खुदा का शुक्र गुज़ार रहना और उसकी नेयमत का एहसान मानना ये है असल ज़िंदगी का मक़सद है सबका मालिक सबका खालिक पूरे जहान को पालने वाला ये सही हकीकत है कि वो सबको सब कुछ देता है वक्त से किसी को कम किसी को ज़्यादा पर देता ज़रूर है नसीब का लिखा कब टलता भी नहीं है
न वक्त से पहले न वक्त से ज़्यादा
मिलेगा वही जो नसीब में लिखा होगा
और एक अच्छी ईमानदार ज़िंदिगी जियें मालिक आपको सब कुछ अता कर देगा मालिक उससे खुश होता है जो उसके बंदों से खुश होता है आप किसी की तरक्की कामयाबी से खुश हो आपका मालिक आपसे खुश है
आप किसी के लिऐ दुआ करो आपको अपने लिऐ दुआ मांगने की ज़रूरत नहीं होगी आपकी दुआ कबूल आपकी ज़रूरत से पहले आपको सब कुछ मिल जायेगा इसी तरह आप किसी को इज़्ज़त दोगे आपको बेशुमार इज़्ज़त शोहरत मिलेगी इज़्ज़त मिलना भी मालिक की नेयमत और उसकी मेहरबानी है एक वक्त की ज़रूरत से हमारे बड़े भाई दरगाह के खादिम खिदमतगार अंजुमन मेंबर जनाब सैय्यद मुनव्वर चिश्ती साहब ने एक कार अपने साहिबजादे जो की मालिक की बंदिगी आशिके गरीब नवाज़ है जनाब सैय्यद अम्बर चिश्ती बाबा साहब के लिऐ खरीदी है उससे अम्बर बाबा बहुत खुश हैं इस खुशी मैं दरगाह ताजुद्दीन बाबा चिल्लाह शरीफ के साहिबजादा जनाब अल्हाज हाजी उमरद्दीन साहब ने जनाब सैय्यद मुनव्वर चिश्ती साहब और जनाब अम्बर बाबा साहब के साफ़ा बांधकर शोल उड़ाकर मुबारक बाद पेश की खालिद खान समाज सेवी ने हार पहनाकर मुबारक पेश की
खालिद खान समाज सेवी
दुखियों का सहारा वेल फेयर सोसायटी अजमेर
9649120272 9799371154
#ngodarpan
No comments:
Post a Comment