Thursday, August 24, 2023

इल्म की रौशनी चाँद सूरज की रौशनी से भी ज़्यादा होती है


इल्म इन्सान को इन्सानियात और तेहज़ीब सिखाता है अगर दुनिया रोशन है तो इल्म से रोशन है अगर कोई इल्म हासिल करके इल्म से बबस्तगी यानी उसे सही तऱीके से जान ले तो वो शख़्स आलमे दुनिया की इन्सानियत हासिल करने के बराबर हो जाता हैं अपने इल्म से इन्सानियत एखलाक़ मोहब्बत भाईचारा तेहज़ीब और हुस्ने एखलाक़ ये सब इल्म का हिस्सा हैं

जिससे इन्सान की इज़्ज़त अफ़ज़ाई हौसला अफ़ज़ाई भी हो जाती है हम सभी का फेज़ है अपने बच्चों को पढ़ायें और हो सके तो और बच्चों को भी इस नेयमत से नवाजें जैसे ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती हसन सँजरी गरीब नवाज़ की दरगाह के ख़ादिम अन्जुमन मोईनिया फख्रिया उस्मानिया की जानिब से एक स्कूल क़ायम है जिसमें सभी मज़हब के लोग इल्म शिक्षा हासिल कर रहे हैं

इसमें अन्जुमन मेंबर स्कूल अध्य्क्ष जनाब सैय्यद मुनव्वर चिश्तीसहब व सेकैट्री जनाब सैय्यद कलीमुद्दीन चिश्ती साहब ने बहुत अच्छा इन्तेज़ाम बच्चों की अच्छी पढ़ाई पर पूरा ध्यान दिया हुआ है यहाँ एक मेंजिंग कमैटी भी बनाई है जिसमें दरगाह के ख़ादिम जनाब सैय्यद मक़सूद  खुशहाली चिश्ती साहब और  खालिद खान समाज सेवी को भी स्कूल कमैटी का मेंबर बनाया है मैं तेह दिल से जनाब सैय्यद कलीमुद्दीन चिश्ती साहब और सैय्यद मुनव्वर चिश्ती साहब का और तमाम ख़ुद्दाम हज़रात का शुक्र गुज़ार हुँ हम दुआ करते हैं अल्लाह इस नेक काम मैं रेहमत और बरकतें नाज़िल फरमायें आमीन खालिद खान समाज सेवी दुखियों का सहारा वेल फ़ेयर सोसायटी अजमेर

@Samjho Bharat

8010884848

No comments:

Post a Comment