उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद , टूंडला स्टेशन रोड नाचघर मैदान में क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार
अपराध मुक्ति संगठन के बैनर तले बड़ी श्रद्धा और सतिकार के साथ सर्वंश दानी साहिब श्री गुरू गोबिंद सिंह महाराज जी के
चार साहिब जादो का मनाया शहादत दिवस ,
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि दीक्षा जैन मुख्य विकास अधिकारी फिरोजाबाद रहीं अध्यक्षता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमान
आशीष तिवारी ने की कार्यक्रम का संचालन ज्ञानी हरभजन सिंह ने किया , मुख्य अतिथि दीक्षा जैन एसएसपी आशीष तिवारी, और संगठन के राष्ट्रीय बी एस बेदी ने चार साहिब जादो के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि के पुष्प अर्पित कर नमन किया
, दीक्षा जैन ने कहा गुरु गोविंद सिंह जी के परिवार की कुर्बानी का देश हमेशा ऋणी रहेगा ऐसी कुरवानी किसी इतिहास में
नही मिलती एसएसपी आशीष तिवारी ने कहा आज साहिब
जादौ की शहादत का दिन है और भारतीय इतिहास का वो काला दिन है , जो हमारे सनातन धर्म की रक्षा करने
चार साहिब जादों ने अपनी अनमोल शहादत दे दी और जुल्म के आगे नहीं झुके हम सब का सौभाग्य है ऐसे महान बलिदानियों को नमन करने एकत्र हुए ,
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी एस बेदी ने कहा सन 1705 ईश्वी में सनातन धर्म और देश की रक्षा करने दशमेश पिता गुरु
गोविंद सिंह जी महाराज ने सारा सर्वांश कुर्बान कर दिया ,
ऐसी अनोखी मिसाल दुनिया के किसी इतिहास में नही मिलती , सरहंद मुगल बादशाह वजीर खान ने मासूम छोटे साहिब जादे बाबा जोरावर सिंह जी उम्र 7 वर्ष छोटे बाबा फतेह सिंह जी
उम्र 5 वर्ष जालिमों के आगे एक चट्टान बनकर खड़े रहे मगर अपने धर्म पर अडिग रहे , उनकी बहादुरी से जालिम बादशाह बौखला गया और जिंदा दीवार में चिनवाने का फरमान जारी
कर शहीद कर दिया मान हे इस देश को दशमेश पिता के
परिवार की कुर्बानी पर आज हम उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया मां योगी जी से अनुरोध कर यह मांग कर रहे हैं कि
लखनऊ चार बाग रेलवे स्टेशन का नाम चार साहिब जादों के नाम पर रखें
यह उनकी और से सच्ची श्रद्धांजलि होगी , पहले भी उनके नाम पर सरकार ने बाल दिवस घोषित किया हे
जो आज तक
किसी सरकार ने नहीं किया
, बी एस बेद राष्ट्रीय अध्यक्ष , वीर सुरेन्द्र पाल सिंह यादव , प्रेम सागर तिवारी प्रदेश संगठन मंत्री ,
जिला अध्यक्ष उदय प्रताप
सिंह , मनीष यादव प्रदेश महासचिव , साजिद अली मंडल
अध्यक्ष , सरदार हरभजन सिंह , सरदार मनप्रीत सिंह , राजकिशोर रावत प्रदेश सचिव , छाया यादव , कैलाशचंद
कुशवाह , अमीन अहमद , अयूब खान , राकेश सेंगर , इंदर
पाल सिंह , वीरेंद्र कुमार , पवन कक्कड़ समाजसेवी ,
सुरेश कन्ह्यानी रामगोपाल दीक्षित , पप्पू , ठा भजन सिंह
सरदार मनमिमदार सिंह संरक्षक , जसपाल सिंह मिठ्ठू
,,परमजीत सिंह जुल्का , मनमोहन सिंह जुल्का , प्रिंस , तेंजिंदर कौर बेदी , बबली , सुरेन्द्र कौर , गुरूलीन कौर बेदी ,
अजीत सिंह मेहर , पवनेश करन मण्डल मिडिया प्रभारी , महेश , मनीष , , आदि
#एनजीओदर्पण
#ngodarpan
8010884848