इल्म इन्सान को इन्सानियात और तेहज़ीब सिखाता है अगर दुनिया रोशन है तो इल्म से रोशन है अगर कोई इल्म हासिल करके इल्म से बबस्तगी यानी उसे सही तऱीके से जान ले तो वो शख़्स आलमे दुनिया की इन्सानियत हासिल करने के बराबर हो जाता हैं अपने इल्म से इन्सानियत एखलाक़ मोहब्बत भाईचारा तेहज़ीब और हुस्ने एखलाक़ ये सब इल्म का हिस्सा हैं
जिससे इन्सान की इज़्ज़त अफ़ज़ाई हौसला अफ़ज़ाई भी हो जाती है हम सभी का फेज़ है अपने बच्चों को पढ़ायें और हो सके तो और बच्चों को भी इस नेयमत से नवाजें जैसे ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती हसन सँजरी गरीब नवाज़ की दरगाह के ख़ादिम अन्जुमन मोईनिया फख्रिया उस्मानिया की जानिब से एक स्कूल क़ायम है जिसमें सभी मज़हब के लोग इल्म शिक्षा हासिल कर रहे हैं
इसमें अन्जुमन मेंबर स्कूल अध्य्क्ष जनाब सैय्यद मुनव्वर चिश्तीसहब व सेकैट्री जनाब सैय्यद कलीमुद्दीन चिश्ती साहब ने बहुत अच्छा इन्तेज़ाम बच्चों की अच्छी पढ़ाई पर पूरा ध्यान दिया हुआ है यहाँ एक मेंजिंग कमैटी भी बनाई है जिसमें दरगाह के ख़ादिम जनाब सैय्यद मक़सूद खुशहाली चिश्ती साहब और खालिद खान समाज सेवी को भी स्कूल कमैटी का मेंबर बनाया है मैं तेह दिल से जनाब सैय्यद कलीमुद्दीन चिश्ती साहब और सैय्यद मुनव्वर चिश्ती साहब का और तमाम ख़ुद्दाम हज़रात का शुक्र गुज़ार हुँ हम दुआ करते हैं अल्लाह इस नेक काम मैं रेहमत और बरकतें नाज़िल फरमायें आमीन खालिद खान समाज सेवी दुखियों का सहारा वेल फ़ेयर सोसायटी अजमेर
@Samjho Bharat
8010884848
No comments:
Post a Comment