बहती नदी की धारा है जो समय समय पर मोड लेती रहती है
इस लिए कहा जा रहा है कि
आज भारत पंथ निर्पेक्षात के मूल सिद्धांतों के पथ से भटकता नजर आ रहा है चंद जयचंदों के कारण, मानव क्रूरता का विष मानव समाज मे घुल् चुका है जिसके कारण लहू का रंग काला होता जा रहा है, और प्राकृति द्वारा बनाई कला स्मृति तार तार हो रही है, इस मानव मूल्य रूपी जीवन को एक सूत्र में पिरोये और राष्ट्र के बंधन से बंधकर, अराजकता एवं साम्राज्यबाद तकतों द्वारा, मानव अत्याचार, धर्मों के नाम पर तुष्टिकरण, भेदभाव ,, सामाजिक कर्तार्ताओ का शोषण, संविधान की आदि की रक्षा के लिए, हम इस निष्कर्ष पर निकले है, देश मे अनेक राजनीति पार्टियां अपने निजी हित स्वार्थ के लिए एक बैनर तले एकत्र होकर सत्ता पाने के लिए एकत्र हो जाते है
क्या देश मे आपसी सौहार्द , मानवता, राष्ट्र की निष्ठा व संविधान की रक्षा के लिए एक बैनर तले सामाजिक संगठन एकत्र क्यों नही हो सकते
यही कारण है सामाजिक संगठन सम्राजवाद तकतों के कदमों तले रौंदे जाते रहते है एक बात को स्पस्ट कर देते है
, हम किसी सरकार या प्रशासन के विरोधी नही, , गलत नीतियों के विरोधी हैं
और, मानवता के पक्षधर संविधान मे आत्मविश्वास रखने वाले सच्चे राष्ट्र के प्रति श्रद्धा रखने वाले देश के नागरिक है
राष्ट्र की एकता व मानवता की स्नेह संस्कृति को जिंदा रखने के लिए,
क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन ने एक सामाजिक समरसता के लिए देश के विभिन्न सामाजिक संगठनो को एक बैनर तले लाने के लिए , ,,राष्ट्रवादी सामाजिक संगठन संयुक्त मोर्चा का गठन किया है जिसमे एक दर्जन से अधिक संगठनों ने अपना सहमति पत्र देकर उपस्थिति दर्ज कराई है, यह संयुक्त मोर्चा, आमजन की आवाज बनकर, गरीब मजदूर, किसान, जवान,, मानव कल्याण, , अत्याचार, भृष्टाचार, महिला उत्पीड़न, आदि के साथ साथ
, राष्ट्र ,सर्वमानवता, संविधान, के लिए व जाति धर्म से हटकर मानव सिद्धांतों के जन्म सिद्ध अधिकारों के प्रति सजग रहेगा
एक स्वच्छ सामाज और मजबूत राष्ट्र कै निर्माण मे अपनी सक्रिय भूमिका निभायेगा और सदैव तत्पर्य रहेगा
मानव सामाज और अखंड राष्ट्र और पंथ निर्पेक्षता की और अग्रसित होने वाले सामाजिक कार्यकर्ता ,
बी एस बेदी, चौ इफ्राहिम हुसैन, डॉ अखिल सहाय, , सरदार मुकेश सैनी बैरिष्टर, , सेवनाथ संपादक, देवेंद्र कुमार रि इस्पेक्तर, जमीर आलम संपादक, आमोद कुमार, एड जगजीवलम, गुरु कृपाल सिंह, एड कुंदन सिंह, पी एल सोनी, एड दिनेश गौतम, बिनोद कुमार वर्मा, इरफान शेख, कल्याण गोंडवी फिलम, दीपक कपूर, रमेश सिंहवानी आदि
जो भी भाई इस विचार धारा मे रह कर मानव कल्याण के लिए सेवा करना चाहते हैं
उनका सामाजिक
संयुक्त मोर्चा मे शामिल होने के लिए स्वागत है
निवेदक , आप और हम,
संपर्क सूत्र
मो 8354000025,7415690954,
, 8901873173,
6306446095